बक्सरः बिहार के बक्सर में मतदान को लेकर वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा और बुजुर्ग इस गर्मी में भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मतों प्रयोग कर रहे हैं. फर्स्ट टाइम वोटर भी इसबार मतदान कर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
77 वर्षीय गीता देवी ने डाला वोटः बक्सर लोकसभा क्षेत्र के एमपी हाईस्कूल में बने मतदान केंद्र संख्या 19 पर 77 वर्षीय दिव्यांग गीता देवी ने मतदान किया. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कहा देश में बड़ा बदलाव बुआ है. उन्होंने बक्सर में विकास को देखते हुए मतदान करने की बात कही.
"जो काम करने वाला हो उसे वोट देंगे. बक्सर को बढ़ावा देने वाला सांसद चाहिए. देश में पहले से बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है. इसलिए हम बहुत कुछ देखते हुए मतदान करने आए हैं." -गीता देवी, बक्सर की मतदाता
अर्पिता ने पहली बार किया मतदानः इसी बूथ पर अर्पिता कुमारी ने पहली बार वोट डाली. फर्स्ट टाइम वोटर के नाते उन्होंने सरकार चुनने में अपनी जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि हमारे लिए देश पहले है. देश सुरक्षित हाथ में रहे इसको देखते हुए मतदान किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि बक्सर में विकास का काम नहीं हुआ है. इसबार देखते हैं क्या होता है?
"हमारे लिए देश पहले है. देश सुरिक्षत हाथ में रहे इसको देखते हुए मतदान करने आयी हूं. बक्सर में विकास नहीं हुआ है हालांकि इसबार प्रत्याशी बदले हैं. पहली बार मतदान कर काफी अच्छा लग रहा है." -अर्पिता कुमारी, फर्स्ट टाइम वोटर
एनडीए और इंडिया में मुकाबलाः बक्सर लोकसभा सीट पर ऐसे तो 14 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश तिवारी और राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच है. जिले में 1941 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. 6 विधानसभा वाले लोकसभा में 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता हैं. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आएगा जिसमें तय हो जाएगा कि बक्सर का सांसद कौन होगा?
सुरक्षा का प्रबंधः बक्सर में भीषण गर्मी के बावजूद भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है. समय से पहले ही महिला व पुरुष मतदाता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतदान केंद्र के चारों तरफ बिहार पुलिस के अलावे पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है.