ETV Bharat / state

'लोकतंत्र की जड़ें खोखली कर रहा है परिवारवाद', मीसा-रोहिणी को टिकट देने पर भड़के प्रशांत किशोर - lok sabha election 2024

Prashant Kishor On Lalu: जन सुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि सियासत में बढ़ता परिवारवाद लोकतंत्र की जड़े खोखली कर रहा है. लालू प्रसाद की दो बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य को लोकसभा टिकट की चर्चा पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आज कोई पार्टी परिवारवाद से अछूती नहीं है, पढ़िये पूरी खबर,

प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज यात्रा
प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज यात्रा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 12:51 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 1:59 PM IST

प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज यात्रा

पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की दो बेटियां चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. मीसा भारती के जहां पाटलिपुत्र से आरजेडी कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ने की चर्चा है तो रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव में उतर सकती है. ऐसे में परिवारवाद का मुद्दा एक बार फिर हावी है. इस मुद्दे को लेकर जन सुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सभी सियासी दलों को आड़े हाथों लिया.

'लोकतंत्र को खोखला कर रहा है परिवारवाद': प्रशांत किशोर ने कहा कि "परिवारवाद एक ऐसा कोढ़ है जो पूरे देश और बिहार में लोकतंत्र को खोखला कर रहा है. ये आज की परेशानी नहीं है, बल्कि 1975 के जेपी आंदोलन में भी परिवारवाद ही सबसे बड़ा मुद्दा था. ऐसा नहीं है कि परिवारवाद सिर्फ आरजेडी या फिर कांग्रेस में हो रहा है. सच तो ये है कि आज इससे कोई भी पार्टी अछूती नहीं है."

'बीजेपी में भी परिवारवाद': प्रशांत किशोर ने कहा कि "आप बीजेपी को देख लीजिए मौजूदा उपमुख्यमंत्री हैं सम्राट चौधरी. इनके पिताजी कांग्रेस में विधायक-मंत्री थे, उसके बाद लालू जी का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने, नीतीश कुमार का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने, मांझी जी का का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने."

'बिहार के सिर्फ साढ़े 12 सौ परिवारों से सांसद-विधायक-मंत्री बने': प्रशांत किशोर ने कहा कि सियासत में परिवारवाद की जड़ें कितनी गहरी हैं वो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार के साढ़े 3 करोड़ परिवार में से सिर्फ साढ़े 12 सौ परिवार ही ऐसे हैं. जिन परिवारों से सांसद-विधायक और मंत्री बने हैं. मुझे ऐसा लगता है कि ये लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी चुनौती है और इससे कोई दल अछूता नहीं है.

मीसा-रोहिणी लड़ सकती हैं लोकसभा चुनावः बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद की दो बेटियां चुनावी मैदान में उतरनेवाली हैं. मीसा भारती जहां लगातार तीसरी बार पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से किस्मत आजमा सकती हैं तो रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि मीसा भारती फिलहाल राज्यसभा सांसद भी हैं.

ये भी पढ़ेंःलालू यादव की दो बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, मीसा-रोहिणी इन सीटों से होंगी मैदान में, जानें RJD का प्लान - Lalu Daughter In Lok Sabha Election

ये भी पढ़ेंःजमुई से चिराग पासवान के बहनोई लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, 28 मार्च को नामांकन करेंगे अरुण भारती - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःसीट शेयरिंग पर आज बनेगी बात! कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली में तेजस्वी की बैठक, पूर्णिया सीट पर पेंच - Lok Sabha Election 2024

प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज यात्रा

पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की दो बेटियां चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. मीसा भारती के जहां पाटलिपुत्र से आरजेडी कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ने की चर्चा है तो रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव में उतर सकती है. ऐसे में परिवारवाद का मुद्दा एक बार फिर हावी है. इस मुद्दे को लेकर जन सुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सभी सियासी दलों को आड़े हाथों लिया.

'लोकतंत्र को खोखला कर रहा है परिवारवाद': प्रशांत किशोर ने कहा कि "परिवारवाद एक ऐसा कोढ़ है जो पूरे देश और बिहार में लोकतंत्र को खोखला कर रहा है. ये आज की परेशानी नहीं है, बल्कि 1975 के जेपी आंदोलन में भी परिवारवाद ही सबसे बड़ा मुद्दा था. ऐसा नहीं है कि परिवारवाद सिर्फ आरजेडी या फिर कांग्रेस में हो रहा है. सच तो ये है कि आज इससे कोई भी पार्टी अछूती नहीं है."

'बीजेपी में भी परिवारवाद': प्रशांत किशोर ने कहा कि "आप बीजेपी को देख लीजिए मौजूदा उपमुख्यमंत्री हैं सम्राट चौधरी. इनके पिताजी कांग्रेस में विधायक-मंत्री थे, उसके बाद लालू जी का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने, नीतीश कुमार का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने, मांझी जी का का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने."

'बिहार के सिर्फ साढ़े 12 सौ परिवारों से सांसद-विधायक-मंत्री बने': प्रशांत किशोर ने कहा कि सियासत में परिवारवाद की जड़ें कितनी गहरी हैं वो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार के साढ़े 3 करोड़ परिवार में से सिर्फ साढ़े 12 सौ परिवार ही ऐसे हैं. जिन परिवारों से सांसद-विधायक और मंत्री बने हैं. मुझे ऐसा लगता है कि ये लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी चुनौती है और इससे कोई दल अछूता नहीं है.

मीसा-रोहिणी लड़ सकती हैं लोकसभा चुनावः बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद की दो बेटियां चुनावी मैदान में उतरनेवाली हैं. मीसा भारती जहां लगातार तीसरी बार पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से किस्मत आजमा सकती हैं तो रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि मीसा भारती फिलहाल राज्यसभा सांसद भी हैं.

ये भी पढ़ेंःलालू यादव की दो बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, मीसा-रोहिणी इन सीटों से होंगी मैदान में, जानें RJD का प्लान - Lalu Daughter In Lok Sabha Election

ये भी पढ़ेंःजमुई से चिराग पासवान के बहनोई लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, 28 मार्च को नामांकन करेंगे अरुण भारती - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःसीट शेयरिंग पर आज बनेगी बात! कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली में तेजस्वी की बैठक, पूर्णिया सीट पर पेंच - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Mar 27, 2024, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.