जोधपुर: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि देश में लोकतंत्र का विश्वास कायम करने में न्यायालय की बहुत बड़ी भूमिका है. आज दुनिया में भारत के लोकतंत्र की विशिष्टता, सहजता और प्रमाणिकता कायम है. लोगों को सहज, सुलभ और सस्ता न्यायालय मिले, इसके लिए न्यायालय ने भी परिवर्तन किया है. जहां न्याय व्यवस्था उचित होती है, वह देश सफलता की ओर आगे बढ़ता है. हम कह सकते हैं कि भारत में न्याय तंत्र मजबूत है, इसलिए देश के संविधान और उसके मूल भावनाओं को हम मानते हुए देश आगे बढ़ रहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जोधपुर एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से होने वाले हाई कोर्ट प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
बिरला शनिवार को राजस्थान हाई कोर्ट के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए जोधपुर पहुंचे हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोधपुर का नाम न्यायिक व्यवस्था में बहुत आगे है. बहुत बड़ा योगदान भी है. इसलिए यहां का नाम गर्व से लिया जाता है. यहां के 28 न्यायाधीशों ने उच्चतम न्यायालय में अपनी सेवाएं दी है.
इससे पहले बिरला के जोधपुर पहुंचने पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, जोधपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा सहित अन्य ने स्वागत किया. इसके अतिरिक्त बिरला के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंचे. बिरला ने भी किसी को मायूस नहीं किया एक-एक कार्यकर्ता से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार किया.