भीलवाड़ा. भीलवाड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के शुक्रवार को होने जा रहे चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर गुरुवार को रवाना किया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि भीलवाड़ा और शाहपुरा जिलों में 1936 मतदान केन्द्र हैं. मतदान दलों की रवानगी हुई है. जिला निर्वाचन विभाग का पूरा जोर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है. इसके लिए स्वीप गतिविधियां चलाई गई है. मतदान के दिन एक हजार बूथों पर वेब कास्टिंग के जरिए सीधा सीधा प्रसारण होगा, जिसे यहां से मॉनिटरिंग किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिस बूथ पर मतदान कम हो रहा है, वहां लोकल टीम एक्टिव करके मतदाताओं को प्रेरित करने की व्यवस्था की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मजबूत व सशक्त लोकतंत्र के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं और मतदान के लिए वोट अवश्य करें.
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूरी पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. जिले में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है. पोलिंग बूथ से लेकर मोबाइल पुलिस पार्टी, सुपरवाइजर अफसर और रिजर्व पुलिस सभी अलर्ट मोड पर हैं. पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस बल भी रवाना किया है. पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए समस्त तैयारी पूरी कर ली है.