ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सी पी जोशी बोले- रोजगार के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहा हूं - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

भीलवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सी पी जोशी इन दिनों चुनावी दौरे पर हैं. वे भीलवाड़ा सहित ​संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सभाओं से लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. भीलवाड़ा में आयोजित एक सभा में उन्होंने कहा कि इस बार सांसद बनने पर वे जिले में रोजगार में बढ़ोतरी के प्रयास करेंगे.

Congress candidate Dr CP Joshi meeting in bhilwara
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी के समर्थन में चुनावी सभा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 5:45 PM IST

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी के समर्थन में चुनावी सभा

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी के समर्थन में सोमवार को चुनावी सभा हुई. इसमें डॉ जोशी ने 2009 से वर्ष 2014 के अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि 'पहले मैंने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था और उसका निदान भी किया था, अब मैं रोजगार की समस्या के निराकरण के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहा हूं'.

सभा के बाद डॉ जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'मैं वर्ष 2009 में यहां से सांसद चुना गया. जनता ने मुझ पर भरोसा किया. कांग्रेस संगठन ने मुझपर विश्वास जताया और केन्द्र में मंत्री बनाया. इस पर मैंने जनसमस्याओं के निराकरण का काम किया. पानी की समस्या दूर की. पहले मैंने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था और निदान किया. अब मैं रोजगार की समस्या के निराकरण के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहा हूं. यहां खनिज संसाधनों का भंडार है, इसलिए यहां भीलवाड़ा में उद्योग धंधों का स्कोप खूब है'.

पढ़ें: जोधपुर की पर्ची पर बोले धीरेंद्र शास्त्री - यहां भी जय जय होगी

सभा में कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामलाल जाट का आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के खाते फ्रीज करने का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि बैंक खाते आयकर विभाग ने फ्रीज कर दिए, इसलिए अब जनता को जितना सहयोग हो सके, उतना चुनाव में करना है. सभा के बाद जोशी ने आसींद विधानसभा क्षेत्र के जयनगर गांव में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने वर्ष 2009 से वर्ष 2014 के अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की. कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सीपी जोशी के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. ऐसे समय में अब हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामलाल जाट के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा सहित जिले के वरिष्ठ कांग्रेस राजनेता व संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी के समर्थन में चुनावी सभा

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी के समर्थन में सोमवार को चुनावी सभा हुई. इसमें डॉ जोशी ने 2009 से वर्ष 2014 के अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि 'पहले मैंने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था और उसका निदान भी किया था, अब मैं रोजगार की समस्या के निराकरण के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहा हूं'.

सभा के बाद डॉ जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'मैं वर्ष 2009 में यहां से सांसद चुना गया. जनता ने मुझ पर भरोसा किया. कांग्रेस संगठन ने मुझपर विश्वास जताया और केन्द्र में मंत्री बनाया. इस पर मैंने जनसमस्याओं के निराकरण का काम किया. पानी की समस्या दूर की. पहले मैंने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था और निदान किया. अब मैं रोजगार की समस्या के निराकरण के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहा हूं. यहां खनिज संसाधनों का भंडार है, इसलिए यहां भीलवाड़ा में उद्योग धंधों का स्कोप खूब है'.

पढ़ें: जोधपुर की पर्ची पर बोले धीरेंद्र शास्त्री - यहां भी जय जय होगी

सभा में कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामलाल जाट का आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के खाते फ्रीज करने का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि बैंक खाते आयकर विभाग ने फ्रीज कर दिए, इसलिए अब जनता को जितना सहयोग हो सके, उतना चुनाव में करना है. सभा के बाद जोशी ने आसींद विधानसभा क्षेत्र के जयनगर गांव में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने वर्ष 2009 से वर्ष 2014 के अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की. कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सीपी जोशी के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. ऐसे समय में अब हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामलाल जाट के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा सहित जिले के वरिष्ठ कांग्रेस राजनेता व संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.