कैमूर (भभुआ): 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होने वाला है. आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह आज कैमूर पहुंचे, जहां उन्होंने सासाराम से NDA प्रत्याशी शिवेश राम के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर जमकर बसरे. उन्होंने कहा कि बेटे को सीएम बनाने के लिए लालू कांग्रेस की शरण में चले गये. पांच चरणों के चुनाव में ही मोदी सरकार बना चुके हैं
कैमूर में लालू-राहुल पर बसरे अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया जनसभा सभा को संबोधित करते हुए सासाराम संसदीय क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार शिवेश राम के लिए वोट मांगा. उन्होंने खुले मंच से ऐलान किया कि सात चरण में होने वाला लोकसभा का चुनाव में पांच चरण में भाजपा को 310 सीट मिल चुकी है, जबकि सातवें चरण का चुनाव होना बाकी है. अब 400 पर होने से कोई नहीं रोक सकता. केंद्र में एनडीए के सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.
बेटे को सीएम बनाने के लिए लालू कांग्रेस की शरण में: अमित शाह ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन बना. लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस की शरण में चले गये जो पिछड़ा विरोधी है. कांग्रेस ने गरीबों. पिछड़ा और दलितों का हमेशा विरोध किया. उनके हिस्से का आरक्षण नहीं दिया. यही नहीं कांग्रेस ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को भी रोक दिया. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने इसका डटकर विरोध किया था. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा समाज के लिए एक अलग से आयोग बनाकर सम्मान देने का काम किया है.
किसके हिस्से का आरक्षण काटकर देंगे?: अमित शाह दावा किया है कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि मुसलमान को आरक्षण देंगे. अमित शाह दावा किया है कि "राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि मुसलमान को आरक्षण देंगे. मैं उनसे कि किसके हिस्से का आरक्षण काटकर मुसलमान को दे देंगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कर्नाटक, हैदराबाद और बंगाल में मुलसलमान को आरक्षण दूसरे का हिस्सा काटकर दे दिया."
आरक्षण का झूठा अफवाह: अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग एससी-एसटी के आरक्षण के विरोधी हैं झूठा अफवाह फैला रहे हैं कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो एससी एसटी आरक्षण को समाप्त कर देगा और संविधान को भी जबकि ऐसा नहीं है. कांग्रेस दलितों की बात करती है. बता दें कि दलित कल्याण के लिए मात्र 41 करोड़ राशि का आवंटन किया था जबकि मोदी की सरकार ने 1 लाख 65 करोड़ आवंटन किया.
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर पिछड़ों को दिया सम्मान: अमित शाह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की भूमि है. जिन्होंने पिछड़े और कमजोर समाज के लिए बहुत काम किया और कमजोर समाज के लिए बहुत काम किया. कर्पूरी ठाकुर ने उनके विकास की संरचना की लेकिन लालू यादव सामाजिक न्याय पर गोल-गोल बात तो करते है लेकिन कर्पूरी ठाकुर उन्होने कभी भारत रत्न देने की चर्चा तक नहीं की. यह काम नरेंद्र मोदी ने देश के पिछड़ों को सम्मान दिया.
सभा में ये थे मौजूद: अमित शाह ने सासाराम संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम को जीतने को लेकर लोगों से अपील की. इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, एमएलसी निवेदिता सिंह सहित कई एनडीए गठबंधन के नेता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें
'5वें चरण तक 300 पार पहुंच गई BJP, फिर लालू-राहुल का सूपड़ा साफ होने वाला है' - AMIT SHAH IN ARRAH