पटना: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में 5 सीट गई है. दो प्रत्याशियों के नाम पहले ही तय हो चुके थे. हाजीपुर से चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे और जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती ने नामांकन दाखिल भी कर दिया है.
कौन हो सकते हैं लोजपा (R) के संभावित उम्मीदवार: बाकी बची तीन सीटों पर पार्टी आज प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. लोजपा (रामविलास) आज अपने बचे हुए तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. तीन सीटों पर जो संभावित उम्मीदवार हैं उनमें खगड़िया से राजेश वर्मा उम्मीदवार होंगे. इसके अलावे समस्तीपुर से शांभवी चौधरी और वैशाली से पूर्व सांसद वीणा देवी को पार्टी टिकट दे सकती है.
कौन हैं वीणा देवी: वीणा देवी अभी वैशाली से सांसद हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में वह लोजपा के टिकट पर वैशाली से चुनाव जीती थीं. उनके पति दिनेश सिंह जदयू के एमएलसी हैं. वीणा देवी ने अपने राजनीति की शुरुआत बीजेपी से की थी. 2010 में बीजेपी से मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई थी.
कौन हैं राजेश वर्मा: खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से इस बार लोजपा राजेश वर्मा को अपना प्रत्याशी बना सकती है. राजेश वर्मा मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले हैं. वह लोजपा के भागलपुर के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राजेश वर्मा भागलपुर के डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं.
कौन है शाम्भवी चौधरी: शांभवी चौधरी को चिराग पासवान समस्तीपुर से प्रत्याशी घोषित कर सकते हैं. शांभवी चौधरी बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री हैं. शांभवी चौधरी का राजनीतिक परिवार रहा है. उनके दादाजी स्वर्गीय महावीर चौधरी की गिनती कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी. महावीर चौधरी बिहार सरकार में कई बार मंत्री रह चुके हैं.
शांभवी चौधरी के पिता अशोक चौधरी भी पहले कांग्रेस में थे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस कोटे से मंत्री भी रह चुके हैं. अशोक चौधरी बाद में जदयू में चले गए और नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में वह लगातार मंत्री पद पर बने हुए हैं.
आज नाम का हो सकता है ऐलान: लोजपा रामविलास की तरफ से अभी तक इन लोगों के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पार्टी के नेताओं ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि उनके नाम पर सहमति बन चुकी है और संभवत आज देर शाम तक इन लोगों के नाम की घोषणा हो जाएगी.
हाजीपुर से चिराग और जमुई से उनके बहनोई लड़ेंगे चुनाव: लोजपा में टूट के बाद चिराग पासवान अकेले हो गए थे, लेकिन जिस तरीके से 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सीट का बंटवारा हुआ और चिराग पासवान के खाते में 5 सीट गई, उससे चिराग पासवान उत्साहित हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद भी दिया. एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नाम के प्रत्याशी की घोषणा हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें-