ETV Bharat / state

क्यूआर कोड से लूट: दिनदहाड़े कट्टा सटाकर व्यवसायी को किया अगवा, पैसा न होने पर ऑनलाइन कराया ट्रांसफर - kidnapped with QR code

चंदौली में फर्नीचर व्यवसायी से दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटपाट की. व्यवसाई के पास नकद न होने पर बदमाशों ने क्यूआर के जरिए पैसे ट्रांसफर करवाए और फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 6:18 PM IST

चन्दौली: नौगढ़ के रास्ते सोनभद्र जा रहे फर्नीचर व्यवसायी को कट्टा सटाकर चार नकाबपोश बदमाशों ने अगवा कर लिया. इसके बाद व्यापारी के पास पैसे ना होने पर दो बदमाश बाजार गए और जन सेवा केंद्र का क्यूआर कोड साथी पर भेजा. जिस पर व्यापारी से 50 हजार रुपये डलवाए. फिर जन सेवा केंद्र से बदमाशों ने 50 हजार कैश निकाला और चले गए. बदमाशों के चंगुल में छूटने के बाद व्यपारी ने जिले के एसपी को फोन किया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र निवासी फर्नीचर व्यापारी सुनील मौर्य गद्दा, बेड, आलमारी का ऑर्डर लेकर सप्लाई करते हैं. सोनभद्र में धर्मशाला रोड पर सुनील की फर्नीचर और सोफे की दुकान है. मंगलवार को करीब दोपहर 3 बजे सुनील चकिया मार्केट से आर्डर लेने के बाद बाइक से अकेले नौगढ़ के रास्ते सोनभद्र जा रहे थे. लौवारी के पास पहुंचने पर झाड़ी से निकलकर बाहर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने बाइक रोक कर उसके सर पर कट्टा तानकर अगवा कर लिया और साथ ही उनके साथ मारपीट की. इसके बाद व्यापारी ने अपने पास पैसा ना होने की बात कही तो दो बदमाश उन्हें लेकर सुनसान जंगल में चले गए.

वहीं, दो बदमाश नौगढ़ बाजार में स्टेट बैंक के पास स्थित जन सेवा केंद्र में पहुंचे. उन्होंने जन सेवा केंद्र का क्यूआर कोड अपने साथी बदमाशों पर भेजा, जिस पर व्यापारी ने अपने मोबाइल से 50 हजार रुपए डाला. बदमाशों ने जन सेवा केंद्र से पैसे निकाले तो उधर दोनों बदमाशों ने व्यापारी को छोड़ दिया. जिसके बाद व्यापारी ने तुरंत एसपी को फोन किया और थाने में तहरीर दी.


'जो कुछ है दे दो...वरना गोली मार देंगे'


पड़ित सुनील ने पुलिस को बताया कि वह माल का ऑर्डर लेने के बाद वह चकिया से नौगढ़ के रास्ते वापस सोनभद्र जा रहा था. लौवारी के पास पहुंचने पर झाड़ी से निकलकर सड़क पर आए मुंह बांधे चार युवकों ने घेर लिया. विरोध करने पर युवकों ने उनकी गर्दन पर कट्टा तान दी और बोले जो कुछ है दे दो...वरना गोली मार देंगे. शोर करना चाहा तो उन्होंने मारते पीटते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना के बाद जन सेवा केंद्र और आस पास में लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. लेकिन वारदात वाली जगह पर ऐसा कोई कैमरा नहीं मिला, जिससे आरोपियों का सुराग लग सके. एसपी चन्दौली डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस को जांच की आदेश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः जालौन में ज्वैलर्स की दुकान से महिलाओं ने पार किए एक लाख के सोने के आभूषण

ये भी पढ़ेंः काशी में रंगभरी एकादशी LIVE; बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना कराने निकले, खेली गई चिता भस्म होली


चन्दौली: नौगढ़ के रास्ते सोनभद्र जा रहे फर्नीचर व्यवसायी को कट्टा सटाकर चार नकाबपोश बदमाशों ने अगवा कर लिया. इसके बाद व्यापारी के पास पैसे ना होने पर दो बदमाश बाजार गए और जन सेवा केंद्र का क्यूआर कोड साथी पर भेजा. जिस पर व्यापारी से 50 हजार रुपये डलवाए. फिर जन सेवा केंद्र से बदमाशों ने 50 हजार कैश निकाला और चले गए. बदमाशों के चंगुल में छूटने के बाद व्यपारी ने जिले के एसपी को फोन किया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र निवासी फर्नीचर व्यापारी सुनील मौर्य गद्दा, बेड, आलमारी का ऑर्डर लेकर सप्लाई करते हैं. सोनभद्र में धर्मशाला रोड पर सुनील की फर्नीचर और सोफे की दुकान है. मंगलवार को करीब दोपहर 3 बजे सुनील चकिया मार्केट से आर्डर लेने के बाद बाइक से अकेले नौगढ़ के रास्ते सोनभद्र जा रहे थे. लौवारी के पास पहुंचने पर झाड़ी से निकलकर बाहर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने बाइक रोक कर उसके सर पर कट्टा तानकर अगवा कर लिया और साथ ही उनके साथ मारपीट की. इसके बाद व्यापारी ने अपने पास पैसा ना होने की बात कही तो दो बदमाश उन्हें लेकर सुनसान जंगल में चले गए.

वहीं, दो बदमाश नौगढ़ बाजार में स्टेट बैंक के पास स्थित जन सेवा केंद्र में पहुंचे. उन्होंने जन सेवा केंद्र का क्यूआर कोड अपने साथी बदमाशों पर भेजा, जिस पर व्यापारी ने अपने मोबाइल से 50 हजार रुपए डाला. बदमाशों ने जन सेवा केंद्र से पैसे निकाले तो उधर दोनों बदमाशों ने व्यापारी को छोड़ दिया. जिसके बाद व्यापारी ने तुरंत एसपी को फोन किया और थाने में तहरीर दी.


'जो कुछ है दे दो...वरना गोली मार देंगे'


पड़ित सुनील ने पुलिस को बताया कि वह माल का ऑर्डर लेने के बाद वह चकिया से नौगढ़ के रास्ते वापस सोनभद्र जा रहा था. लौवारी के पास पहुंचने पर झाड़ी से निकलकर सड़क पर आए मुंह बांधे चार युवकों ने घेर लिया. विरोध करने पर युवकों ने उनकी गर्दन पर कट्टा तान दी और बोले जो कुछ है दे दो...वरना गोली मार देंगे. शोर करना चाहा तो उन्होंने मारते पीटते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना के बाद जन सेवा केंद्र और आस पास में लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. लेकिन वारदात वाली जगह पर ऐसा कोई कैमरा नहीं मिला, जिससे आरोपियों का सुराग लग सके. एसपी चन्दौली डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस को जांच की आदेश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः जालौन में ज्वैलर्स की दुकान से महिलाओं ने पार किए एक लाख के सोने के आभूषण

ये भी पढ़ेंः काशी में रंगभरी एकादशी LIVE; बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना कराने निकले, खेली गई चिता भस्म होली


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.