ETV Bharat / state

पप्पू यादव से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, गाड़ी-जेवर का शौक, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक - pappu yadav ASSETS - PAPPU YADAV ASSETS

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भर दिया है. नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. हलफनामा के अनुसार पप्पू यादव से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी सांसद रंजीत रंजन के पास है. विस्तार से जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं पप्पू यादव.

पप्पू यादव से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, गाड़ी-जेवर का शौक, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक
पप्पू यादव से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, गाड़ी-जेवर का शौक, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 1:07 PM IST

पूर्णिया: 4 अप्रैल को बिहार के हॉट सीट पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन भरते वक्त हर प्रत्याशी को एक हलफनामा देना होता है, जिसमें उस उम्मीदवार की कुल संपत्ति से लेकर उसकी शिक्षा और आपराधिक मामलों के रिकॉर्ड समेत तमाम जानकारी होती है. ऐसे में पप्पू यादव ने हलफनामा दायर करते हुए अपनी संपत्ति का हिसाब-किताब पेश किया है.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं पप्पू यादव: पप्पू यादव के हलफनामे के अनुसार नगद के रूप में 3 लाख 16 हजार रुपए पप्पू के पास है. उनकी पत्नी रंजीत रंजन के पास 2 लाख 77 हजार 500 रुपये हैं. एसबीआई बैंक में 8 लाख 65 हजार 621 रुपये और
HDFC बैंक में 1 लाख 98 हजार हैं. वहीं पत्नी रंजीत रंजन के खाते में 30 लाख 47 हजार 688 रुपये हैं. कुल चल अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास लगभग 1 करोड़ 77 लाख रुपये की संपत्ति है. वहीं पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के पास करीब 7 करोड़ 45 लाख रुपये की जमीन और घर है.

बुलेट पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे थे पप्पू यादव
बुलेट पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे थे पप्पू यादव

गाड़ियों के शौकीन हैं पप्पू: इसके अलावा हलफनामे के अनुसार उनके पास सोने के आभूषण 364 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए अभी के बाजार में है. दो वाहन हैं जिसमें एक फोर व्हीलर इनोवा कार है जिसकी कीमत 4 लाख है. वहीं दूसरी मोटर साइकिल हॉल डेविडसन जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है. डाकघर में पॉलिसी 7 लाख 91 हजार रुपए की है. वहीं लिक में 13 लाख 13 हजार रुपए की पॉलिसी है.

पप्पू यादव से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी: पप्पू यादव के नाम पर पटना के फुलवारी शरीफ में जमीन है जिसका खाता संख्या 414 है. वहीं पत्नी रंजीत रंजन के नाम पर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध जिले के नगला परगना दादरी ग्राम में जमीन है जिसका खाता संख्या 99 113 है. पप्पू यादव की पत्नी के पास ज्यादा संपत्ति है. रंजीत रंजन के पास पप्पू यादव से कई गुणा संपत्ति ज्यादा है.

ग्रेजुएट हैं 56 साल के पूर्व सांसद पप्पू यादव: रंजीत रंजन के पास नगद 277500 समेत कुल 90 लाख हैं. वहीं उनके बेटे सार्थक रंजन के नाम पर 15 लाख 42 हजार 857 रुपये एचडीएफसी बैंक में है. उनकी बेटी प्रकृति रंजन के नाम से कोई संपत्ति नहीं है. हलफनामे के मुताबिक पप्पू यादव की उम्र 56 साल है. उन्होंने पढ़ाई स्नातक तक की है. 1991 में पप्पू यादव ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से स्नातक किया था. पप्पू यादव दो भाई एक बहन थे जिसमें एक भाई मौत हो चुकी है. वर्तमान में एक भाई एक बहन हैं.

इसे भी पढ़ें

नॉमिनेशन से पहले पप्पू यादव को मां ने लगाया तिलक, पिता ने जीत का दिया आशीर्वाद, बोले- 'जनता की सेवा करेगा बेटा' - Pappu Yadav Took Parents Blessings

सिंघम स्टाइल में नामांकन करने पहुंचे पप्पू, कहा- 'निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा लेकिन कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है' - Lok Sabha Election 2024

पूर्णिया में पीछे नहीं हटेंगे पप्पू, आज करेंगे नामांकन, क्या कांग्रेस करेगी कार्रवाई? - Lok Sabha Election 2024

पूर्णिया: 4 अप्रैल को बिहार के हॉट सीट पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन भरते वक्त हर प्रत्याशी को एक हलफनामा देना होता है, जिसमें उस उम्मीदवार की कुल संपत्ति से लेकर उसकी शिक्षा और आपराधिक मामलों के रिकॉर्ड समेत तमाम जानकारी होती है. ऐसे में पप्पू यादव ने हलफनामा दायर करते हुए अपनी संपत्ति का हिसाब-किताब पेश किया है.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं पप्पू यादव: पप्पू यादव के हलफनामे के अनुसार नगद के रूप में 3 लाख 16 हजार रुपए पप्पू के पास है. उनकी पत्नी रंजीत रंजन के पास 2 लाख 77 हजार 500 रुपये हैं. एसबीआई बैंक में 8 लाख 65 हजार 621 रुपये और
HDFC बैंक में 1 लाख 98 हजार हैं. वहीं पत्नी रंजीत रंजन के खाते में 30 लाख 47 हजार 688 रुपये हैं. कुल चल अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास लगभग 1 करोड़ 77 लाख रुपये की संपत्ति है. वहीं पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के पास करीब 7 करोड़ 45 लाख रुपये की जमीन और घर है.

बुलेट पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे थे पप्पू यादव
बुलेट पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे थे पप्पू यादव

गाड़ियों के शौकीन हैं पप्पू: इसके अलावा हलफनामे के अनुसार उनके पास सोने के आभूषण 364 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए अभी के बाजार में है. दो वाहन हैं जिसमें एक फोर व्हीलर इनोवा कार है जिसकी कीमत 4 लाख है. वहीं दूसरी मोटर साइकिल हॉल डेविडसन जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है. डाकघर में पॉलिसी 7 लाख 91 हजार रुपए की है. वहीं लिक में 13 लाख 13 हजार रुपए की पॉलिसी है.

पप्पू यादव से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी: पप्पू यादव के नाम पर पटना के फुलवारी शरीफ में जमीन है जिसका खाता संख्या 414 है. वहीं पत्नी रंजीत रंजन के नाम पर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध जिले के नगला परगना दादरी ग्राम में जमीन है जिसका खाता संख्या 99 113 है. पप्पू यादव की पत्नी के पास ज्यादा संपत्ति है. रंजीत रंजन के पास पप्पू यादव से कई गुणा संपत्ति ज्यादा है.

ग्रेजुएट हैं 56 साल के पूर्व सांसद पप्पू यादव: रंजीत रंजन के पास नगद 277500 समेत कुल 90 लाख हैं. वहीं उनके बेटे सार्थक रंजन के नाम पर 15 लाख 42 हजार 857 रुपये एचडीएफसी बैंक में है. उनकी बेटी प्रकृति रंजन के नाम से कोई संपत्ति नहीं है. हलफनामे के मुताबिक पप्पू यादव की उम्र 56 साल है. उन्होंने पढ़ाई स्नातक तक की है. 1991 में पप्पू यादव ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से स्नातक किया था. पप्पू यादव दो भाई एक बहन थे जिसमें एक भाई मौत हो चुकी है. वर्तमान में एक भाई एक बहन हैं.

इसे भी पढ़ें

नॉमिनेशन से पहले पप्पू यादव को मां ने लगाया तिलक, पिता ने जीत का दिया आशीर्वाद, बोले- 'जनता की सेवा करेगा बेटा' - Pappu Yadav Took Parents Blessings

सिंघम स्टाइल में नामांकन करने पहुंचे पप्पू, कहा- 'निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा लेकिन कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है' - Lok Sabha Election 2024

पूर्णिया में पीछे नहीं हटेंगे पप्पू, आज करेंगे नामांकन, क्या कांग्रेस करेगी कार्रवाई? - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.