बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ. तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के सात सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान प्रदेश में वोटरों का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला. सरगुजा लोकसभा सीट के तहत पड़ने वाले बलरामपुर रामानुजगंज जिले में वोटरों में खास उत्साह देखने को मिला. बलरामपुर के ओबरी पंचायत के सेमली मतदान केंद्र में 95 साल की बुजुर्ग महिला लीला सिंह ने अपनी पांचवीं पीढ़ी के अमन सिंह जो कि पहली बार मतदान कर रहे थे. दोनों ने साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. वहीं, ग्राम पंचायत सागरपुर मतदान केंद्र पर मतदाता परिमल डे घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे. इस दौरान हर कोई पोलिंग बूथ पर परिमल को देखता रह गया.
पांच पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान: बलरामपुर के ग्राम पंचायत ओबरी के सेमली मतदान केंद्र पर 95 साल की बुजुर्ग महिला लीला सिंह ने पांच पीढ़ियों के साथ मतदान किया. लीला सिंह अपने 18 साल के पोते अमन सिंह सहित परिवार के लोगों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची और अपनी पांच पीढ़ियों के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने अन्य वोटरों को वोट डालने की अपील भी की.
घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा युवक: रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सागरपुर मतदान केंद्र पर मतदाता परिमल डे घोड़े पर सवार होकर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने वोट डाला. इस दौरान लोगों से भी मतदान करने की अपील की. घोड़े पर सवार वोटर को देख मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.
बता दें कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में तीसरे चरण में बंपर वोटिंग हुई. इस दौरान वोटरों में भी खास उत्साह नजर आया. वहीं, सरगुजा लोकसभा सीट पर 74.59 प्रतिशत मतदान हुआ.