ETV Bharat / state

वाराणसी में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम - Varanasi News - VARANASI NEWS

वाराणसी जिले में प्रेमी युगल ने मौत को गले लगा लिया. घटना (Loving couple commits suicide) के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 8:49 AM IST

वाराणसी : जिले के चौबेपुर में प्रेमी युगल के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. प्रेमी युगल के इस घातक कदम के बाद इलाके में मातम पसर गया. दोनों ने गुरुवार को कादीपुर रेलवे स्टेशन के पीछे आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पहुंची जीआरपी व पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद कोहराम मच गया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.


पुलिस के मुताबिक, मृतक दोनों की शिनाख्त एक गांव के रहने वाले छट्ठू राम के पुत्र भोला (20 वर्ष) और दूसरी गांव की बरखा के रूप में हुई है. स्थानीय नागरिकों ने अनुसार, दोनों में दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की शादी भी तय हो चुकी थी, लेकिन लेन-देन की वजह से टूट गई. इस मामले में कई बार थाने में पंचायत भी हो चुकी थी. गुरुवार की सुबह प्रेमी युगल का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हाल में मिला.


रेलवे ट्रैक की तरफ गए लोगों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी. उनके सामानों से उनकी पहचान हो पाई है. सूचना पर मौके पर पुलिस और जीआरपी पहुंच गई. पुलिस मामले की वजह जानने के लिए जांच में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

नहीं मिली कोई तहरीर : शव के मिलने के बाद जीआरपी और पुलिस ने पंचायतनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. युवक-युवती के पिता मजदूरी का काम करते हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. चौबेपुर थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला है. किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें : शादीशुदा प्रेमिका और प्रेमी ने जहर खाकर दी जान, परिजनों ने दोनों शवों की कर दी अंत्येष्टि

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में प्रेमी-युगल ने एक साथ जान देने की कोशिश की, प्रेमिका की मौत

वाराणसी : जिले के चौबेपुर में प्रेमी युगल के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. प्रेमी युगल के इस घातक कदम के बाद इलाके में मातम पसर गया. दोनों ने गुरुवार को कादीपुर रेलवे स्टेशन के पीछे आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पहुंची जीआरपी व पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद कोहराम मच गया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.


पुलिस के मुताबिक, मृतक दोनों की शिनाख्त एक गांव के रहने वाले छट्ठू राम के पुत्र भोला (20 वर्ष) और दूसरी गांव की बरखा के रूप में हुई है. स्थानीय नागरिकों ने अनुसार, दोनों में दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की शादी भी तय हो चुकी थी, लेकिन लेन-देन की वजह से टूट गई. इस मामले में कई बार थाने में पंचायत भी हो चुकी थी. गुरुवार की सुबह प्रेमी युगल का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हाल में मिला.


रेलवे ट्रैक की तरफ गए लोगों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी. उनके सामानों से उनकी पहचान हो पाई है. सूचना पर मौके पर पुलिस और जीआरपी पहुंच गई. पुलिस मामले की वजह जानने के लिए जांच में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

नहीं मिली कोई तहरीर : शव के मिलने के बाद जीआरपी और पुलिस ने पंचायतनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. युवक-युवती के पिता मजदूरी का काम करते हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. चौबेपुर थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला है. किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें : शादीशुदा प्रेमिका और प्रेमी ने जहर खाकर दी जान, परिजनों ने दोनों शवों की कर दी अंत्येष्टि

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में प्रेमी-युगल ने एक साथ जान देने की कोशिश की, प्रेमिका की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.