ETV Bharat / state

क्या जबलपुर लोकसभा सीट से प्रहलाद पटेल होंगे भाजपा के प्रत्याशी, सुनिए मंत्री जी का जवाब - minister prahlad singh patel

Jabalpur Possible Candidate for BJP: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गुण-गणित शुरू कर दिया है. पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति बैठक कर प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने में लगी है. वहीं, ये कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रहलाद पटेल को भाजपा जबलपुर से टिकट देगी.

Prahlad Patel on Rahul Nyay Yatra
वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 7:46 PM IST

जबलपुर से प्रहलाद पटेल हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी

जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल भी हो सकते हैं जबलपुर लोकसभा से सांसद प्रत्याशी. शुक्रवार को जब प्रहलाद पटेल से यह सवाल पूछा गया कि क्या वे आने वाले चुनाव में जबलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगे, तब उन्होंने इस संभावना को मना नहीं किया, बल्कि उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को सूची का इंतजार करना होगा.

प्रहलाद पटेल जबलपुर लोकसभा सीट से मजबूत दावेदार

प्रहलाद पटेल फिलहाल नरसिंहपुर विधानसभा से विधायक हैं और मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत मंत्री हैं और उन्होंने इसके पहले लोकसभा का चुनाव दमोह लोकसभा से लड़ा था. लेकिन, बीते कुछ सालों से प्रहलाद पटेल की राजनीतिक गतिविधियां जबलपुर में भी बढ़ी हैं और जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम विधानसभा से विधायक हो गए हैं और ऐसी संभावना नजर आ रही है कि वे दोबारा लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. ऐसी स्थिति में प्रहलाद पटेल जबलपुर लोकसभा से एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं.

राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखें

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा प्रवेश कर रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि वे इस बात के हिमायती हैं कि लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. वहीं, उन्होंने यात्रा पर कहा कि "अगंभीर प्रयास कभी परिणाम पर नहीं पहुंचते. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा यदि पैदल यात्रा करते हैं तो यह उनके लिए अच्छा है. उन्हें कुछ सीखना है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखें."

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक, जानिए कब जारी होगी बीजेपी की सूची

ग्वालियर-चंबल लोकसभा में प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी तेज, प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर कसा तंज

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति, क्या फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे वही धुरंधर खिलाड़ी

Prahlad Patel may Contest LS poll
वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल

प्रहलाद पटेल जबलपुर में वाल्मीकि समाज के एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. वाल्मिकि समाज के इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज भी पहुंचे थे. उमेश नाथ जी महाराज को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सदस्य बनाया है. वह उज्जैन के रहने वाले हैं और वाल्मिकि समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस मौके पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि "सनातन परंपरा में छुआछूत का कोई स्थान नहीं था. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वाल्मिकि हमेशा ही सनातन परंपरा में सम्मानित रहे और उनके बताए हुए रास्ते पर आज भी समाज चल रहा है."

जबलपुर से प्रहलाद पटेल हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी

जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल भी हो सकते हैं जबलपुर लोकसभा से सांसद प्रत्याशी. शुक्रवार को जब प्रहलाद पटेल से यह सवाल पूछा गया कि क्या वे आने वाले चुनाव में जबलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगे, तब उन्होंने इस संभावना को मना नहीं किया, बल्कि उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को सूची का इंतजार करना होगा.

प्रहलाद पटेल जबलपुर लोकसभा सीट से मजबूत दावेदार

प्रहलाद पटेल फिलहाल नरसिंहपुर विधानसभा से विधायक हैं और मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत मंत्री हैं और उन्होंने इसके पहले लोकसभा का चुनाव दमोह लोकसभा से लड़ा था. लेकिन, बीते कुछ सालों से प्रहलाद पटेल की राजनीतिक गतिविधियां जबलपुर में भी बढ़ी हैं और जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम विधानसभा से विधायक हो गए हैं और ऐसी संभावना नजर आ रही है कि वे दोबारा लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. ऐसी स्थिति में प्रहलाद पटेल जबलपुर लोकसभा से एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं.

राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखें

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा प्रवेश कर रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि वे इस बात के हिमायती हैं कि लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. वहीं, उन्होंने यात्रा पर कहा कि "अगंभीर प्रयास कभी परिणाम पर नहीं पहुंचते. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा यदि पैदल यात्रा करते हैं तो यह उनके लिए अच्छा है. उन्हें कुछ सीखना है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखें."

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक, जानिए कब जारी होगी बीजेपी की सूची

ग्वालियर-चंबल लोकसभा में प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी तेज, प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर कसा तंज

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति, क्या फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे वही धुरंधर खिलाड़ी

Prahlad Patel may Contest LS poll
वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल

प्रहलाद पटेल जबलपुर में वाल्मीकि समाज के एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. वाल्मिकि समाज के इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज भी पहुंचे थे. उमेश नाथ जी महाराज को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सदस्य बनाया है. वह उज्जैन के रहने वाले हैं और वाल्मिकि समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस मौके पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि "सनातन परंपरा में छुआछूत का कोई स्थान नहीं था. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वाल्मिकि हमेशा ही सनातन परंपरा में सम्मानित रहे और उनके बताए हुए रास्ते पर आज भी समाज चल रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.