- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जीत की औपचारिक घोषणा बाकी
- 776000 वोटों की निर्णायक बढ़त बनाई
- विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान 7,27,709 वोट से आगे.
- अभी 17 राउंड की गिनती शेष
- बीजेपी के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को 849510 प्राप्त हुए
- कांग्रेस के प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा को 218109 मत प्राप्त हुए
- भाजपा के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 631401से आगे
- भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा 2 लाख वोटो से आगे
- 25 राउंड के बाद शिवराज सिंह चौहान 5,40,870 वोट से आगे
- होशंगाबाद लोकसभा सीट में भाजपा 227831 वोटों से आगे
- कांग्रेस प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी को 411341 वोट
- विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान 2 लाख 50 हजार वोटों से आगे
- विदिशा सीट से शिवराज की बंपर लीड की ओर
- शिवराज सिंह चौहान 1 लाख 72 हजार वोटों से आगे.
- राजगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह पीछे
- राजगढ़ सीट से करीब भाजपा के रोडमल नागर 19891 मतों से आगे
- होशंगाबाद लोकसभा सीट
- भाजपा आगे 51718
- दर्शन सिंह चौधरी 92162
- संजय शर्मा 40444
- विदिशा में शिवराज सिंह ने 96 हजार वोटों की लीड बनाई
- भोपाल में बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा 9309 वोटो से आगे.
- विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान 16 हजार वोटों से आगे.
Lok Sabha madhya Pradesh Election Results Live Updates 2024: देश की जनता को लगभग दो महीने से जिस दिन का इंतजार था, अब खत्म होने वाला है. चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. आज यानि 4 जून मंगलवार को देश के साथ साथ मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के परिणाम सुबह 8 बजे से आने लगेंगे. मध्य भारत अंचल में कुल चार लोकसभा सीटें आती हैं. जो इस प्रकार हैं भोपाल, विदिशा, होशंगाबाद, राजगढ़ लोकसभा सीट. इन सभी सीटों पर भाजपा लगातार 2014 और 2019 में जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में राजगढ़ सीट भाजपा और कांग्रेस के लिए साख का सवाल बनी हुई है.
भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़
लोकसभा चुनाव 2024 में भोपाल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान संपन्न हुए थे. इस सीट पर भाजपा ने आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव को टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 4 जून मंगलवार को हो जाएगा. देखना होगा की जनता ने किसको अपना आशीर्वाद दिया है. अगर बात करें लोकसभा चुनाव 2014 की तो बीजेपी प्रत्याशी आलोक संजर ने जीत दर्ज की थी. वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा को प्रत्याशी बनाया था और कांग्रेस की सीट पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे थे. साध्वी प्रज्ञा सिंह 3 लाख 64 हजार 822 वोटों से दिग्विजय सिंह को हराकर विजयी हुईं थीं.
राजगढ़ सीट बनी साख का सवाल
लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट सबसे चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एक बार फिर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने निवर्तमान सांसद रोडमल नागर पर फिर से विश्वास जताया है. रोडमल नागर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी को 4 लाख 31 हजार 19 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में राजगढ़ सीट भाजपा और कांग्रेस के लिए साख का सवाल बनी हुई है. 7 मई को दोनों ही प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी. आज यानी 4 जून को देखना होगा की किसके सिर पर जीत का सहरा बंधता है.
विदिशा लोकसभा सीट पर दशकों से भाजपा का कब्जा
मध्य प्रदेश में 18 वर्षों तक मुख्यमंत्री के पद पर काबिज रहे शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से छठवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने 2024 में इस सीट से प्रताप भानु शर्मा को उतारा है. मध्य प्रदेश की चुनिंदा लोकसभा सीटों में विदिशा भी शामिल है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने विदिशा सीट से रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया था और कांग्रेस ने शैलेंद्र पटेल को टिकट दिया था. रमाकांत भार्गव ने 5 लाख 03 हजार 84 रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की थी. शिवराज सिंह की जीत को लेकर कोई संशय नहीं है. बस देखना है कि कितने वोटों से विजयश्री होते हैं.
यहां पढ़ें... मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 में इन 5 सीटों पर होगा उलटफेर, मुरैना से छिंदवाड़ा तक ये हैं खतरे में दमोह सीट पर कम वोटिंग से कांग्रेस उत्साहित, BJP को PM मोदी के फेस पर भरोसा |
होशंगाबाद लोकसभा सीट पर उलटफेर की उम्मीद
लोकसभा चुनाव 2019 में होशंगाबाद सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने उदय सिंह प्रताप को बीजेपी ने विधानसभा का चुनाव लड़वाया था. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उदय सिंह ने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके चलते होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र की जनता में नाराजगी देख जा रही थी. लोकसभा 2024 में इस सीट पर उलट फेर होने का अंदेशा जताया जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने होशंगाबाद सीट से दर्शन चौधरी पर भरोसा जताया है, तो वहीं कांग्रेस ने संजय शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. 4 जून को देखना होगा कि दोनों प्रत्याशियों में से किसकी किस्मत का खुलेगी. 2019 में इस सीट पर बीजेपी ने 5 लाख 53 हजार 682 रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी.