ETV Bharat / state

साइबर क्राइम का दुबई कनेक्शन! धर-पकड़ के लिए लुकआउट नोटिस जारी - Lookout notice - LOOKOUT NOTICE

Lookout notice issued against cyber criminals. झारखंड सीआईडी के द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया है. क्योंकि लगातार मामले सामने आने के बाद उनकी जांच में ये पाया गया है कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में हो रही साइबर ठगी में दुबई के गिरोह का भी हाथ है.

Lookout notice issued against cyber criminals by Jharkhand CID
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 4, 2024, 7:59 PM IST

रांचीः झारखंड पुलिस साइबर क्राइम पर नकेल करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दुबई में रहकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सीआईडी के द्वारा लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया है. क्योंकि जांच में ये बातें सामने आई हैं कि राज्य के विभिन्न शहरों में हो रही साइबर ठगी के पीछे दुबई गिरोह का भी हाथ है.

जानकारी देते झारखंड सीआईडी डीजी (ETV Bharat)

देश में अलर्ट, लुकआउट नोटिस जारी

झारखंड में हाल के दिनों में जितने भी बड़ी साइबर ठगी को अंजाम दिया गया है, सबके कनेक्शन विदेश में पाए जा रहे हैं. साइबर अपराधियों के आका भले ही भारतीय हैं लेकिन वह विदेश में बैठकर अपने एजेंटों के माध्यम से ठगी को अंजाम दिलवा रहे हैं. ऐसे में अब विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी पहचान कर सीआईडी के द्वारा लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.

झारखंड सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि साइबर अपराधियों का दुबई कनेक्शन सामने आया है. हाल के दिनों में झारखंड में कई बड़ी ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इन मामलों की जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि साइबर अपराधियों के आका दुबई में रहकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे आधा दर्जन साइबर ठगों को सीआईडी के द्वारा चिन्हित किया गया है. हालांकि सभी साइबर अपराधी अलग-अलग समय पर भारत वापस लौटते हैं. इसलिए उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवा दिया गया है. यह अपराधी अब देश के किसी भी हिस्से में स्थित एयरपोर्ट पर अगर नजर आएंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी मिलते ही हो रही गिरफ्तारी

सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार झारखंड के लोगों से ठगी करने वाले साइबर ठग देश या विदेश के किसी भी कोने में छुपे हैं, उन्हें पकड़ा जाएगा और किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा. हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इसके लिए बाकायदा सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच को एअर सेवा भी मुहैया करवाया जा रहा है ताकि साइबर अपराधियों तक पहुंचने में देर ना हो जाए. झारखंड पुलिस अब यूपी, असम, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है.

हॉन्गकॉन्ग से लौट रहे अपराधी की भी हो चुकी है गिरफ्तारी

सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद इसका फायदा भी झारखंड सीआईडी को मिल रहा है. हॉन्गकॉन्ग में बैठकर झारखंड में ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को लेकर लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. वह अपराधी जैसा ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

टेलीग्राम ऐप के जरिये ठगी

सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच के अनुसार विदेश में बैठकर जितनी भी ठगी की जा रही है उनमें से अधिकांश को टेलीग्राम ऐप (Telegram) के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इसी सप्ताह हैदराबाद से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका लिंक दुबई से जुड़ा हुआ है. हैदराबाद से गिरफ्तार साइबर अपराधी ने अपने गैंग के साथ मिलकर एक करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी की थी. दुबई में छिपे हुए साइबर अपराधियों के लिए विशेष रूप से लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, जिसका उन्हें भविष्य में फायदा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- चीन और हांगकांग में बैठे साइबर अपराधी बना रहे इंडियन नेटवर्क, गिरफ्तार रहमान ने किए कई खुलासे - Chinese cyber criminals network

इसे भी पढ़ें- शेयर मार्केटिंग में निवेश के नाम पर 28.50 लाख की ठगी, जांच में जुटी साइबर पुलिस - Cyber ​​fraud in Ranchi

इसे भी पढ़ें- झारखंड के शख्स को फेसबुक पर रील्स देखना पड़ गया महंगा, खाते से उड़ा लिए 1.40 करोड़ रुपये, हैदराबाद में धराया साइबर अपराधी - Cyber crime in Ranchi

रांचीः झारखंड पुलिस साइबर क्राइम पर नकेल करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दुबई में रहकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सीआईडी के द्वारा लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया है. क्योंकि जांच में ये बातें सामने आई हैं कि राज्य के विभिन्न शहरों में हो रही साइबर ठगी के पीछे दुबई गिरोह का भी हाथ है.

जानकारी देते झारखंड सीआईडी डीजी (ETV Bharat)

देश में अलर्ट, लुकआउट नोटिस जारी

झारखंड में हाल के दिनों में जितने भी बड़ी साइबर ठगी को अंजाम दिया गया है, सबके कनेक्शन विदेश में पाए जा रहे हैं. साइबर अपराधियों के आका भले ही भारतीय हैं लेकिन वह विदेश में बैठकर अपने एजेंटों के माध्यम से ठगी को अंजाम दिलवा रहे हैं. ऐसे में अब विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी पहचान कर सीआईडी के द्वारा लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.

झारखंड सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि साइबर अपराधियों का दुबई कनेक्शन सामने आया है. हाल के दिनों में झारखंड में कई बड़ी ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इन मामलों की जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि साइबर अपराधियों के आका दुबई में रहकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे आधा दर्जन साइबर ठगों को सीआईडी के द्वारा चिन्हित किया गया है. हालांकि सभी साइबर अपराधी अलग-अलग समय पर भारत वापस लौटते हैं. इसलिए उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवा दिया गया है. यह अपराधी अब देश के किसी भी हिस्से में स्थित एयरपोर्ट पर अगर नजर आएंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी मिलते ही हो रही गिरफ्तारी

सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार झारखंड के लोगों से ठगी करने वाले साइबर ठग देश या विदेश के किसी भी कोने में छुपे हैं, उन्हें पकड़ा जाएगा और किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा. हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इसके लिए बाकायदा सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच को एअर सेवा भी मुहैया करवाया जा रहा है ताकि साइबर अपराधियों तक पहुंचने में देर ना हो जाए. झारखंड पुलिस अब यूपी, असम, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है.

हॉन्गकॉन्ग से लौट रहे अपराधी की भी हो चुकी है गिरफ्तारी

सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद इसका फायदा भी झारखंड सीआईडी को मिल रहा है. हॉन्गकॉन्ग में बैठकर झारखंड में ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को लेकर लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. वह अपराधी जैसा ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

टेलीग्राम ऐप के जरिये ठगी

सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच के अनुसार विदेश में बैठकर जितनी भी ठगी की जा रही है उनमें से अधिकांश को टेलीग्राम ऐप (Telegram) के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इसी सप्ताह हैदराबाद से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका लिंक दुबई से जुड़ा हुआ है. हैदराबाद से गिरफ्तार साइबर अपराधी ने अपने गैंग के साथ मिलकर एक करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी की थी. दुबई में छिपे हुए साइबर अपराधियों के लिए विशेष रूप से लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, जिसका उन्हें भविष्य में फायदा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- चीन और हांगकांग में बैठे साइबर अपराधी बना रहे इंडियन नेटवर्क, गिरफ्तार रहमान ने किए कई खुलासे - Chinese cyber criminals network

इसे भी पढ़ें- शेयर मार्केटिंग में निवेश के नाम पर 28.50 लाख की ठगी, जांच में जुटी साइबर पुलिस - Cyber ​​fraud in Ranchi

इसे भी पढ़ें- झारखंड के शख्स को फेसबुक पर रील्स देखना पड़ गया महंगा, खाते से उड़ा लिए 1.40 करोड़ रुपये, हैदराबाद में धराया साइबर अपराधी - Cyber crime in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.