ETV Bharat / state

2024 में बीजेपी को उलटा लटकाएगी जनता, अमित शाह के परिवारवाद पर प्रहार से भड़की आरजेडी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 9:07 PM IST

Lok Sabha Election:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पटना के पालीगंज की चुनावी रैली में परिवारवाद पर जमकर प्रहार किया. अमित शाह के बयान पर भड़के आरजेडी ने बीजेपी पर बिहार को ठगने का आरोप लगाया. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को उलटा लटका देगी जनता, पढ़िये पूरी खबर,

शाह के बयान पर भड़का आरजेडी
शाह के बयान पर भड़का आरजेडी
शाह के बयान पर भड़का आरजेडी

पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव का घमासान अब परवान चढ़ने लगा है. पटना के पालीगंज में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी को निशाने पर लेते हुए परिवारवाद पर जमकर प्रहार किया. अमित शाह के इस प्रहार से भड़के आरजेडी ने बीजेपी पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

'बीजेपी को उलटा लटका देगी जनता' : आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने अमित शाह के भाषण पर कहा कि "बीजेपी ने हमेशा ही बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है. बिहार की जनता ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें एनडीए को दी थीं, लेकिन मिला क्या- जुमला. उलटा लटकाने की धमकी देते हैं अमित शाह, देश की जनता इस बार पूरी बीजेपी को उलटा लटका देगी"

"लालू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है बीजेपी की राजनीति": शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी की पूरी राजनीति लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के ही इर्द-गिर्द घूमती है. प्रधानमंत्री हो या गृहमंत्री पूरे देश में सिर्फ लालू परिवार की ही बात करते हैं. क्योंकि लालू प्रसाद और उनका परिवार ही बीजेपी को चुनौती दे रहा है. कोई काम नहीं आएगा, भगवान राम जब काम नहीं आए तो परशुराम भी काम नहीं आएंगे."

"सबक सिखाएगी बिहार की जनता": शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. बीजेपी हर तरह से लालू परिवार को परेशान करने की कोशिश कर रही है लेकिन तेजस्वी की रैली में उमड़ रही भीड़ से ये साफ पता चलता है कि अब जनता का विश्वास तेजस्वी यादव में निहित हो गया है.बीजेपी दिल्ली से पटना तक हिल चुकी है. देश की जनता 2024 में बीजेपी को जमीन पर लाकर छोड़ेगी."

अमित शाह का परिवारवाद पर प्रहारः इससे पहले पटना के पालीगंज में आयोजित चुनावी सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महागठबंधन पर जमकर प्रहार किया. इसके साथ ही उन्होंने भू-माफिया को चेताया कि "इस बार कब्जा गिरोह के खिलाफ कमेटी का गठन होगा और भू-माफिया को उलटा लटकाकर सीधा करेंगे"

ये भी पढ़ियेः'कब्जा गिरोह पर कसेगा शिकंजा, भू-माफिया को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे', पालीगंज में अमित शाह की हुंकार

ये भी पढ़ियेःचिराग ने एनडीए के साथ-साथ महागठबंधन में भी फंसा दिया सीट शेयरिंग! वेट एंड वॉच की स्थिति में RJD

शाह के बयान पर भड़का आरजेडी

पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव का घमासान अब परवान चढ़ने लगा है. पटना के पालीगंज में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी को निशाने पर लेते हुए परिवारवाद पर जमकर प्रहार किया. अमित शाह के इस प्रहार से भड़के आरजेडी ने बीजेपी पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

'बीजेपी को उलटा लटका देगी जनता' : आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने अमित शाह के भाषण पर कहा कि "बीजेपी ने हमेशा ही बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है. बिहार की जनता ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें एनडीए को दी थीं, लेकिन मिला क्या- जुमला. उलटा लटकाने की धमकी देते हैं अमित शाह, देश की जनता इस बार पूरी बीजेपी को उलटा लटका देगी"

"लालू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है बीजेपी की राजनीति": शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी की पूरी राजनीति लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के ही इर्द-गिर्द घूमती है. प्रधानमंत्री हो या गृहमंत्री पूरे देश में सिर्फ लालू परिवार की ही बात करते हैं. क्योंकि लालू प्रसाद और उनका परिवार ही बीजेपी को चुनौती दे रहा है. कोई काम नहीं आएगा, भगवान राम जब काम नहीं आए तो परशुराम भी काम नहीं आएंगे."

"सबक सिखाएगी बिहार की जनता": शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. बीजेपी हर तरह से लालू परिवार को परेशान करने की कोशिश कर रही है लेकिन तेजस्वी की रैली में उमड़ रही भीड़ से ये साफ पता चलता है कि अब जनता का विश्वास तेजस्वी यादव में निहित हो गया है.बीजेपी दिल्ली से पटना तक हिल चुकी है. देश की जनता 2024 में बीजेपी को जमीन पर लाकर छोड़ेगी."

अमित शाह का परिवारवाद पर प्रहारः इससे पहले पटना के पालीगंज में आयोजित चुनावी सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महागठबंधन पर जमकर प्रहार किया. इसके साथ ही उन्होंने भू-माफिया को चेताया कि "इस बार कब्जा गिरोह के खिलाफ कमेटी का गठन होगा और भू-माफिया को उलटा लटकाकर सीधा करेंगे"

ये भी पढ़ियेः'कब्जा गिरोह पर कसेगा शिकंजा, भू-माफिया को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे', पालीगंज में अमित शाह की हुंकार

ये भी पढ़ियेःचिराग ने एनडीए के साथ-साथ महागठबंधन में भी फंसा दिया सीट शेयरिंग! वेट एंड वॉच की स्थिति में RJD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.