जयपुर. सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू होगी. प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों के लिए 29 जगहों पर काउंटिंग करवाई जाएगी. इसमें नागौर और श्रीगंगानगर लोकसभा सीटों पर दो- दो जगहों पर मतगणना होगी, जबकि शेष 23 सीटों पर 1-1 जगहों पर मतगणना होगी. कानूनी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से त्रिस्तरीय व्यवस्थाएं की गई है. करीब 75,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. वहीं, विजय जुलूस पर रोक रहेगी. हार जीत को लेकर किसी भी तरह का उन्माद या तनातनी नहीं हो, इसके लिए भी सादा वर्दी में पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मतगणना के दौरान लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. प्रदेश के सभी लोकसभा चुनाव क्षेत्र में करीब 75 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय घेरे में रहेगी. मंगलवार को राजस्थान में सभी 25 लोकसभा चुनाव क्षेत्र में काउंटिंग का कार्य किया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों चाहे वहां काउंटिंग होनी हो या नहीं, पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया है. जिस जिले में काउंटिंग हो रही है, उस जिले में आरएसी और अन्य पुलिस बल को अतिरिक्त रूप में लगाया है.
सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी : एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर की प्लान की गई है. काउंटिंग सेंटर में स्ट्रॉन्ग रूम से काउंटिंग रूम में ईवीएम को ले जाने का सारा कार्य सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ़) के नेतृत्व में किया जाएगा. आउटर एरिया में आरएसी के पास और उसके बाहर पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालेगे. भारी संख्या में सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों को लगाया गया है, जो पूरे क्षेत्र में और काउंटिंग एरिया के आसपास निगरानी रखेंगे. सोशल मीडिया के लिए भी हमने सख्त निर्देश जारी किए हैं. सभी जिलों में सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार का अवांछित टिप्पणी और कमेंट पर ुरंत ऐसे सामाजिक व्यक्तियों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके.
विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा : एडीजी ने बताया कि परिणाम जारी होने के बाद किसी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. काउंटिंग हो जाने और उसका रिजल्ट डिक्लेयर हो जाने के बाद कैंडिडेट को पूर्ण सुरक्षा के साथ उनके ऑफिस या घर पर ले जाया जाएगा. साथ में अन्य किसी को भी सुरक्षा की जरूरत है, तो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. जिले के सेंसिटिव एरिया, जहां पर काफी लोगों के इकट्ठा होने या आपस में टकराव होने की संभावना है, वहां पर स्पेसिफिक प्वाइंट पर स्ट्राइक फोर्स रखी जाएगी. मतगणना और उसके बाद किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
जयपुर शहर की मतगणना राजस्थान कॉलेज में और जयपुर ग्रामीण की कॉमर्स कॉलेज में होगी. मतगणना को देखते हुए जेएलएन मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. गांधी सर्किल से कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को गांधी सर्किल से झालाना बाईपास और गांधीनगर मोड़ टोंक रोड की तरफ डायवर्ट करके संचालित किया जाएगा. डीसीपी ट्रैफिक लक्ष्मण दास के मुताबिक गांधी सर्किल से कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज की तरफ जाने वाले सामान्य ट्रैफिक को गांधी सर्किल से झालाना बाईपास और गांधीनगर मोड़ टोंक रोड की तरफ डायवर्ट करके संचालित किया जाएगा. ट्रैफिक का ज्यादा दबाव होने पर जेडीए चौराहा से कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को जेडीए चौराहा से शांति पथ, जवाहर नगर और रामबाग चौराहा टोंक रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
ट्रैफिक होगा डायवर्ट, यह रहेगी व्यवस्थाएं : जेएलएन मार्ग ओटीएस चौराहा से कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को ओटीएस चौराहा से गोपालपुरा पुलिया टोंक रोड और केवी- 3 तिराहा झालाना बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. टोंक रोड पर गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ जाने वाले सामान्य ट्रैफिक को गांधीनगर मोड़ टोंक रोड से टोंक फाटक पुलिया और लक्ष्मी मंदिर की तरफ आने वालों को रामबाग चौराहा की तरफ सीधा डायवर्ट किया जाएगा. रॉयल्टी तिराहा से गांधी सर्किल की तरफ जाने वाले सामान्य ट्रैफिक को रॉयल्टी तिराहा से झालाना बाईपास की तरफ डायवर्ट करके संचालित किया जाएगा. टोंक फाटक पुलिया से बजाज नगर तिराहा जेएलएन मार्ग की तरफ आने वाले सामान्य ट्रैफिक को केवी-1 तिराहा से सीधा गांधीनगर रेलवे स्टेशन की तरफ डायवर्ट करके संचालित किया जाएगा.