जयपुर. लोकसभा चुनाव का रण अब अंतिम दौर में है. सातवें और आखिरी चरण का मतदान कल यानी 1 जून को होने जा रहा है. इस बीच सभी को बेसब्री से 4 जून का इंतजार है. जब ईवीएम में दर्ज लोकसभा चुनाव का परिणाम सबके सामने आएगा. हालांकि, चुनाव परिणाम को लेकर राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं के अपने-अपने दावे हैं. भाजपा जहां एक बार फिर राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने का दम भर रही है. वहीं, कांग्रेस राजस्थान में डबल डिजिट में सीटें जीतने का दावा कर रही है.
इस बीच बड़ी खबर जयपुर में सीएम आवास से है. जहां लोकसभा स्पीकर और कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. हालांकि, इन तीनों नेताओं की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है. लेकिन चुनावी नतीजों से पहले इन नेताओं की मुलाकात को लेकर राजस्थान के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, ओम बिरला और पीयूष गोयल की इस बैठक में राजस्थान की 25 सीटों पर चुनाव के नतीजों को लेकर मंथन किया गया है.
सीएम ने बताई शिष्टाचार भेंट: ओम बिरला और पीयूष गोयल के साथ इस मुलाकात को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिष्टाचार भेंट बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, आज मुख्यमंत्री आवास पर लोकसभा अध्यक्ष व कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर प्रदेश के कल्याण और विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न विषयों पर उनके साथ सकारात्मक चर्चा की.'