खगड़िया: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर खगड़िया जिला पुलिस ने अपनी ओर से पूरी ताकत लगा दी थी. खगड़िया में तीसरे चरण में सात मई को चुनाव होना है. सात नदियों से घिरे होने के कारण खगड़िया जिले के दियारा और फरकिया इलाके में घुड़सवार दस्ता, रिवर पेट्रोलिंग और ड्रोन के जरिये चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
रिवर पेट्रोलिंग के SDRF की 20 टीमें तैनात: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घुड़सवार दस्ता और ड्रोन कैमरों की व्यवस्था भी की गई है. सभी बूथों पर केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं रिवर पेट्रोलिंग के लिए एसडीआरएफ की 20 टीम तैनात की गई है. जिसपर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे. दियरा क्षेत्र में जहां पुलिस के अश्वरोही दल के द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है. वहीं नाव से भी नदी किनारे वाले बूथों की सुरक्षा की जा रही है.
"दियरा क्षेत्र में पुलिस के अश्वरोही दल के द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है. वहीं नाव से भी नदी किनारे वाले बूथों की सुरक्षा की जा रही है. जिससे की उपद्रवी तत्व किसी तरह के उपद्रव नहीं फैला सके. निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है." -चंदन कुशवाहा, एसपी,खगड़िया
उपद्रव फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई: दियरा क्षेत्र में जहां पुलिस के अश्वरोही दल के द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है. बहरहाल प्रशासन के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने की मुकम्मल तैयारी कर ली है और उपद्रव फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. खगड़िया एसपी चन्दन कुमार कुशवाहा की माने तो स्वच्छ निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है. जिससे की उपद्रवी तत्व किसी तरह के उपद्रव नहीं फैला सके.
बोट से दियारा इलाकों में निगरानी: गंगा नदी व दियारा इलाकों में निगरानी के लिए बोट का इंतजाम किया गया था. इस पर पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किये गये हैं. उक्त टीम लगातार अपने क्षेत्र में बोट से गश्ती लगा कर निगरानी करती रही.
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर सील, 72 घंटे तक आवागमन पर प्रतिबंध - Lok Sabha Election
'तानाशाह सरकार को बदलिए'- खगड़िया में एनडीए पर बरसे तेजस्वी यादव - lok sabha election 2024