पटनाः आरजेडी विधायक ललित यादव ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन पूरी तरह एकजुट हैं. इस बार बिहार की सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी. उन्होंने खुद दरभंगा से चुनाव लड़ने की बात कही. साथ ही पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव की नाराजगी पर ललित यादव ने कहा कि, टिकट नहीं मिलने पर लोग नाराज होते ही हैं, ये स्वाभाविक है.
''निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा. पार्टी ने मौका दिया है, दरंभगा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है तो चुनाव लड़ेंगे, अच्छे से चुनाव लड़ेंगे. जल्द ही महागठबंधन की सीट शेयरिंग फाइनल हो जाएगी.''- ललित यादव, आरजेडी विधायक
दरंभगा से आरजेडी कैंडिडेट हैं ललित यादवः दरंभगा ग्रामीण विधानसभा से लगातार 6 बार से विधायक ललित यादव को इस बार आरजेडी ने लोकसभा के रण में दरभंगा लोकसभा सीट से अपना कैंडिडेट बनाया है. 2020 के विधानसभा चुनाव में दरभंगा दस विधानसभा सीट में से सिर्फ एक ग्रामीण विधानसभा से चुनाव जीतकर ललित यादव ने आरजेडी की लाज बचाई थी.
'सब सीट, सब उम्मीदवार तय हैं': महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेच पर ललित यादव ने कहा कि सब उम्मीदवार और सीटें तय हो चुकी हैं. बस एक से दो दिनों में आधाकारिक घोषणा हो जाएगी. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई पेच नहीं है. महागठबंधन एकजुट है और इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा.
'टिकट कटने पर नाराजगी स्वाभाविक है': पूर्णिया सीट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस नेता पप्पू यादव की नाराजगी को लेकर ललित यादव ने कहा कि राजनीति में सब टिकट की चाह रखते हैं. जाहिर है टिकट नहीं मिलने पर लोग नाराज होते हैं, ये स्वाभाविक है. बाकी महागठबंधन में कहीं कोई तकरार नहीं है और हमलोग पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.