बाड़मेर. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का प्रचार आज शाम 6 बजे थम जाएगा. ऐसे में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर आखिरी दिन प्रत्याशी प्रचार के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. मंगलवार देर शाम को निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर शहर में रोड किया था. इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में अभिनेत्री कंगना रानौत और द ग्रेट खली रोड शो करेंगे तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रोड शो करेंगे.
चुनावी प्रचार थमने की आखिरी मिनट तक पूरा दम : लोकसभा चुनाव 2024 में बाड़मेर-जैसलमेर सीट हॉट सीट बनी हुई है. त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी इस सीट पर प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं, यही वजह है कि चुनाव प्रचार के आखिरी दौर तक प्रत्याशी पूरा दम लगा रहे हैं. बुधवार शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा. ऐसे में अब प्रत्याशी रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने एक दिन पहले मंगलवार देर शाम को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रोड शो किया था. उन्होंने आदर्श स्टेडियम से रोड शो की शुरूआत की. विभिन्न स्थानों से होते हुए तनसिंह सर्किल पर रोड शो समाप्त हुआ.
इसे भी पढ़ें : जोधपुर रोड शो में बोलीं कंगना, 'जिसका सर तन से जुदा किया गया, उसके बारे में सोच कर वोट करें' - Kangana Ranaut in Jodhpur
अभिनेत्री कंगना, खली व डोटासरा का रोड शो : भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार सुबह जैसलमेर शहर में रोड शो करेंगी. वहीं दोपहर को बाड़मेर शहर में खली और कंगना दोनों रोड शो करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बाड़मेर आएंगे. वो यहां रोड शो करेंगे. बुधवार को एक ही दिन में भाजपा-कांग्रेस दोनों का जिला मुख्यालय पर रोड शो होगा.
अभिनेत्री कंगना रनौत का रोड शो विवेकानंद सर्किल से शुरू होगा. रेलवे स्टेशन, स्टेशन रोड होते हुए गांधी चौक पहुंच कर खत्म होगा. भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी उनके साथ रहेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी का रोड शो शहर के वीरेंद्र धाम से रवाना होगा. इसके बाद नेहरू नगर, अहिंसा सर्किल होते हुए गांधी चौक पहुंच समाप्त होगा.