ETV Bharat / state

केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बोले- पेपरलीक प्रकरण में कार्रवाई के नाम पर मौन रही गहलोत सरकार - LOKSABHA ELECTION 2024

केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. उस वक्त के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सब पता था, लेकिन वे मौन रहे.

Cabinet Minister Sumit Godara participated in the farmers' conference in shriganganagar
केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 5:50 PM IST

श्रीगंगानगर. राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सुमित गोदारा ने लोकसभा चुनाव में चार सौ सीटों की जीत का दावा किया और कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तरक्की कर रहा है. वहीं, पेपर लीक प्रकरण में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर जानबूझ पर मौन रहने का आरोप लगाया.

गोदारा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं. वह काबिले तारीफ है. एसीबी के पूर्व डीजी बीएल सोनी ने गहलोत सरकार पर समुचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे. यानि गहलोत सरकार को सब पता था, फिर भी वह मौन रही. क्योंकि कहीं न कहीं सीएमओ की संलिप्तता थी.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अब भारत का नाम दुनिया भर के मुल्कों में इज्जत से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि 2012 में देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 12 वें नंबर पर थी, जो आज पांचवें नंबर है. गोदारा ने कहा कि जीएसटी का कलेक्शन एक लाख अठहत्तर हजार करोड़ रुपए पहुंच गया है. देश की जीडीपी आठ प्रतिशत से ऊपर है जोकि एक स्थिर सरकार का परिचायक है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य देश की अर्थव्यवस्था को दस ट्रिलियन करने का है.

पढ़ें: चूरू में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- नीयत सही तो नतीजे होंगे सही, कल पुष्कर में भरेंगे हुंकार

आधारभूत संसाधनों का हुआ विकास: मंत्री गोदारा ने कहा कि आज देश में आधारभूत ढांचा तेजी से मजबूत हो रहा है. सड़कों के प्रोजेक्ट भारतमाला पर शानदार काम हुआ है. रेलवे में तेजी से विद्युतीकरण हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में असंभव काम भी आसानी से हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देश का विकास पीएम मोदी के नेतृत्व में ही संभव है.

महिलाओं का सम्मान बढ़ाया: केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं को राजनीति में आरक्षण देकर उनका सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा से एक महिला प्रियंका बेलान को टिकट दिया है. इस मौके पर श्रीगंगानगर से ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र स्वामी ने भाजपा का दामन थामा. मंत्री सुमित गोदारा और पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोढ़ी ने उन्हें भाजपा का पटका पहनाकर स्वागत किया.

श्रीगंगानगर. राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सुमित गोदारा ने लोकसभा चुनाव में चार सौ सीटों की जीत का दावा किया और कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तरक्की कर रहा है. वहीं, पेपर लीक प्रकरण में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर जानबूझ पर मौन रहने का आरोप लगाया.

गोदारा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं. वह काबिले तारीफ है. एसीबी के पूर्व डीजी बीएल सोनी ने गहलोत सरकार पर समुचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे. यानि गहलोत सरकार को सब पता था, फिर भी वह मौन रही. क्योंकि कहीं न कहीं सीएमओ की संलिप्तता थी.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अब भारत का नाम दुनिया भर के मुल्कों में इज्जत से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि 2012 में देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 12 वें नंबर पर थी, जो आज पांचवें नंबर है. गोदारा ने कहा कि जीएसटी का कलेक्शन एक लाख अठहत्तर हजार करोड़ रुपए पहुंच गया है. देश की जीडीपी आठ प्रतिशत से ऊपर है जोकि एक स्थिर सरकार का परिचायक है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य देश की अर्थव्यवस्था को दस ट्रिलियन करने का है.

पढ़ें: चूरू में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- नीयत सही तो नतीजे होंगे सही, कल पुष्कर में भरेंगे हुंकार

आधारभूत संसाधनों का हुआ विकास: मंत्री गोदारा ने कहा कि आज देश में आधारभूत ढांचा तेजी से मजबूत हो रहा है. सड़कों के प्रोजेक्ट भारतमाला पर शानदार काम हुआ है. रेलवे में तेजी से विद्युतीकरण हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में असंभव काम भी आसानी से हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देश का विकास पीएम मोदी के नेतृत्व में ही संभव है.

महिलाओं का सम्मान बढ़ाया: केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं को राजनीति में आरक्षण देकर उनका सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा से एक महिला प्रियंका बेलान को टिकट दिया है. इस मौके पर श्रीगंगानगर से ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र स्वामी ने भाजपा का दामन थामा. मंत्री सुमित गोदारा और पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोढ़ी ने उन्हें भाजपा का पटका पहनाकर स्वागत किया.

Last Updated : Apr 5, 2024, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.