भीलवाड़ा. लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल विजयी हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता डॉक्टर सीपी जोशी को तीन लाख 54 हजार 606 मतों से पराजित किया है. जीत के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दामोदर अग्रवाल ने कहा कि रोजगार सृजन व विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी. वहीं, प्रदेश महामंत्री के नाते प्रदेश में जिन सीटों पर भाजपा की हार हुई है, वहां की समीक्षा की जाएगी. भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर इस बार चुनावी मैदान में 10 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था.
भीलवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि "मैं मेरी जीत का श्रेय भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की आम जनता को देता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास करके मत, समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद दिया. साथ ही मेरी जीत का श्रेय हमारे नेता मोदी को देता हूं, जिनके कारण पूरे देश में तीसरी बार भाजपा सरकार बन रही है. दामोदर ने कहा कि हम सब उम्मीद के साथ काम करते हैं और सीटें कम रही हैं, तो हम बैठकर समीक्षा करेंगे.
शांतिपूर्ण संपन्न हुई मतगणना : भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की मतगणना संपन्न होने पर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की मतगणना सम्पन्न हुई, जहां भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को विजयी घोषित किया गया है, उनको कुल 8 लाख 7 हजार 640 मत प्राप्त हुए. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी को 4 लाख 53 हजार 34 मत प्राप्त हुए. दामोदर अग्रवाल 3 लाख 54 हजार 606 मतों से विजयी घोषित किए गए हैं. मतगणना बिल्कूल शांतिपूर्ण संपन्न हुई है.