ETV Bharat / state

गया में अपराधियों का तांडव, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के CSP से कैश की लूट, तीन राउंड फायरिंग करते हुए फरार - Loot In Gaya - LOOT IN GAYA

Gaya CSP Loot : गया में अपराधियों ने सीएसपी केंद्र में लूट की घटना को अंजाम दिया है. गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया गया. तकरीबन 45 हजार रुपए की लूट हुई है. घटना की जानकारी के बाद शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है, कि अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की और भाग निकलने में सफल रहे.

गया में सीएसपी से लूट
गया में सीएसपी से लूट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 25, 2024, 6:00 PM IST

गया : बिहार के गया में एक बार फिर से अपराधियों का दुस्साहस देखने को मिला है. शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला के समीप दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी में लूट की गई है. सीएसपी संचालक द्वारा गुरुवार को केंद्र को खोला गया था. इस बीच 11:00 बजे के आसपास बाइक से आए तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.

अपराधियों में भिड़ा दी पिस्टल : जानकारी के अनुसार, अपराधी ग्राहक बन कर आए थे. अपराधियों ने सीएसपी संचालक शिवभूषण सिंह से पूछा कि हमें कैश निकालना है. इस पर संचालक ने कहा कि अभी कैश नहीं है, यह सुनते ही अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल सटा दिया. वहीं स्टाफ को भी हथियार के बल पर कब्जे में लिया. इसके बाद दराज का चाबी लेकर सारे कैश लूट लिए. भागने के क्रम में अपराधियों ने फायरिंग की, जिसमें सीएसपी का स्टाफ बाल-बाल बच गया. फायरिंग करते अपराधी मौके से भाग निकले.

सीएसपी के बाहर लोगों की जमा भीड़.
सीएसपी के बाहर लोगों की जमा भीड़. (ETV Bharat)

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस : वहीं, घटना की जानकारी होने के बाद शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. लूट की घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, उनके भागने की दिशा में पुलिस छानबीन कर रही है. बताया जाता है, कि तीनों अपराधी बाइक से आए थे. एक ने हेलमेट पहन रखा था, तो दो का चेहरा खुला हुआ था. पुलिस अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है.

सीसीटीवी में कैद अपराधी.
सीसीटीवी में कैद अपराधी. (ETV Bharat)

''दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र से लूट की घटना हुई है. 40 हजार से अधिक की राशि लूटे जाने की बात सामने आ रही है. अपराधियों ने फायरिंग भी की है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.''- शेरघाटी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों का तांडव, एसबीआई के सीएसपी से ढ़ाई लाख रुपये लूटे

Crime In Viashali : ये है बिहार.. कट्टा दिखाया.. बोला- माल निकाल नहीं तो ठोक देंगे, देखें VIDEO

मुजफ्फरपुर: औराई में हथियार के बल पर SBI के ग्राहक सेवा केंद्र से 4 लाख की लूट

गया : बिहार के गया में एक बार फिर से अपराधियों का दुस्साहस देखने को मिला है. शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला के समीप दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी में लूट की गई है. सीएसपी संचालक द्वारा गुरुवार को केंद्र को खोला गया था. इस बीच 11:00 बजे के आसपास बाइक से आए तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.

अपराधियों में भिड़ा दी पिस्टल : जानकारी के अनुसार, अपराधी ग्राहक बन कर आए थे. अपराधियों ने सीएसपी संचालक शिवभूषण सिंह से पूछा कि हमें कैश निकालना है. इस पर संचालक ने कहा कि अभी कैश नहीं है, यह सुनते ही अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल सटा दिया. वहीं स्टाफ को भी हथियार के बल पर कब्जे में लिया. इसके बाद दराज का चाबी लेकर सारे कैश लूट लिए. भागने के क्रम में अपराधियों ने फायरिंग की, जिसमें सीएसपी का स्टाफ बाल-बाल बच गया. फायरिंग करते अपराधी मौके से भाग निकले.

सीएसपी के बाहर लोगों की जमा भीड़.
सीएसपी के बाहर लोगों की जमा भीड़. (ETV Bharat)

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस : वहीं, घटना की जानकारी होने के बाद शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. लूट की घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, उनके भागने की दिशा में पुलिस छानबीन कर रही है. बताया जाता है, कि तीनों अपराधी बाइक से आए थे. एक ने हेलमेट पहन रखा था, तो दो का चेहरा खुला हुआ था. पुलिस अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है.

सीसीटीवी में कैद अपराधी.
सीसीटीवी में कैद अपराधी. (ETV Bharat)

''दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र से लूट की घटना हुई है. 40 हजार से अधिक की राशि लूटे जाने की बात सामने आ रही है. अपराधियों ने फायरिंग भी की है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.''- शेरघाटी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों का तांडव, एसबीआई के सीएसपी से ढ़ाई लाख रुपये लूटे

Crime In Viashali : ये है बिहार.. कट्टा दिखाया.. बोला- माल निकाल नहीं तो ठोक देंगे, देखें VIDEO

मुजफ्फरपुर: औराई में हथियार के बल पर SBI के ग्राहक सेवा केंद्र से 4 लाख की लूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.