शिवहरः नया शिवहर बनाने के संकल्प के साथ योगी अखिलेश्वर दास महाराज ने चुनावी सियासत में उतरने का एलान किया है. महाराष्ट्र के परभणी में स्थित महंत राम बालाजी मंदिर देवस्थान ट्रस्ट के संरक्षक योगी अखिलेश्वर दास महाराज ने बताया कि वो 29 अप्रैल को शिवहर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन करेंगे.
नामांकन में लोगों से आने की अपीलः एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में बाबा अखिलेश्वर दास ने बताया कि "29 अप्रैल को वे साढ़े 11 बजे शिवहर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करूंगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि नामांकन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए उनका सहयोग करें."
कौन हैं योगी अखिलेश्वर दास ?: महंत राम बालाजी मंदिर देवस्थान ट्रस्ट, परभणी, महाराष्ट्र के संरक्षक योगी अखिलेश्वर दास महाराज की पहचान एक कथावाचक और हिंदूवादी की रही है. कुछ समय पहले ही शिवहर में विराट हिंदू संत सम्मेलन कराकर योगी अखिलेश्वर दास ने अपनी खास पहचान बनाई है. इस सम्मेलन में देश के कई प्रसिद्ध संतों के साथ ही दो शंकराचार्य भी आए थे.
वैश्य समुदाय से आते हैं योगी अखिलेश्वर दासः वैसे तो संतों की कोई जाति नहीं होती लेकिन मूल रूप शिवहर लोकसभा क्षेत्र के ढाका के रहनेवाले योगी अखिलेश्वर दास वैश्य समुदाय से आते हैं. ऐसे में शिवहर में बड़ी संख्या में वैश्य वोटर्स होने का फायदा अखिलेश्वर दास को मिल सकता है. शिवहर में सर्वाधिक मतदाता भी तेली जाति से हैं. एक अनुमान के अनुसार यहा तेली- कानू जाति के मतदाता करीब 8 लाख हैं
कई सालों से सक्रिय हैं योगी अखिलेश्वर दासःअखिलेश्वर दास महाराज पिछले कई सालों से सक्रिय हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह भगवा धारी योगी अखिलेश्वर दास बिहार में अपनी विशेष पहचान रखते हैं. विशेषकर शिवहर के इलाके में इनकी विशिष्ट पहचान और प्रभाव है जिसका सीधा फायदा लोकसभा चुनाव में होता हुआ दिख रहा है.