ETV Bharat / state

सासाराम में वोटिंग संपन्न, चुनाव के दौरान झड़प मामले में 15 गिरफ्तार, दो जगह मतदान का बहिष्कार - Sasaram Lok Sabha Seat - SASARAM LOK SABHA SEAT

बिहार के सासाराम लोकसभा सीट पर वोटिंग संपन्न हो गई. इस दौरान झड़प का भी मामला सामने आया है जिस मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो जगह मतदान बहिष्कार की शिकायत मिली है. पढ़ें पूरी खबर.

सासाराम में वोटिंग संपन्न होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते डीएम-एसपी
सासाराम में वोटिंग संपन्न होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते डीएम-एसपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 9:19 AM IST

कैमूरः बिहार के कैमूर जिले में सासाराम लोकसभा सीट के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. दो जगह पर हल्की झड़प की बातें सामने आई. इस मामले में तीन पुलिसकर्मी को चोटें आयी है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वोटिंग के बाद कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार और एसपी ललित शर्मा ने शनिवार की शाम प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

एक बूथ बहिष्कारः इस बार नक्सल प्रभावित अधौरा के 26 बूथों को प्रशासन ने चैलेंजिंग के तहत शिफ्ट नहीं किया था. उन मतदान केंद्रों पर ही ग्रामीणों को वोट डालने के लिए अपील की गई थी जिसमें एक बूथ पर लोगों ने बहिष्कार किया. बाकी 25 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. शाम 5 बजे तक 49 फीसदी और कुल 51 फीसदी मतदान हुआ है. अधौरा पहाड़ी इलाका दूर संचार विहीन होने के कारण पोलिंग पार्टी के नीचे उतरने के बाद ही 6:00 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी हो पाएगा.

"सासाराम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5:00 बजे तक लगभग 49% मतदान हुआ है. एक बूथ पर मतदान का बहिष्कार किया गया है. कोई बड़ी हिंसक घटना यहां नहीं हुई है. छोटे-मोटे उपद्रव की सूचनाएं मिली थी जिसको तुरंत कंट्रोल किया गया. भिभियु आठ, सीसीयू 15 और वीवीपैंट 16 चेंज किया गया. रामपुर में वोट का बहिष्कार हुआ. चांद के बहादुरा में 62 नंबर बूथ पर दो वोट गिरा था उसके बाद में वोट नहीं किया. दो बूथों पर मतदान नहीं हुआ है." -सावन कुमार, जिलाधिकारी, कैमूर

दो जगह झड़पः कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया काफी उत्साह से वोटिंग हुई है. दतियांव के पास कुछ उपद्रवी बूथ के बाहर भीड़ गए थे. उसमें से सात लोगों को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा चांद थाना क्षेत्र के बहादुरा में कुछ लोगों ने वोट बहिष्कार किया था. कुछ लोग बाद में तैयार होकर वोट देकर जब आए तो उनके साथ वे लोग मारपीट करने लगे. पुलिस बीच में गई तो उनके साथ भी हाथापाई की गई. कुछ पुलिसकर्मी को भी हल्की चोट आई है. इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

"दो जगह झड़प का मामल सामने आया है. एक जगह पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया है. दोनों मामले में अब तक कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सबक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर

4 जून को रिजल्टः बता दें कि सासाराम लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी शिवेश राम और महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार के बीच मुकाबला हुआ. शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद अब लोग 4 जून का इंतजार कर रहे हैं. 4 जून को रिजल्ट आने के बाद फैसला होगा कि सासाराम का नया सांसद कौन होगा?

यह भी पढ़ेंः सासाराम में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न, 51% फीसदी हुई वोटिंग, शिवेश राम और मनोज कुमार की किस्मत ईवीएम में बंद - VOTING IN Sasaram

कैमूरः बिहार के कैमूर जिले में सासाराम लोकसभा सीट के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. दो जगह पर हल्की झड़प की बातें सामने आई. इस मामले में तीन पुलिसकर्मी को चोटें आयी है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वोटिंग के बाद कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार और एसपी ललित शर्मा ने शनिवार की शाम प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

एक बूथ बहिष्कारः इस बार नक्सल प्रभावित अधौरा के 26 बूथों को प्रशासन ने चैलेंजिंग के तहत शिफ्ट नहीं किया था. उन मतदान केंद्रों पर ही ग्रामीणों को वोट डालने के लिए अपील की गई थी जिसमें एक बूथ पर लोगों ने बहिष्कार किया. बाकी 25 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. शाम 5 बजे तक 49 फीसदी और कुल 51 फीसदी मतदान हुआ है. अधौरा पहाड़ी इलाका दूर संचार विहीन होने के कारण पोलिंग पार्टी के नीचे उतरने के बाद ही 6:00 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी हो पाएगा.

"सासाराम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5:00 बजे तक लगभग 49% मतदान हुआ है. एक बूथ पर मतदान का बहिष्कार किया गया है. कोई बड़ी हिंसक घटना यहां नहीं हुई है. छोटे-मोटे उपद्रव की सूचनाएं मिली थी जिसको तुरंत कंट्रोल किया गया. भिभियु आठ, सीसीयू 15 और वीवीपैंट 16 चेंज किया गया. रामपुर में वोट का बहिष्कार हुआ. चांद के बहादुरा में 62 नंबर बूथ पर दो वोट गिरा था उसके बाद में वोट नहीं किया. दो बूथों पर मतदान नहीं हुआ है." -सावन कुमार, जिलाधिकारी, कैमूर

दो जगह झड़पः कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया काफी उत्साह से वोटिंग हुई है. दतियांव के पास कुछ उपद्रवी बूथ के बाहर भीड़ गए थे. उसमें से सात लोगों को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा चांद थाना क्षेत्र के बहादुरा में कुछ लोगों ने वोट बहिष्कार किया था. कुछ लोग बाद में तैयार होकर वोट देकर जब आए तो उनके साथ वे लोग मारपीट करने लगे. पुलिस बीच में गई तो उनके साथ भी हाथापाई की गई. कुछ पुलिसकर्मी को भी हल्की चोट आई है. इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

"दो जगह झड़प का मामल सामने आया है. एक जगह पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया है. दोनों मामले में अब तक कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सबक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर

4 जून को रिजल्टः बता दें कि सासाराम लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी शिवेश राम और महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार के बीच मुकाबला हुआ. शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद अब लोग 4 जून का इंतजार कर रहे हैं. 4 जून को रिजल्ट आने के बाद फैसला होगा कि सासाराम का नया सांसद कौन होगा?

यह भी पढ़ेंः सासाराम में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न, 51% फीसदी हुई वोटिंग, शिवेश राम और मनोज कुमार की किस्मत ईवीएम में बंद - VOTING IN Sasaram

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.