खगड़िया: बिहार के खगड़िया लोकसभा सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव होने वाला है. जनता से लोक लुभावन वादे करने के लिए जिले में बड़े-बड़े नेताओं का आगमन शुरू हो गया है. इंडिया गठबंधन से सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार के नॉमिनेशन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनता से 2024 में 24 वचन को पूरा करने की बात कही.
खगड़िया में तेजस्वी की जनसभा: खगड़िया के जेएनकेटी स्टेडियम में तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने जो प्रत्याशी दिया है, वह सीपीआईएम से स्थानीय प्रत्याशी संजय कुमार हैं. एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बाहर से आए प्रत्याशी को अगर लोग वोट देते हैं और वह चुनाव जीत जाता है, तो उसे ढूंढने के लिए लोगों को भागलपुर जाना पड़ेगा.
घोषणा पत्र को लेकर किया वादा: तेजस्वी यादव ने कहा कि 'एनडीए के प्रत्याशी को कोई नहीं जानता है. उसे जिले का भुगोल भी नहीं पता होगा. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई गरीबों की लड़ाई है, इसलिए इंडिया गठबंधन के गरीब प्रत्याशी को जिताने का काम करें.' आगे उन्होंने अपने घोषणा पत्र को दोहराते हुए कहा कि 1 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा, 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा, अग्निवीर योजना खत्म करेंगे.
'24 में 24 जनवचन करेंगे पूरा': तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो आने वाले 15 अगस्त को जनता को बेरोजगारी से आजादी मिलेगी. 2024 में 24 जन वचन को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन में गरीब बहनों को हर साल एक लाख मिलेगा. किसानों की आय दोगुना की जाएगा. बिहार में पांच एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. बिहार को स्पेशल पैकेज और स्पेशल राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
"इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी यहीं का है, लोकल है. लेकिन एनडीए वाले ने जिसे टिकट दिया है, कौन है वो? कहां के हैं वो? खगड़िया की जनता तो शक्ल भी नहीं पहचानती है, तो पता तो दूर की बात है. उसे खगड़िया का भुगोल भी नहीं पता होगा. जिले में कितना प्रखंड, कितना पंचायत, कौने से विधानसभा क्षेत्र हैं. आनन-फानन में टिकट मिला होगा, तो सीखा होगा कि खगड़िया में क्या-क्या है."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री
मोदी सरकार पर किया हमला: जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार और मोदी के द्वारा किए गए वादों पर जमकर प्रहार किया. तेजस्वी यादव ने मोदी के द्वारा किए गए वादों का हवाला देते हुए लोगों से सवाल किया कि क्या उन्होंने जितने वादे किए वह पूरे हुए थे? उनके वादे नहीं पूरे हुए, लेकिन हमारे वादे जरूर पूरे होंगे. तेजस्वी यादव के साथ जनसभा में अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: 'चाचा नहीं पलटते तो 10 लाख नौकरी और दी जाती', बांका में तेजस्वी ने किया नीतीश पर हमला - Tejashwi Yadav In Banka