ETV Bharat / state

दौसा में आज कांग्रेस का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम, रंधावा, डोटासरा और जूली करेंगे रायशुमारी - PCC Team on Samvad

PCC Team on Samvad, लोकसभा चुनाव से पहले टिकट वितरण और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मिशन 25 पर ब्रेक लगाने के मकसद से सक्रिय कांग्रेस, अब पूर्वी राजस्थान में दाखिल होगी. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, पार्टी के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली दौसा में कार्यकर्ता संवाद के जरिए टिकटों पर रायशुमारी के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की तैयारी भी देखेंगे.

PCC Team on Samvaad
एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 9:20 AM IST

जयपुर/दौसा. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरुवार को दौसा में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहेंगे. यह सभी नेता लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे. माना जा रहा है टिकट को लेकर भी इस दौरान रायशुमारी की जा सकती है. कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के लिए जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. जिला मुख्यालय की गुप्तेश्वर रोड पर राम मंदिर परिसर में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

भरतपुर और धौलपुर भी जाएंगे कांग्रेस नेता : दौसा में गुरुवार को कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेताओं के साथ संवाद के बाद प्रदेश में पार्टी के सभी बड़े नेता भरतपुर और धौलपुर भी जाएंगे. इन दोनों जिलों में भी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश देने के साथ-साथ आगामी रणनीति पर मंथन किया जाएगा. 23 फरवरी को पार्टी के यह सभी नेता भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के महात्मा गांधी वैटनरी कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर फीडबैक हासिल करेंगे.

पढे़ं : राहुल की यात्रा के बहाने पूर्वी राजस्थान के तीन जिलों में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे पार्टी नेता, यह है पूरा प्लान

25 फरवरी को धौलपुर में न्याय यात्रा : 25 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान में दाखिल होगी. कार्यकर्ता संवाद के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेता 23 तारीख की शाम धौलपुर पहुंच कर न्याय यात्रा की तैयारी का जायजा लेंगे. इस दौरान युवा, किसान, नारी, श्रमिक और भागीदारी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी. इसके बाद न्याय यात्रा के संभावित रूट का जायजा लेकर बाकी की तैयारियां भी देखी जाएगी.

जयपुर/दौसा. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरुवार को दौसा में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहेंगे. यह सभी नेता लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे. माना जा रहा है टिकट को लेकर भी इस दौरान रायशुमारी की जा सकती है. कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के लिए जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. जिला मुख्यालय की गुप्तेश्वर रोड पर राम मंदिर परिसर में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

भरतपुर और धौलपुर भी जाएंगे कांग्रेस नेता : दौसा में गुरुवार को कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेताओं के साथ संवाद के बाद प्रदेश में पार्टी के सभी बड़े नेता भरतपुर और धौलपुर भी जाएंगे. इन दोनों जिलों में भी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश देने के साथ-साथ आगामी रणनीति पर मंथन किया जाएगा. 23 फरवरी को पार्टी के यह सभी नेता भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के महात्मा गांधी वैटनरी कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर फीडबैक हासिल करेंगे.

पढे़ं : राहुल की यात्रा के बहाने पूर्वी राजस्थान के तीन जिलों में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे पार्टी नेता, यह है पूरा प्लान

25 फरवरी को धौलपुर में न्याय यात्रा : 25 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान में दाखिल होगी. कार्यकर्ता संवाद के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेता 23 तारीख की शाम धौलपुर पहुंच कर न्याय यात्रा की तैयारी का जायजा लेंगे. इस दौरान युवा, किसान, नारी, श्रमिक और भागीदारी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी. इसके बाद न्याय यात्रा के संभावित रूट का जायजा लेकर बाकी की तैयारियां भी देखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.