अलवर. लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. भूपेंद्र यादव ने राजपूत समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है, जिनका लोहा पूरा विश्व मानता है.
पीएम मोदी देश की शक्ति : उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के एक फोन से यूक्रेन और रूस का युद्ध भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए समय-समय पर रोक दिया गया. भारतीय नागरिकों के साथ अन्य देशों के नागरिक भी भारतीय झंडा लेकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे. पीएम मोदी देश की शक्ति हैं. आज देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है. पीएम मोदी की नीति और देश के विकास का लोहा हर कोई मानता है.
पढ़ें. जयपुर से जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, सोनिया गांधी और खड़गे 6 अपैल को करेंगे जनसभा
डबल इंजन की सरकार की जरूरत : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विकास की लहर को रुकने नहीं देना है. राजस्थान को विकास के लिए केवल और केवल डबल इंजन की सरकार की जरूरत है. उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि केंद्र की सरकार बनने के बाद अलवर जिले में जो योजनाएं अधूरी हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. अलवर के विकास के लिए केन्द्रीय नेतृत्व से बात करनी हो या राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात करनी हो वो करेंगे. उन्होंने कहा कि अलवर वीर सपूतों और संतों की धरती है. इस धरती ने कई बड़े संत और कई वीर देश को दिए हैं. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शेरपुर अलावलपुर रसगढ़, सुनेहड़ा बहरीपुर, नेगांवा मुबारिकपुर पाटा, रघुनाथगढ़, खोहडा गढ़ी, बांधोली, खालसा नगर, चंडीगढ़ जनसभा कर लोगों से रूबरू हुए.