ETV Bharat / state

EXIT POLL 2024; पश्चिम में इंडी गठबंधन के उम्मीदों पर फिरा पानी, एनडीए की बल्ले-बल्ले - EXIT POLLS 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 11:10 PM IST

लोकसभा चुनाव परिणाम वैसे तो 4 जून को आएगा. लेकिन परिणाम से पहले EXIT POL में जानिए उत्तर प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही है. आइए जानते हैं जोन वार EXIT POL में किसको कितनी सीटें मिलीं.

EXIT POLL 2024
EXIT POLL 2024 (Etv Bharat Graphix)

लखनऊः लोकसभा चुनाव 2024 का शोर थम चुका है और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सातों चरणों में चुनाव हुए हैं. एक तरफ सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों (NDA) के साथ 400 सीटों से अधिक जीतने का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस सपा समेत कई दलों को को मिलाकर बना इंडी गठबंधन (INDIA) यह चुनाव भाजपा की विदाई बता रही है. ऐसे में चुनाव परिणाम से पहले EXIT POL में उत्तर प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही है, यह जानना दिलचस्प है. आइए जानते हैं कि इस बार किस पार्टी की झोली में कितनी सीटें जाने की संभावना है.

पश्चिमी यूपी जोनः पश्चिमी यूपी जोन में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं. जिनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत,अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा मेरठ, सम्भल, हाथरस , आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली, शाहजहांपुर, खीरी, फर्रुखाबाद हैं. इन सीटों पर प्रथम चरण से लेकर चौथे चरण तक चुनाव हुए हैं. पश्चिमी यूपी की मथुरा और मेरठ लोकसभा सीटों पर सबकी नजर हैं. मथुरा से जहां भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी तीसरी बार मैदान में हैं. वहीं, रामायण के राम अरुण गोविल के मेरठ से चुनाव लड़ने से सुर्खियों में रहा था. 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी को जहां भाजपा ने 21 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. वहीं, सपा और बसपा 4-4 सीटें जीती थीं. जबकि इस बार Exit Pol में एनडीए को सभी सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, इंडी गठबंधन और बसपा को कोई भी सीट नहीं मिलने की संभावना जताई गई है.

मध्य यूपीः धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख (अजा), उन्नाव, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा, बाराबंकी, फतेहपुर, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर लोकसभा सीटों पर चौथे और पांचवें चरण में चुनाव हुए हैं. मध्य यूपी की रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज और लखनऊ सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. रायबरेली से जहां राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं लखनऊ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीसरी बार मैदान में हैं. वहीं, सबसे अधिक चर्चा में रही कैसरगंज सीट से बृजभूषण के बेटे की प्रतिष्ठा दांव पर हैं. मध्य यूपी की 24 सीटों में से 2019 में 22 पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा था. जबकि रायबरेली से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अंबेडकर नगर से बसपा प्रत्याशी जीतने में सफल हुए थे. जबकि इस बार Exit Pol में एनडीए को 18 से 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, इंडी गंठबंधन के खाते में 4 से 5 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.

पूर्वांचलः श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही, वाराणसी, गोरखपुर, महराजगंज, बांसगांव, देवरिया, राबर्ट्सगंज, कुशीनगर, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चन्दौली और मिर्जापुर कौशाम्बी लोकसभा सीटों पर छठवें और सातवें चरण में चुनाव हुए. वाराणसी से जहां तीसरी बार फिर पीएम मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, मिर्जापुर अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल फिर से मैदान में हैं. पूर्वांचल की 23 सीटों पर 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा 5, भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल 2 और भारतीय जनता पार्टी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार Exit Pol में एनडीए को इस बार भी 17 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडी गठबंधन को 1 से 3 सीटें मिलने की संभावना है.

बुंदेलखंड:जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा लोकसभा सीट के लिए चौथे और पांचवें चरण में चुनाव हुए हैं. बुंदेलखंड की सभी चारों सीटें 2019 में भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई थीं. वहीं, इस बार बार Exit Pol में सभी सीटें भाजपा के खाते में जाने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें-यूपी ने रोका मोदी का रास्ता; 80 सीटों पर बिगड़ा चुनावी गणित? सटोरियों ने लगा दी सपा-कांग्रेस की लॉटरी

लखनऊः लोकसभा चुनाव 2024 का शोर थम चुका है और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सातों चरणों में चुनाव हुए हैं. एक तरफ सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों (NDA) के साथ 400 सीटों से अधिक जीतने का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस सपा समेत कई दलों को को मिलाकर बना इंडी गठबंधन (INDIA) यह चुनाव भाजपा की विदाई बता रही है. ऐसे में चुनाव परिणाम से पहले EXIT POL में उत्तर प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही है, यह जानना दिलचस्प है. आइए जानते हैं कि इस बार किस पार्टी की झोली में कितनी सीटें जाने की संभावना है.

पश्चिमी यूपी जोनः पश्चिमी यूपी जोन में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं. जिनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत,अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा मेरठ, सम्भल, हाथरस , आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली, शाहजहांपुर, खीरी, फर्रुखाबाद हैं. इन सीटों पर प्रथम चरण से लेकर चौथे चरण तक चुनाव हुए हैं. पश्चिमी यूपी की मथुरा और मेरठ लोकसभा सीटों पर सबकी नजर हैं. मथुरा से जहां भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी तीसरी बार मैदान में हैं. वहीं, रामायण के राम अरुण गोविल के मेरठ से चुनाव लड़ने से सुर्खियों में रहा था. 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी को जहां भाजपा ने 21 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. वहीं, सपा और बसपा 4-4 सीटें जीती थीं. जबकि इस बार Exit Pol में एनडीए को सभी सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, इंडी गठबंधन और बसपा को कोई भी सीट नहीं मिलने की संभावना जताई गई है.

मध्य यूपीः धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख (अजा), उन्नाव, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा, बाराबंकी, फतेहपुर, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर लोकसभा सीटों पर चौथे और पांचवें चरण में चुनाव हुए हैं. मध्य यूपी की रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज और लखनऊ सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. रायबरेली से जहां राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं लखनऊ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीसरी बार मैदान में हैं. वहीं, सबसे अधिक चर्चा में रही कैसरगंज सीट से बृजभूषण के बेटे की प्रतिष्ठा दांव पर हैं. मध्य यूपी की 24 सीटों में से 2019 में 22 पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा था. जबकि रायबरेली से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अंबेडकर नगर से बसपा प्रत्याशी जीतने में सफल हुए थे. जबकि इस बार Exit Pol में एनडीए को 18 से 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, इंडी गंठबंधन के खाते में 4 से 5 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.

पूर्वांचलः श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही, वाराणसी, गोरखपुर, महराजगंज, बांसगांव, देवरिया, राबर्ट्सगंज, कुशीनगर, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चन्दौली और मिर्जापुर कौशाम्बी लोकसभा सीटों पर छठवें और सातवें चरण में चुनाव हुए. वाराणसी से जहां तीसरी बार फिर पीएम मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, मिर्जापुर अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल फिर से मैदान में हैं. पूर्वांचल की 23 सीटों पर 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा 5, भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल 2 और भारतीय जनता पार्टी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार Exit Pol में एनडीए को इस बार भी 17 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडी गठबंधन को 1 से 3 सीटें मिलने की संभावना है.

बुंदेलखंड:जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा लोकसभा सीट के लिए चौथे और पांचवें चरण में चुनाव हुए हैं. बुंदेलखंड की सभी चारों सीटें 2019 में भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई थीं. वहीं, इस बार बार Exit Pol में सभी सीटें भाजपा के खाते में जाने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें-यूपी ने रोका मोदी का रास्ता; 80 सीटों पर बिगड़ा चुनावी गणित? सटोरियों ने लगा दी सपा-कांग्रेस की लॉटरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.