ETV Bharat / state

बेगूसराय HDFC बैंक लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन अपराधी को हथियार और पैसों के साथ दबोचा - Loot In Begusarai

Loot In Begusarai: बेगूसराय के एचडीएफसी बैंक में हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से तीन देसी पिस्तौल, 6 जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल एवं एक लाख रुपये कैश बरामद किया है.

Loot In Begusarai
बेगूसराय HDFC बैंक लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 6:16 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 21 मार्च को HDFC बैंक में हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मामले में शामिल तीन अंतरराज्यीय अपराधी को हथियार और पैसों के साथ गिरफ्तार किया है.

21 मार्च को हुई थी लूट: दरअसल, 21 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक के पास HDFC बैंक में लगभग पांच की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लगभग 16 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके संबंध में नगर थाना मे कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और जांच शुरू की.

तीन टीमों का किया गया गठन: मामले का उद्भेदन करने के लिए डिप्टी एसपी साइबर के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी के दौरान लूट की घटना में संलिप्त तीनों अपराधी नीतिश कुमार उर्फ एलेक्जेंडर, रविरंजन सिंह उर्फ बादशाह और सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष को भगवानपुर थानान्तर्गत मणिलाल के आम के बगीचा से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.

1 लाख कैश भी बरामद: इस दौरान तलाशी लेने पर उनके पास से तीन देसी पिस्तौल, 6 जिन्दा कारतूस, एक डोगंल, एक लाख रुपये कैश जब्त किया गया. तीनों गिरफ्तार अपराधी अंतरराज्यीय बैंक लूटेरे थे. पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.

अपराधी पर 3 लाख का इनाम था घोषित: बता दें कि गिरफ्तार अपराधी बादशाह पर सरकार द्वारा तीन लाख का इनाम पूर्व से घोषित है. वह कई अंतरराज्यीय बैंक लूटकांडों में संलिप्त है। इसपर बिहार के अलावा अन्य दूसरे राज्यों में भी बैंक, सोना लूट मामलें में कई कांड दर्ज है। गिरफ्तार एलेक्जेंडर बेगूसराय का रहने वाला है. उसपर पच्छिम बंगाल, पटना समेत अन्य छह अन्य जगहों पर मामले दर्ज है.

सभी अपराधियों पर पहले से दर्ज हैं मामले: वहीं गिरफ्तार रविरंजन समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. उसपर समस्तीपुर और झारखंड समेत कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं गिरफ्तार तीसरा अपराधी सन्नी कुमार भी समस्तीपुर का ही रहने वाला है. जिसपर तीन आपराधिक मामला दर्ज है.

"गिरफ्तार तीनों अपराधी अंतरराजीय गिरोह के सदस्य है. ये अपराधी बैंक लूट में शामिल थे. वहीं, इस मामले मे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस के सहयोग से ये गिरफ्तारी की गई है." - मनीष, एसपी, बेगूसराय

इसे भी पढ़े- अररिया बैंक लूटकांड में गिरफ्तार दो अभियुक्तों को पुलिस लेकर पहुंची बैंक, नाट्य रूपांतरण कर ली जानकारी

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 21 मार्च को HDFC बैंक में हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मामले में शामिल तीन अंतरराज्यीय अपराधी को हथियार और पैसों के साथ गिरफ्तार किया है.

21 मार्च को हुई थी लूट: दरअसल, 21 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक के पास HDFC बैंक में लगभग पांच की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लगभग 16 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके संबंध में नगर थाना मे कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और जांच शुरू की.

तीन टीमों का किया गया गठन: मामले का उद्भेदन करने के लिए डिप्टी एसपी साइबर के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी के दौरान लूट की घटना में संलिप्त तीनों अपराधी नीतिश कुमार उर्फ एलेक्जेंडर, रविरंजन सिंह उर्फ बादशाह और सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष को भगवानपुर थानान्तर्गत मणिलाल के आम के बगीचा से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.

1 लाख कैश भी बरामद: इस दौरान तलाशी लेने पर उनके पास से तीन देसी पिस्तौल, 6 जिन्दा कारतूस, एक डोगंल, एक लाख रुपये कैश जब्त किया गया. तीनों गिरफ्तार अपराधी अंतरराज्यीय बैंक लूटेरे थे. पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.

अपराधी पर 3 लाख का इनाम था घोषित: बता दें कि गिरफ्तार अपराधी बादशाह पर सरकार द्वारा तीन लाख का इनाम पूर्व से घोषित है. वह कई अंतरराज्यीय बैंक लूटकांडों में संलिप्त है। इसपर बिहार के अलावा अन्य दूसरे राज्यों में भी बैंक, सोना लूट मामलें में कई कांड दर्ज है। गिरफ्तार एलेक्जेंडर बेगूसराय का रहने वाला है. उसपर पच्छिम बंगाल, पटना समेत अन्य छह अन्य जगहों पर मामले दर्ज है.

सभी अपराधियों पर पहले से दर्ज हैं मामले: वहीं गिरफ्तार रविरंजन समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. उसपर समस्तीपुर और झारखंड समेत कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं गिरफ्तार तीसरा अपराधी सन्नी कुमार भी समस्तीपुर का ही रहने वाला है. जिसपर तीन आपराधिक मामला दर्ज है.

"गिरफ्तार तीनों अपराधी अंतरराजीय गिरोह के सदस्य है. ये अपराधी बैंक लूट में शामिल थे. वहीं, इस मामले मे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस के सहयोग से ये गिरफ्तारी की गई है." - मनीष, एसपी, बेगूसराय

इसे भी पढ़े- अररिया बैंक लूटकांड में गिरफ्तार दो अभियुक्तों को पुलिस लेकर पहुंची बैंक, नाट्य रूपांतरण कर ली जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.