आगरा : आगरा पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श केंद्र में अजब गजब मामले पहुंचते हैं. रविवार को पहुंचे एक मामले की वजह से फिल्म राजा हिंदुस्तानी की कहानी जीवंत हो गई. दरअसल एक एलएलबी पास युवती को बॉलीवुड की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' की तरह अपने ड्राइवर से प्यार हो गया. युवती ने घरवालों से बगावत करके ड्राइवर से प्रेम विवाह भी कर लिया. कुछ दिन बाद ही पति और पत्नी के बीच झगड़े होने लगे. इसी तरह दूसरे मामले में ससुरालीजनों ने नई नवेली दुल्हन को दिव्यांग बताकर घर से निकाल दिया. साथ ही पति भी अब उससे बात नहीं करता है. सुलह न होने पर मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई है. पुलिस लाइन में आयोजित परामर्श केंद्र में रविवार को 140 मामले पहुंचे. जिनमें 14 में समझौते हुए. साथ ही दो में एफआईआर के लिए संस्तुति की गई है.
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि एलएलबी पास युवती का कहना है कि मेरी सुंदरता के कारण पति बाहर काम करने नहीं देता और खुद भी कुछ नहीं करता है. मैंने एलएलबी की है, लेकिन पति पढ़ा-लिखा नहीं है. मैंने परिवार से बगावत करके ड्राइवर से प्रेम विवाह किया था. तब ये नहीं सोचा था कि शादी के बाद पति नाकारा हो जाएगा और कुछ नहीं करेगा. जब भी काम करने की कहती हूं तो मारपीट तक करता है. काउंसिलिंग के दौरान पति ने भी पत्नी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. समझौता नहीं होने पर दोनों को काउंसलिंग के लिए अगली तारीख दी गई है.
सरकारी नौकरी लगी तो छोड़ दिया पति : काउंसलर डॉ. अमित गौड़ के अनुसार एक मामला एत्मादपुर का आया. जिसमें पति ने बताया कि मैं सरकारी नौकरी करता हूं. मैंने प्रेम विवाह किया है. पत्नी तब हाईस्कूल पास थी. मैंने खुद ही पत्नी को आगे पढ़ाया. उसे सरकारी नौकरी की तैयारी कराई. अब पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई है. इसलिए उसने मुझे ही घर से बाहर निकाल दिया. हमारे दो बच्चे भी हैं. पत्नी का कहना है उसे अब पति के साथ नहीं रहना है. दोनों को काउंसिलिंग की अगली तारीख दी गई है.
शादी के दो दिन बाद घर से निकाला, अब एफआईआर : एक अन्य मामले में हाथों से मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही आर्मी से रिटायर्ड ससुर ने नई नवेली दुल्हन को दिव्यांग कहकर मायके भेज दिया. समाज की पंचायत में धोखा होने की बात कहकर रिश्ते तोड़ दिया. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अनुराग पालीवाल ने बताया कि लड़का कोई काम नहीं करता है. लड़के और लड़की दोनों के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं. विवाहिता पिता की इकलौती बेटी है. इसलिए उसकी शादी में खूब खर्च किया. लड़की दिव्यांग नहीं है, फिर भी ससुर ने दिव्यांग कह कर उसे मायके भेज दिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें : विधवा भाभी से संबंध बनाकर शादी से मुकरा देवर, दूसरी युवती से करने जा रहा शादी