भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने के लिए बीजेपी ने अभियान तेज कर दिया है. दो दिन पहले बीजेपी ने प्रदेश के 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. मध्यप्रदेश में 51 फीसदी ओबीसी हैं. इसे देखते हुए बीजेपी ने 24 लोकसभा सीटों में 40 प्रतिशत चेहरे ओबीसी के उतारे हैं. प्रदेश की 5 सीटों पर अभी फैसला नहीं हो पाया है. जो सीटें होल्ड की गई हैं उनमें एक सीट उज्जैन है. उज्जैन सीएम डॉ. मोहन यादव का गृह जिला है. यहां प्रत्याशी का चयन नहीं हो पाया है.
उज्जैन व छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर पेच फंसा
उज्जैन से अभी अनिल फिरोजिया सांसद हैं. माना जा रहा है कि सीएम मोहन यादव की पसंद का ही प्रत्याशी उतारा जाएगा. वहीं कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा सीट पर कैंडिडेट घोषित नहीं किया जा सका है. कमलनाथ यहां से लगातार जीतते आए हैं. अभी कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तमाम कोशिशों के बाद भी यहां की सातों सीटें कांग्रेस ने जीती थीं. भाजपा इस सीट के लिए कमलनाथ की काट ढूंढ रही है. विधानसभा चुनाव नतीजों को देखते हुए धार लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी घोषित नहीं हो पाया है, यहां के नतीजे भाजपा को मिली सफलता के विपरीत गए. यहां की 7 सीटों में से 5 कांग्रेस ने जीती हैं. भाजपा यहां मजबूत प्रत्याशी की तलाश कर रही है.
ALSO READ: ग्वालियर सीट से भारत सिंह कुशवाह पर BJP का भरोसा, बोले-मोदी का विजन जानती है जनता 6 मार्च के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट, सिंधिया और शिवराज को टक्कर दे सकते हैं ये चेहरे |
धार व बालाघाट सीट ने बढ़ाई उलझन
धार लोकसभा सीट से किसी नए चेहरे को मौका मिल सकता है. इस सीट से छतर सिंह दरबार सांसद हैं. वहीं, इंदौर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है. 1989 ये यह सीट लगातार भाजपा जीतती रही, लेकिन यहां के दिग्गजों में नाम को लेकर एक राय नहीं बन पाई. यहां से सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. बालाघाट में भी पार्टी चेहरे नहीं ढूंढ पाई है. इस मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि जल्द ही इन सीटों पर नामों का एलान हो जायेगा.