धमतरी: 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान बस्तर लोकसभा सीट पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की तीन सीटों के लिए वोटिंग होगी. जिन सीटों पर वोटिंग होगी उसमें महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को धमतरी के स्यामतराई में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी की कोशिश है कि धमतरी की धरती से तीनों लोकसभा सीटों को एक साथ पीएम की सभा से साधा जाए. पीएम की होने वाली सभा को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता उत्साह में हैं.
23 अप्रैल को धमतरी के स्यामतराई में पीएम की सभा: पीएम की सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी के नेता अभी से काम पर जुट गए हैं. पार्टी ने सभा की तैयारियों को लेकर एक बैठक भी की है. धमतरी में पीएम की सभा कराने के लिए लंबे वक्त से बीजेपी के नेता लगे थे. लंबे इंतजार के भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने पीएम के दौरे को हरी झंडी दे दी है.
रुप कुमारी चौधरी के लिए पीएम मांगेंगे वोट: महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी ने रुप कुमारी चौधरी को मैदान में उतारा है. रुप कुमारी चौधरी का मुकाबला प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से है. बीते दिनों प्रचार के दौरान रुप कुमारी चौधरी ने ताम्रध्वज साहू का आशीर्वाद भी लिया था. तब साहू ने कहा था कि ये तो हमारे संस्कार हैं. जब उम्र में हमसे छोटे लोग हमारा अभिवादन करते हैं तो उनको आशीर्वाद देना हमारा कर्तव्य होता है. महासमुंद लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला जोरदार होने वाला है. पीएम की सभा को लेकर बीजेपी में जहां उत्साह है वहीं कांग्रेस भी लगातार जनसंपर्क में जुटी है.