पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बिहार के 5 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, खगड़िया लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार की शाम बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार में वोटिंग प्रतिशत को लेकर जानकारी दी.
"मतदाताओं ने इस चरण में काफी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 5 लोकसभा सीट में झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, खगड़िया लोकसभा में मतदान हुआ है. शाम 6 बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2019 में इसी लोकसभा में 61.2 रहा था. मंगलवार को देर शाम तक मतदाताओं की संख्या काफी थी. उम्मीद है मतदान प्रतिशत बढ़ेगा." -एचआर श्रीनिवास, राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार
80 लाख रुपए नकद मिले : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस चरण के चुनाव में फ्लाइंग स्क्वायड, एसएसटी व अन्य टीमों द्वारा 80 लाख रुपए नकद जब्त किए गए हैं. इसके अलावे टीम के द्वारा 1 लाख 48, हजार 565 लीटर शराब जब्त की गई. जिसका मूल्य 3.75 करोड़ बताया जा रहा है.
1225 कंट्रोल बनाए गएः इस चरण में 1225 कंट्रोल रूम यूनिट, 12179 वॉलेट यूनिट तथा 13, 323 वीवीपैट का उपयोग हुआ है. इस चुनाव के दौरान 57 कंट्रोल यूनिट, 40 बैलेट यूनिट तथा 71 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गए हैं. मॉक पोल के बाद 18 कंट्रोल यूनिट, 18 बैलेट यूनिट तथा 96 वीवीपैट बदले गए.
5 लोकसभा में 98 लाख मतदाताः इस चुनाव में पांचों लोकसभा क्षेत्र में 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पूर्ण रूपेण महिला द्वारा संचालित मतदान केंद्र की संख्या 32 रही. पीडब्ल्यूडी द्वारा संचालित मतदान केंद्र की संख्या 29 थी. इस चरण में कुल 54 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे थे. जिनमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 51 तथा महिला की संख्या तीन है. तृतीय चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 98 लाख 60 हजार 397 थी जिसमें पुरुष की संख्या 51 लाख 29,473 तथा महिला की संख्या 47 लाख 30,602 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 322 थी.
बूथों पर सुविधा का रखा गया खयालः राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गर्मी से बचाव के लिए मतदान केंद्रों पर शेड और पानी की व्यवस्था की गई थी. पांच लोकसभा सीट में कई मतदान केंद्र पर व्यवस्था नहीं की गई थी उसकी पहचान की गई है. अररिया जिला में 211, खगड़िया में 139, मधेपुरा में 82, मधुबनी में 507, सहरसा में 151 व सुपौल में 457 अर्थात कुल 1547 ऐसे मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है.
सभी शिकायतों का निवारणः मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 77, मेहसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 25, खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 76, सिमरी बख्तियारपुर 148 एवं 150 बेलदौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व में मतदान का समय सुबह 7 से शाम 4 बजे तक निर्धारित था. कुल 167 मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी कुल 1107 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक हुआ. मतदान के दौरान कुल 39 शिकायत प्राप्त हुई. सभी शिकायतों का समय पर निष्पादन कर दिया गया है.
दो लोकसभा क्षेत्र में दुखद घटनाः राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि एक दुखद घटना भी हुई है. अररिया जिला अंतर्गत पलासी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात होमगार्ड महेंद्र शाह की हृदय गति रूक जाने के कारण मृत्यु हो गई है. होमगार्ड के बॉडी को पोस्टमार्टम के दौरान उनके परिजन को सौंप दिया गया है. आगे अनुग्रह अनुदान के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. दूसरी घटना सुपौल जिले की है. निर्मली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 158 के पीठासीन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार का हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई.
सुरक्षा व्यवस्था रही दुरुस्तः हेडक्वार्टर एडीजी जीएस गंगवार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि तीन जिला मधुबनी सुपौल व एरिया के करीब 250 किलोमीटर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रहा था. इसलिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 130 चेक पोस्ट लगाए गए थे. जिसमें पुलिस चेक पोस्ट के साथ-साथ एसएसबी जवान तैनात थे. दियारा क्षेत्र में स्वच्छ शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर एसडीआरएफ के 30 वोट के साथ 120 जवान को लगाया गया था.
शराब और हथियार बरामदः स्थानीय स्तर पर भी 40 नाव की व्यवस्था की गई थी. संदिग्धों की रोकथाम के लिए इंट्रा स्टेट 159 चेक पोस्ट लगाए गए थे. इस दौरान 38972 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई. 760 व्यक्तियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट की कार्रवाई की गई. 184 अवैध हथियारों की बरामद की गई. 2747 हथियारों को जमा कराया गया. पुलिस के द्वारा 1,31,0 51 लीटर अवैध शराब एवं 1734.6 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद की गई है. जब्त सामग्रियों का कुल मूल्य 15 करोड़ रुपए हैं.
यह भी पढ़ेंः
- झंझारपुर में कुल 55.50 प्रतिशत मतदान, बिहार में सबसे कम रहा यहां का वोटिंग परसेंटेज - Voting In Jhanjharpur
- अररिया में सबसे ज्यादा वोटिंग, 62.80 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान - voting in araria
- सुपौल में 62.40 फीसदी हुई वोटिंग, अब प्रत्याशियों को 4 जून का इंतजार, जब खुलेगा EVM का पिटारा - Voting In Supaul
- मधेपुरा में मतदान संपन्न, 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग - Voting In Madhepura
- खगड़िया में वोटिंग खत्म, 58 प्रतिशत हुआ मतदान, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह - Voting In Khagaria