ETV Bharat / state

मोतिहारी में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटे 3 लाख 15 हजार, जांच में जुटी पुलिस - मोतिहारी में फाइनेंसकर्मी से लूट

आए दिन मोतिहारी में लूट की वारदात होती रहती है. एक बार फिर से अपराधियों का तांडव दो-दो थाना क्षेत्रों में देखने को मिला है. हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 3:24 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अपराधियों ने हथियार के बल पर 3 लाख 15 हजार रुपये लूट लिये. घटना हरसिद्धि और संग्रामपुर थाना क्षेत्र में हुई है. हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कर्मी से हथियारबंद चार अपराधियों ने करीब 2.25 लाख रुपया लूटे. वहीं संग्रामपुर थाना क्षेत्र में बैंक से रुपया निकालकर घर लौट रहे एक व्यक्ति से 90 हजार रुपया लूट लिये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच और अपराधियों की धड़ पकड़ में जुट गई है.

मोतिहारी में लूट : बताया जाता है कि स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर संदीप कुमार इलाके के महिला समूह से ऋण के किस्त की राशि वसूली कर अपने बाइक से हरसिद्धि शाखा में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक करके बनछीवली पुल से आगे पिस्टल की नोंक पर संदीप को घेर लिया. फिर उसके पास से ऋण वसूली के लगभग 2 लाख 25 पच्चीस हजार रूपया लूट कर फरार हो गए.

मामले को लेकर थाने में दिया गया आवेदन : घटना को लेकर स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस के मैनेजर मुकेश गिरि ने बताया कि मामले में थाना में आवेदन दिया गया है. हरसिद्धि थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि ''अपराधियो को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. हर पहलू को खंगाला जा रहा है.''

संग्रामपुर में 90 हजार की लूट : वहीं संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर पंचायत स्थित वार्ड दो के भितभरवा गांव निवासी ओमप्रकाश ठाकुर संग्रामपुर स्टेट बैंक से 90 हजार रुपया निकाल कर घर जा रहे थे. अपनी बाइक से घर जा रहे थे तभी अचानक बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनसे पैसा छीनने का प्रयास किया गया. जब ओमप्रकाश ने पैसा देने से इनकार किया. तो अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर उनसे बैंक से निकाले गए 90 हजार रुपया लूट लिया.

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अपराधियों ने हथियार के बल पर 3 लाख 15 हजार रुपये लूट लिये. घटना हरसिद्धि और संग्रामपुर थाना क्षेत्र में हुई है. हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कर्मी से हथियारबंद चार अपराधियों ने करीब 2.25 लाख रुपया लूटे. वहीं संग्रामपुर थाना क्षेत्र में बैंक से रुपया निकालकर घर लौट रहे एक व्यक्ति से 90 हजार रुपया लूट लिये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच और अपराधियों की धड़ पकड़ में जुट गई है.

मोतिहारी में लूट : बताया जाता है कि स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर संदीप कुमार इलाके के महिला समूह से ऋण के किस्त की राशि वसूली कर अपने बाइक से हरसिद्धि शाखा में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक करके बनछीवली पुल से आगे पिस्टल की नोंक पर संदीप को घेर लिया. फिर उसके पास से ऋण वसूली के लगभग 2 लाख 25 पच्चीस हजार रूपया लूट कर फरार हो गए.

मामले को लेकर थाने में दिया गया आवेदन : घटना को लेकर स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस के मैनेजर मुकेश गिरि ने बताया कि मामले में थाना में आवेदन दिया गया है. हरसिद्धि थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि ''अपराधियो को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. हर पहलू को खंगाला जा रहा है.''

संग्रामपुर में 90 हजार की लूट : वहीं संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर पंचायत स्थित वार्ड दो के भितभरवा गांव निवासी ओमप्रकाश ठाकुर संग्रामपुर स्टेट बैंक से 90 हजार रुपया निकाल कर घर जा रहे थे. अपनी बाइक से घर जा रहे थे तभी अचानक बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनसे पैसा छीनने का प्रयास किया गया. जब ओमप्रकाश ने पैसा देने से इनकार किया. तो अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर उनसे बैंक से निकाले गए 90 हजार रुपया लूट लिया.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों का तांडव, एसबीआई के सीएसपी से ढ़ाई लाख रुपये लूटे

Data Operator Shot In Motihari: डाटा ऑपरेटर को बदमाशों ने मारी गोली, लैपटॉप और मोबाइल लेकर फरार

Motihari Crime : अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या की, लोगों के चिल्लाने पर बैग छोड़कर भागे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.