ETV Bharat / state

नवादा से राजद के श्रवण कुमार ने किया नामांकन, निर्दलीय विधानसभा और MLC चुनाव में मिल चुकी है हार - RJD candidate Shravan Kumar - RJD CANDIDATE SHRAVAN KUMAR

Shravan Kumar Nominated : नवादा लोकसभा से राजद ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. राजद प्रत्याशीश्रवण कुमार ने नामांकन दाखिल किया. नवादा में लोकसभा चुनाव नामांकन के छठे दिन खाता खुल गया है. नवादा से अबतक भोजपुरी गायक गुंजन कुमार समेत कुल बारह संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन कर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 9:42 PM IST

नवादा: लोकसभा चुनाव के लिए नवाद से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की तरफ से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के साथ नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में प्रथम चरण के तहत हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए नवादा लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी श्रवण कुमार ने नामांकन दाखिल किया है. श्रवण कुमार निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे. आरजेडी के टिकट से एमएलसी का भी चुनाव लड़ चुके हैं. एमएलसी चुनाव में हार मिली थी.

श्रवण कुमार आरजेडी के रहे हैं कद्दावर नेता: श्रवण कुमार देवा महतो के पुत्र हैं. उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. 2001 उन्होंने राजनीति की शुरुआत की. 2001 में ही वो मुखिया बने. कुशवाहा समाज से आते हैं. श्रवण को आरजेडी से टिकट क्यों मिला? इसकी भी चर्चा हो रही है. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के हाथों को उन्होंने मजबूत किया है. पार्टी में रह कर बेहतर काम करने के लिए उन्हें टिकट के रूप में आरजेडी से उपहार मिला है.

पहले चरण में मतदान: नवादा लोकसभा का चुनाव पहले ही चरण में 19 अप्रैल को होगा. 22 लाख 67 हजार 604 मतदाता 2043 केंद्रों पर अपना वोट डाल सकेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 1180395 और महिला मतदाता 1087058 हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या कुल 151 है. इस बार 45 फीसदी से अधिक युवा मतदाता वोट डालेंगे. 20 से 29 साल के युवाओं की भूमिका चुनाव में महत्वपूर्ण रहेगी. इन आयु के कुल मतदाता 345192 हैं, जो चुनाव में वोट डालेंगे. इसके बाद 30 से 39 वर्ष के युवाओं की संख्या 25.35 प्रतिशत हैं.

परिसीमन से पहले नवादा एससी आरक्षित सीट थी: बता दें कि परिसीमन से पहले नवादा एससी आरक्षित सीट हुआ करती थी, लेकिन 2009 के चुनाव से पहले इसे सामान्य सीट में बदल दिया गया. 2009 और 2014 में यहां बीजेपी ने कब्जा जमाया. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने गठबंधन की सहयोगी लोजपा को यह सीट दी. अभी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के चंदन सिंह नवादा से सांसद हैं.

नवादा: लोकसभा चुनाव के लिए नवाद से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की तरफ से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के साथ नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में प्रथम चरण के तहत हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए नवादा लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी श्रवण कुमार ने नामांकन दाखिल किया है. श्रवण कुमार निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे. आरजेडी के टिकट से एमएलसी का भी चुनाव लड़ चुके हैं. एमएलसी चुनाव में हार मिली थी.

श्रवण कुमार आरजेडी के रहे हैं कद्दावर नेता: श्रवण कुमार देवा महतो के पुत्र हैं. उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. 2001 उन्होंने राजनीति की शुरुआत की. 2001 में ही वो मुखिया बने. कुशवाहा समाज से आते हैं. श्रवण को आरजेडी से टिकट क्यों मिला? इसकी भी चर्चा हो रही है. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के हाथों को उन्होंने मजबूत किया है. पार्टी में रह कर बेहतर काम करने के लिए उन्हें टिकट के रूप में आरजेडी से उपहार मिला है.

पहले चरण में मतदान: नवादा लोकसभा का चुनाव पहले ही चरण में 19 अप्रैल को होगा. 22 लाख 67 हजार 604 मतदाता 2043 केंद्रों पर अपना वोट डाल सकेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 1180395 और महिला मतदाता 1087058 हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या कुल 151 है. इस बार 45 फीसदी से अधिक युवा मतदाता वोट डालेंगे. 20 से 29 साल के युवाओं की भूमिका चुनाव में महत्वपूर्ण रहेगी. इन आयु के कुल मतदाता 345192 हैं, जो चुनाव में वोट डालेंगे. इसके बाद 30 से 39 वर्ष के युवाओं की संख्या 25.35 प्रतिशत हैं.

परिसीमन से पहले नवादा एससी आरक्षित सीट थी: बता दें कि परिसीमन से पहले नवादा एससी आरक्षित सीट हुआ करती थी, लेकिन 2009 के चुनाव से पहले इसे सामान्य सीट में बदल दिया गया. 2009 और 2014 में यहां बीजेपी ने कब्जा जमाया. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने गठबंधन की सहयोगी लोजपा को यह सीट दी. अभी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के चंदन सिंह नवादा से सांसद हैं.

ये भी पढ़ें

औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह ने किया नामांकन, बोले- 'हर जगह राममय है' - BJP candidate Sushil Singh

'वोट खरीद रहे हैं ललन सिंह', बाहुबली अशोक महतो बोले- 'नीतीश कुमार के राइट हैंड को मुंगेर में देख लेंगे' - Ashok Mahto

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.