ETV Bharat / state

वाराणसी Voting Updates; 6 बजे तक 56.35 फीसदी मतदान, कांग्रेस ने लगाया धांधली का आरोप - UP Lok Sabha Election 2024

वाराणसी सीट महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी में सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है. जिनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी चुनावी मैदान में है.

Etv Bharat
वाराणसी लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 8:25 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 7:42 PM IST

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 में आज अंतिम चरण का मतदान है. यूपी की 13 सीट में से सबसे महत्वपूर्ण वाराणसी पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में बूथों पर लाइनें दिख रही हैं. मतदाता, सुबह-सवेरे के ठंडे मौसम में अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. यहां शाम 6 बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ.

दोपहर 5 बजे तक काशी में 54.58 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. वाराणसी में दिन के 1 बजे तक वोटिंग परसेंटेज की बात की जाए तो अब तक लगभग 39.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

परिवार के साथ वाराणसी मण्डलायुक्त कौशलराज शर्मा ने भी मतदान किया और सेल्फी प्वाइंट पर परिवार के साथ फोटो ली. अपील की कि आप आएं और जल्दी से जल्दी अपना मतदान करें. कहा कि ईवीएम की समस्या अमूनन 1 से 2 प्रतिशत बूथों पर आती है. वाराणसी में भी 22 बूथ पर ईवीएम की समस्या आई थी. 3 हज़ार जहां बूथ होते हैं, वहां 22 की संख्या बहुत बड़ी नहीं होती है.

देश की सबसे हॉट और वीआईपी सीट कहीं जाने वाली वाराणसी आज अंतिम चरण के मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है मौसम का बदला हुआ मिजाज और गर्मी से मिली राहत के बाद आज सुबह से ही वोटिंग सेंटर्स पर लोगों के भेद दिखाई दे रही है.

ईटीवी भारत ने यहां वोट करने पहुंचे लोगों से बातचीत की. इस दौरान यहां लगभग 100 वर्ष की अवस्था में पहुंच रही दुर्गा देवी भी पहुंची. उन्होंने भी अपनी बातें रखीं. लोगों ने भी स्पष्ट तौर पर अपनी बातें रखते हुए विकास को ही पैमाना मानते हुए इस आधार पर अपने जनप्रतिनिधि को चुनने की बात कही.

सिक्किम के राज्यपाल ने बनारस में किया मतदान: बनारस के रहने वाले सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने अपने आवास के पास बने बूथ रामनगर गोलाघाट के प्राथमिक विद्यालय पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.

मतदान के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि मुझे बहुत ही गर्व है कि मैं इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रहा हूं. हम सबको आज इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेना चाहिए. देश के निर्माण में हमारा सहयोग होना चाहिए और हम लोगों ने अपने मत का प्रयोग करके ऐसा किया.

80 साल के बुजुर्ग जोड़े ने 60वीं बार किया मतदान: वाराणसी में मतदान की एक खूबसूरत तस्वीर नजर आई है. जहां लगभग 80 साल का बुजुर्ग जोड़ा अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाराणसी के शहर दक्षिणी के पिशाच मोचन मतदान केंद्र पर पहुंचा. इस जोड़े ने 60वीं बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

खास बात यह थी कि कंधे पर हाथ रखें अपने प्रेम का इजहार करते हुए यह बुजुर्ग दंपती मतदान केंद्र पहुंचा और सभी से मतदान करने की अपील भी की. इस दौरान बातचीत में उन्होंने बताया कि, वह लगभग 60 सालों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं और हर बार वह वोट देने आते हैं.

वाराणसी में 9 बजे तक 12.66 फीसद मतदान: वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान के शुरुआती दो घंटे काफी अच्छे रहे. सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान में 9 बजे तक 12.66 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. माना जा रहा है कि सुबह के मौसम में थोड़ी गर्मी से राहत मिलने की वजह से लोग सबसे पहले मतदान करने के लिए निकल आए.

11 बजे तक 26.13 फीसद मतदान: चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक वाराणसी संसदीय सीट पर 26.13 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. भीषण गर्मी में भी लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने भी अपने परिवार के साथ बूथ पर जाकर मतदान किया.

एक बजे तक 39.25 फीसद मतदान: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दोपहर एक बजे तक 39.25 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. कांग्रेस ने वाराणसी में मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता वंदना सिंह ने आरोप लगाया कि पहाड़ीपुर के बूथ पर ईवीएम में कांग्रेस के सिंबल पर टेप चिपकाया हुआ था. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए, वरना हम वोटिंग रुकवा देंगे.

गजब का उत्साह, महिलाएं थाली-मंजीरा बजाकर लोगों को मतदान के लिए घरों से निकाल रहीं: मतदान का प्रतिशत अच्छा हो और ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए लोग अपनी कॉलोनी मोहल्ले में लोगों को जागरूक करके घरों से निकालने के लिए तरह-तरह के प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं.

वाराणसी के चितईपुर इलाके की कई कॉलोनी में महिलाओं का पूरा ग्रुप ढोल मंजीरा नगाड़ा और थाली लेकर घरों से निकला और लोगों से यही अपील करता दिखाई दे रहा है कि घरों से निकलिए. ज्यादा से ज्यादा मतदान कीजिए. शहर के मणिनगर कॉलोनी, मीरानागर कॉलोनी, वैष्णो नगर कॉलोनी, कर्दमेश्वर नगर कॉलोनी, कंदवा एवं आसपास के सभी घरों का दरवाजा खटखटा कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील करती दिखाई दे रही है.

वाराणसी सीट महत्वपूर्ण क्यों: वाराणसी सीट महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी में सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है. जिनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी चुनावी मैदान में है.

इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश यादव के अतिरिक्त युग तुलसी पार्टी से भी गोरक्षा की बात करते हुए शिवकुमार चुनावी ताल ठोक रहे हैं. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी कई अपने भाग्य को आजमाने के लिए उतरे हैं.

वाराणसी में 19,97,000 से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, लेकिन 2014, 2019 में पीएम मोदी को मिली बड़ी जीत के बाद भाजपा इस सीट पर अपनी जीत कंफर्म मांग कर चल रही है और इस बार रिकॉर्ड 10 लाख वोटो से पीएम मोदी को जिताने की तैयारी करके बैठी है.

वाराणसी में आज 19 लाख 97,577 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सात प्रत्याशियों में से किसी एक का चयन करेंगे. 4 जून को आने वाले नतीजे से पहले मतदान को लेकर पूरी सतर्कता बढ़ती जा रही है. 19 लाख 97577 मतदाता में से 913692 महिला वोटर और 10 लाख 83750 पुरुष वोटर इस लिस्ट में शामिल है. जबकि 135 ट्रांसजेंडर वोटर भी मौजूद हैं. वहीं पहली बार मतदान करने वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 37226 है.

वाराणसी लोकसभा सीट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय में मुकाबला होता माना जा रहा है. नरेंद्र मोदी वाराणसी से दो बार सांसद बनकर देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं और तीसरी बार भाजपा से प्रत्याशी और भाजपा के प्रधानमंत्री का चेहरा है. लगातार तीन बार चुनाव हारने के बाद चौथी बार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं.

पूरी दुनिया की निगाहें भारत के लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे हॉट सीट पर लगी है. देश की वीवीआईपी सीट इसलिए की प्रधानमंत्री खुद यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सीट से हैट्रिक लगाने के मुकाम पर है. अजय राय 2014 और 2019 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़े थे. इस बार भी प्रत्याशी हैं. 2009 में अजय राय समाजवादी पार्टी के टिकट से प्रत्याशी थे और भाजपा के मुरली मनोहर जोशी से चुनाव हारकर तीसरे नंबर पर थे.

भाजपा का दावा है कि मोदी इस बार 10 लाख के मार्जिन से चुनाव जीतेंगे, यदि ये दावा सच होता है, तो मोदी के चुनाव जीतने की हैट्रिक के साथ ही रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतने का भी रिकॉर्ड भी कायम होगा. 2024 के वाराणसी लोकसभा चुनाव में पीएम के सामने सबसे कम केवल 7 प्रत्याशी होने का भी अपने आप में रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम वोटर्स ने क्यों खारिज किया पीएम का विकास मॉडल?

ये भी पढ़ेंः यूपी में 13 की आखिरी लड़ाई; किसका चलेगा दांव, कौन होगा फेल, मिर्जापुर-गाजीपुर, घोसी-बलिया पर सबकी नजर

ये भी पढ़ेंः गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें

ये भी पढ़ेंः यूपी लोकसभा चुनाव 7th फेज वोटिंग LIVE; मतदान शुरू, पीएम मोदी समेत 144 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 में आज अंतिम चरण का मतदान है. यूपी की 13 सीट में से सबसे महत्वपूर्ण वाराणसी पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में बूथों पर लाइनें दिख रही हैं. मतदाता, सुबह-सवेरे के ठंडे मौसम में अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. यहां शाम 6 बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ.

दोपहर 5 बजे तक काशी में 54.58 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. वाराणसी में दिन के 1 बजे तक वोटिंग परसेंटेज की बात की जाए तो अब तक लगभग 39.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

परिवार के साथ वाराणसी मण्डलायुक्त कौशलराज शर्मा ने भी मतदान किया और सेल्फी प्वाइंट पर परिवार के साथ फोटो ली. अपील की कि आप आएं और जल्दी से जल्दी अपना मतदान करें. कहा कि ईवीएम की समस्या अमूनन 1 से 2 प्रतिशत बूथों पर आती है. वाराणसी में भी 22 बूथ पर ईवीएम की समस्या आई थी. 3 हज़ार जहां बूथ होते हैं, वहां 22 की संख्या बहुत बड़ी नहीं होती है.

देश की सबसे हॉट और वीआईपी सीट कहीं जाने वाली वाराणसी आज अंतिम चरण के मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है मौसम का बदला हुआ मिजाज और गर्मी से मिली राहत के बाद आज सुबह से ही वोटिंग सेंटर्स पर लोगों के भेद दिखाई दे रही है.

ईटीवी भारत ने यहां वोट करने पहुंचे लोगों से बातचीत की. इस दौरान यहां लगभग 100 वर्ष की अवस्था में पहुंच रही दुर्गा देवी भी पहुंची. उन्होंने भी अपनी बातें रखीं. लोगों ने भी स्पष्ट तौर पर अपनी बातें रखते हुए विकास को ही पैमाना मानते हुए इस आधार पर अपने जनप्रतिनिधि को चुनने की बात कही.

सिक्किम के राज्यपाल ने बनारस में किया मतदान: बनारस के रहने वाले सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने अपने आवास के पास बने बूथ रामनगर गोलाघाट के प्राथमिक विद्यालय पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.

मतदान के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि मुझे बहुत ही गर्व है कि मैं इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रहा हूं. हम सबको आज इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेना चाहिए. देश के निर्माण में हमारा सहयोग होना चाहिए और हम लोगों ने अपने मत का प्रयोग करके ऐसा किया.

80 साल के बुजुर्ग जोड़े ने 60वीं बार किया मतदान: वाराणसी में मतदान की एक खूबसूरत तस्वीर नजर आई है. जहां लगभग 80 साल का बुजुर्ग जोड़ा अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाराणसी के शहर दक्षिणी के पिशाच मोचन मतदान केंद्र पर पहुंचा. इस जोड़े ने 60वीं बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

खास बात यह थी कि कंधे पर हाथ रखें अपने प्रेम का इजहार करते हुए यह बुजुर्ग दंपती मतदान केंद्र पहुंचा और सभी से मतदान करने की अपील भी की. इस दौरान बातचीत में उन्होंने बताया कि, वह लगभग 60 सालों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं और हर बार वह वोट देने आते हैं.

वाराणसी में 9 बजे तक 12.66 फीसद मतदान: वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान के शुरुआती दो घंटे काफी अच्छे रहे. सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान में 9 बजे तक 12.66 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. माना जा रहा है कि सुबह के मौसम में थोड़ी गर्मी से राहत मिलने की वजह से लोग सबसे पहले मतदान करने के लिए निकल आए.

11 बजे तक 26.13 फीसद मतदान: चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक वाराणसी संसदीय सीट पर 26.13 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. भीषण गर्मी में भी लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने भी अपने परिवार के साथ बूथ पर जाकर मतदान किया.

एक बजे तक 39.25 फीसद मतदान: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दोपहर एक बजे तक 39.25 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. कांग्रेस ने वाराणसी में मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता वंदना सिंह ने आरोप लगाया कि पहाड़ीपुर के बूथ पर ईवीएम में कांग्रेस के सिंबल पर टेप चिपकाया हुआ था. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए, वरना हम वोटिंग रुकवा देंगे.

गजब का उत्साह, महिलाएं थाली-मंजीरा बजाकर लोगों को मतदान के लिए घरों से निकाल रहीं: मतदान का प्रतिशत अच्छा हो और ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए लोग अपनी कॉलोनी मोहल्ले में लोगों को जागरूक करके घरों से निकालने के लिए तरह-तरह के प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं.

वाराणसी के चितईपुर इलाके की कई कॉलोनी में महिलाओं का पूरा ग्रुप ढोल मंजीरा नगाड़ा और थाली लेकर घरों से निकला और लोगों से यही अपील करता दिखाई दे रहा है कि घरों से निकलिए. ज्यादा से ज्यादा मतदान कीजिए. शहर के मणिनगर कॉलोनी, मीरानागर कॉलोनी, वैष्णो नगर कॉलोनी, कर्दमेश्वर नगर कॉलोनी, कंदवा एवं आसपास के सभी घरों का दरवाजा खटखटा कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील करती दिखाई दे रही है.

वाराणसी सीट महत्वपूर्ण क्यों: वाराणसी सीट महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी में सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है. जिनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी चुनावी मैदान में है.

इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश यादव के अतिरिक्त युग तुलसी पार्टी से भी गोरक्षा की बात करते हुए शिवकुमार चुनावी ताल ठोक रहे हैं. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी कई अपने भाग्य को आजमाने के लिए उतरे हैं.

वाराणसी में 19,97,000 से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, लेकिन 2014, 2019 में पीएम मोदी को मिली बड़ी जीत के बाद भाजपा इस सीट पर अपनी जीत कंफर्म मांग कर चल रही है और इस बार रिकॉर्ड 10 लाख वोटो से पीएम मोदी को जिताने की तैयारी करके बैठी है.

वाराणसी में आज 19 लाख 97,577 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सात प्रत्याशियों में से किसी एक का चयन करेंगे. 4 जून को आने वाले नतीजे से पहले मतदान को लेकर पूरी सतर्कता बढ़ती जा रही है. 19 लाख 97577 मतदाता में से 913692 महिला वोटर और 10 लाख 83750 पुरुष वोटर इस लिस्ट में शामिल है. जबकि 135 ट्रांसजेंडर वोटर भी मौजूद हैं. वहीं पहली बार मतदान करने वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 37226 है.

वाराणसी लोकसभा सीट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय में मुकाबला होता माना जा रहा है. नरेंद्र मोदी वाराणसी से दो बार सांसद बनकर देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं और तीसरी बार भाजपा से प्रत्याशी और भाजपा के प्रधानमंत्री का चेहरा है. लगातार तीन बार चुनाव हारने के बाद चौथी बार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं.

पूरी दुनिया की निगाहें भारत के लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे हॉट सीट पर लगी है. देश की वीवीआईपी सीट इसलिए की प्रधानमंत्री खुद यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सीट से हैट्रिक लगाने के मुकाम पर है. अजय राय 2014 और 2019 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़े थे. इस बार भी प्रत्याशी हैं. 2009 में अजय राय समाजवादी पार्टी के टिकट से प्रत्याशी थे और भाजपा के मुरली मनोहर जोशी से चुनाव हारकर तीसरे नंबर पर थे.

भाजपा का दावा है कि मोदी इस बार 10 लाख के मार्जिन से चुनाव जीतेंगे, यदि ये दावा सच होता है, तो मोदी के चुनाव जीतने की हैट्रिक के साथ ही रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतने का भी रिकॉर्ड भी कायम होगा. 2024 के वाराणसी लोकसभा चुनाव में पीएम के सामने सबसे कम केवल 7 प्रत्याशी होने का भी अपने आप में रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम वोटर्स ने क्यों खारिज किया पीएम का विकास मॉडल?

ये भी पढ़ेंः यूपी में 13 की आखिरी लड़ाई; किसका चलेगा दांव, कौन होगा फेल, मिर्जापुर-गाजीपुर, घोसी-बलिया पर सबकी नजर

ये भी पढ़ेंः गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें

ये भी पढ़ेंः यूपी लोकसभा चुनाव 7th फेज वोटिंग LIVE; मतदान शुरू, पीएम मोदी समेत 144 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

Last Updated : Jun 1, 2024, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.