उमरिया। उमरिया जिले में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. मानपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र मलियागुडा नं 271, 272, 273 में महिलाएं ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते बूथ पर पहुंची. जिले के अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली. जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र जैन ने केंद्रीय विद्यालय स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग की. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने उत्कृष्ट विद्यालय स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग की.
शादी के फेरे लेने के बाद विदाई से पहले वोटिंग
उमरिया जिले में मतदान को लेकर उत्साह अपने चरम पर दिखाई दिया. एक जोड़ा शादी के फेरे लेने के बाद बूथ पर पहुंचा और मतदान किया. दूल्हा-दुल्हन के इस कदम से और लोग भी उत्साहित नजर आए. शहडोल संसदीय क्षेत्र के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उमर पानी ग्राम की बेटी की शादी 18 अप्रैल को छुआई ग्राम में सम्पन्न हुई. 19 अप्रैल को उसकी विदाई थी. बेटी ने विदाई के पूर्व अपनी लोकतंत्र के प्रति आस्था प्रकट करने के लिए मतदान करने की इच्छा जताई, उसने मतदान केंद्र क्रमांक 195 प्राथमिक विद्यालय में जाकर मतदान किया, फिर पति राकेश बैगा पिता राम लखन बैगा एवं बारातियों के साथ अपनी ससुराल छुआई के लिए विदा किया.
ALSO READ: दुगलई गांव ने बनाया रिकॉर्ड: MP का पहला गांव जिसने सुबह 10 बजे ही कर दिया 100 प्रतिशत मतदान |
सड़क नहीं बनने पर चुनाव का बहिष्कार
वहीं, उमरिया जिले बमेरा और जनपद मानपुर के ग्राम असोड में मतदाता अपनी समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार करने लगे. हालांकि मतदान में हिस्सा लेने उन्हें समझाइश दी गई. समस्या के निराकरण के लिए निर्वाचन के बाद अधिकारियों को पत्राचार करने का आश्वासन दिया गया. बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की कोर सीमा में स्थापित बमेरा गांव में बीते कई दशकों से ग्रामीण सड़क की मांग करते आ रहे हैं लेकिन वन विभाग की लापरवाही से गांव में तकरीबन 8 किमी का मार्ग नहीं बन पाया, जिसके कारण ग्रामीण नाराज हैं.