बूंदी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता का बूंदी पहुंचने पर नागरिक अभिनंदन किया गया. बूंदी रेलवे स्टेशन तिराहे से देवपुरा रोड स्थित एक निजी मैरिज गार्डन तक वाहन रैली के रूप में सैकड़ो की तादात में युवाओं, विभिन्न धार्मिक व व्यापारिक संगठनों ने दत्ता का स्वागत किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए ओएसडी राजीव दत्ता ने कहा कि बूंदी क्षेत्र से मेरा पुराना नाता रहा है. जब मैं पुलिस सेवा में दाखिल हुआ था तो पहली पोस्टिंग मेरी बूंदी से ही रही है. यहां के लोग का स्नेह और प्यार हमेशा मिलता रहा है. पिछले 5 सालों से लोकसभा अध्यक्ष के OSD होने के नाते कोटा- बूंदी की जनता का विशेष प्रेम देखने को मिला है. मेरी कोशिश रहेगी की इन 5 सालों के भीतर कोटा- बूंदी के विकास में जो प्रयास हो सकेगा वह कर सकूं. जनता की मांग को सरकार तक पहुंचा सकूं.
पढ़ें: सीपी जोशी का राहुल-प्रियंका पर बड़ा प्रहार, कहा- स्थान के अनुसार बदलता है इनका स्वरूप
दत्ता ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि विकास की पहली सीढ़ी कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के ओएमयू से देखने को मिली है जो बूंदी जिले में बनेगा और आने वाले दिनों में एयर कनेक्टिविटी में कोटा- बूंदी जिला राजस्थान ने नहीं बल्कि देशभर में जुड़ेगा. हमारी कोशिश है कि रेल, सड़क क्षेत्र में भी दोनों जिलों की कनेक्टिविटी बढ़ें. बूंदी रेलवे स्टेशन में ट्रेनों ठहराव हो, आमजन सुझाव लिए जा रहे हैं सबसे ज्यादा प्रस्ताव कोटा- चित्तौड़ ट्रेन चलाने के आए हैं जो की बूंदी रेलवे स्टेशन से होते हुए निकलती है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत जल्द एक विशेष ट्रेन की सौगात भी इस क्षेत्र को दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोटा के तर्ज पर बूंदी में भी जल्द ही फैकल्टी से बात कर यहां पर एक कोचिंग खुलवाई जाएगी ताकि देश-विदेश के छात्र भी बूंदी में आकर अध्ययन कर सकें.