जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के संबंध में आमजन अपनी शिकायत के लिए व्यय पर्यवेक्षकों से सर्किट हाउस के कमरा संख्या 221 में एवं मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक श्योदान सिंह भदौरिया से आमजन सर्किट हाउस में शाम 5 से 6 बजे तक अथवा मोबाइल नंबर 9460558982 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं देवाशीष पॉल से आमजन सर्किट हाउस में सुबह 10 से 11 बजे तक व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 9460676094 पर संपर्क किया जा सकता है.जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक रत्नेश कुमार सिंह से आमजन व्यक्तिगत मुलाकात सर्किट हाउस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक कर सकते हैं या उनसे मोबाइल नंबर 9460848657 पर भी संपर्क साधा जा सकता है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि व्यय पर्यवेक्षकों के अतिरिक्त आमजन निर्वाचन कंट्रोल रूम जयपुर के नंबर 0141-2366418 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
पढ़ें: निष्पक्ष लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन विभाग का मास्टर प्लान, ऐसे रखी जाएगी निगरानी
चुनाव में पार्टियों के खर्च पर नजर : भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सभी प्रवर्तन एजेंसियां आपसी समन्वय एवं सतर्कता के कार्य करें ताकि चुनाव में धन एवं मादक पदार्थों के गैर कानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक श्योदान सिंह भदौरिया एवं देवाशीष पॉल, जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक रत्नेश कुमार सिंह एवं दौसा लोकसभा क्षेत्र की व्यय पर्यवेक्षक रश्मि ने प्रवर्तन अधिकारियों से अब तक तक की कार्यवाहियों की जानकारी ली. उन्होंने केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग के अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी पर जांच करने के भी निर्देश दिए.
व्यय पर्यवेक्षकों ने प्रवर्तन एजेंसियों के प्रभारी अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर निर्वाचन व्यय से संबंधित संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने एवं सतर्कता के साथ जांच करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही अवैध शराब के परिवहन एवं वितरण के साथ साथ शराब की दुकानों पर बिक्री की भी प्रभावी निगरानी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किस- किस सामग्री की अचानक आपूर्ति अधिक हुई है इसकी जानकारी रखें तथा अचानक बिक्री अधिक होने की जानकारी पुलिस विभाग को दें ताकि प्रकरण दिखाया जा सके. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामग्री के वेयर हाउस की जांच की जाए. किसी सामग्री विशेष का अत्यधिक भण्डारण होने पर इसकी सूचना पुलिस को भी दें.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पोल पैनल तैयार, CEC ने 2 हजार से ज्यादा पर्यवेक्षकों को संबोधित किया
एयरपोर्ट पर कार्गा से आने वाले समान की भी होगी जांच: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि पुलिस सहित सभी प्रवर्तन एजेंसियों की टीमें विभाग द्वारा निर्धारित चेक पोस्ट पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से कार्गा द्वारा आने वाली और चार्टर फ्लाइट एवं हेलिकोप्टर से आने वाले यात्रियों व सामग्री की सघन जांच की जाए. उन्होंने एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन पर जांच का दायरा एवं सतर्कता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए.