पटनाः सियासत किस पल कौन सा रंग ले ले, ये अनुमान लगाना कठिन ही नहीं नामुमकिन भी है. अभी चार दिनों पहले ही रमेश कुशवाहा के जेडीयू ज्वाइन करने पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर तंज कसा था और आज पहुंच गये नीतीश कुमार का आशीर्वाद लेने. जी हां, उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसकी जानकारी खुद उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया के जरिये दी.
उपेंद्र कुशवाहा ने साझा की मुलाकात की तस्वीरः उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा कि " उन्होंने बड़े भाई नीतीश कुमार से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया है." शनिवार तक नीतीश कुमार पर तंज करनेवाले उपेंद्र कुशवाहा की सीएम से इस मुलाकात को NDA की एकजुटता दिखाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
काराकाट से NDA कैंडिडेट हैं उपेंद्र कुशवाहाः दरअसल NDA के सीट बंटवारे के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक सीट काराकाट मिली है. इस सीट पर खुद उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि इस सीट पर 2019 में जेडीयू की जीत हुई थी, जब जेडीयू के महाबली सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को करारी मात दी थी.
नीतीश की पार्टी की सेंधमारी पर भड़के थे कुशवाहा : शनिवार को उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी में नीतीश कुमार की पार्टी में सेंधमारी की थी. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने अपनी पत्नी के साथ जेडीयू की सदस्यता ली थी. रमेश कुशवाहा की पत्नी विजयलक्ष्मी को सिवान लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया. दरअसल, इससे पहले रमेश कुशवाहा जेडीयू में थे, उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने कुशवाहा की पार्टी ज्वॉइन कर ली थी.
'कुछ और उम्मीदवार की जरूरत हो तो बताइएगा...' : इसके बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने खुलकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था अगर कुछ और उम्मीदवार चाहिए तो बताइएगा, प्लीज. साथ ही उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता की पक्तियां भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की. जिसमें लिखा- 'जो बीत गई सो बात गई, मधुवन की छाती को देखो.'