जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसको लेकर 20 फरवरी यानी मंगलवार को बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में संभाग बैठक कर चुनावी शंखनाद करने वाले हैं. लोकसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा की ओर से बनाए गए क्लस्टर प्लान के तहत लोकसभा चुनाव तक एक दर्ज से ज्यादा राष्ट्रीय नेता एक दिन में तीन संभाग में अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए चुनावी जमीन को मजबूत करेंगे. अमित शाह के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 25 फरवरी को अलवर सहित तीन संभगों में कार्यक्रम बन रहा है.
अमित शाह का कार्यक्रम : बीजेपी प्रदेश महामंत्री मोती लाल मीणा ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिहाज से बनाए गए क्लस्टर अभियान के तरह एक दिन प्रवास के दौरान अमित शाह का 9 लोकसभा सीटों को लेकर कार्यक्रम रहेंगे. अमित शाह शाम तक राजस्थान में रहेंगे और अलग-अलग संभागों में बैठकें करेंगे. शाह सबसे पहले बीकानेर आएंगे और वे यहां बीकानेर, श्रीगंगानर और चूरू लोकसभा की प्रबंधन समिति, चुनाव समन्य समिति और लोकसभा कोर कमेटी की बैठकें लेंगे. इसमें मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित 250 प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. उसके बाद दोपहर में शाह उदयपुर पहुंचेंगे. वहां पर वे उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर और चित्तौड़गढ लोकसभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम 4 बजे जयपुर प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
पढ़ें : लोकसभा चुनाव का सियासी शंखनाद! अमित शाह संभालेंगे मेवाड़ में मोर्चा, 20 फरवरी को सभा
25 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य का दौरा : इसी तरह से दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संभाग स्तर की बैठक लेंगे. केशव प्रसाद मौर्य का भी इसी तरह से तीन संभागों में एक ही दिन में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. हालांकि, अभी तक मौर्य का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो 25 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य अलवर संभाग सहित तीन संभागों के क्लस्टरों की बैठक लेंगे. इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सहित तमाम राष्ट्रीय नेता जो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, उन नेताओं के लिए क्लस्टर प्लान के तहत कार्यक्रम तय हो रहे हैं.
क्या है राजस्थान भाजपा का क्लस्टर प्लान : लोकसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी की ओर से क्लस्टर प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत एक क्लस्टर में तीन लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है. इन तीन लोकसभा सीटों में कम से कम 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं. राष्ट्रीय नेताओं के दौरे क्लस्टर के लिहाज से ही होंगे. लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में पार्टी नेता एक दिन के दौर में तीन क्लस्टरों में कार्यक्रम करेंगे.
इन क्लस्टरों में अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए राष्ट्रीय नेता बैठकें करेंगे, जिसमें लोकसभा कोर कमेटी, चुनाव संबंध में समिति, चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के साथ में कार्यकर्ता सम्मेलन, जनसभा, प्रबुद्ध जन सम्मेलन सहित अलग-अलग कार्यक्रम डिजाइन किए गए हैं. खास बात है कि जिस क्लस्टर में जो कार्यक्रम हो जाएगा उसे कलस्टर में दूसरे नेता का अन्य तरह का कार्यक्रम तय होगा. यानी हर बार, हर नेता, हर क्लस्टर में अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों के जरिए अपनी लोकसभा की जमीन को मजबूत करेंगे.
लोकसभा चुनाव का शंखनाद : गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर के बलीचा की कृषि मंडी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. अमित शाह के दौरे से पहले ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. मेवाड़-वागड़ से वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने भाजपा का दामन थाम लिया. अमित शाह मेवाड़ से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शंखनाद करेंगे. उदयपुर संभाग की चार में से तीन लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज करेंगे. अमित शाह उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लोकसभा क्लस्टर की बैठक लेंगे. तीनों लोकसभा क्षेत्र के संयुक्त कार्यकर्ताओं का सम्मेलन को भी अमित शाह संबोधित करेंगे. सम्मेलन 12 बजे शुरू होगा. इसके लिए भाजपा ने तैयारी जोर-जोर से जारी है.