पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने जीविका समूह के कलेक्शन एजेंट को गोली मार लूट की घटना को अंजाम दिया. घायल युवक को उपचार हेतु मसौढ़ी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. एजेंट के अनुसार बैग में कलेक्शन के रखे करीब एक लाख रुपए लूट लिये. दिनदहाड़े लूटपाट की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
क्या है घटनाः मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना क्षेत्र की घटना है. बताया जाता है कि अक्षय कुमार नामक युवक जो जीविका समूह का कलेक्शन एजेंट है वह मसौढ़ी से कलेक्शन हेतु भगवानगंज जा रहा था. भगवानगंज थाना क्षेत्र के नदौना गांव के पास पहुंचा ही था कि पीछे से ब्लू रंग की बाइक से कुछ अपराधी आए और अक्षय को रोकने का इशारा किया. जैसे ही अक्षय ने अपनी मोटरसाइकिल रोकी, अपराधियों ने उसके ऊपर पिस्टल तान दिया और उससे पैसों भरा बैग छीन लिया. जब विरोध किया तो पैर में गोली मार दी.
पुलिस कर रही जांचः गोली लगने के बाद अक्षय घायल होकर रोड पर गिर गया. मौके का फायदा उठाकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर भगवानगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल युवक को उपचार हेतु मसौढ़ी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अक्षय की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.अक्षय के अनुसार आज करीब एक लाख रुपए का क्लेक्शन हुआ था जो उसके बैग में था.
"एक कलेक्शन एजेंट के साथ लूटपाट होने की सूचना मिली है. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान कलेक्शन एजेंट के ऊपर फायरिंग भी की है. जिसमें एक गोली एजेंट के पैर में लगी है. उसका इलाज मसौढ़ी के अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."-नव वैभव, एसडीपीओ, मसौढ़ी
इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी जेल में SDM के नेतृत्व में छापेमारी, एक मोबाइल बरामद, कैदियों में हडकंप - Raid In Masaurhi Jail