लखनऊ: यूपी के 10 छोटे दलों ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है. बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर की मौजूदगी में समर्थन पत्र सौंपा गया.
इस मौके पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कुनबा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. सभी वर्ग जाति समुदाय के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति में भरोसा बढ़ा है.
लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जेपीएस राठौर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया. प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित भी मौजूद रहे.
इन राजनीतिक दलों ने दिया भाजपा को समर्थन
- भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी
- राष्ट्रीय निषाद संघ
- पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी
- अखंड जलवंशीय सेना
- राष्ट्रवादी जनवादी पार्टी
- पूर्वांचल मुक्ति मोर्चा
- दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल
- लोनिया चौहान संघ
- नवलोक पार्टी
- इन सभी पार्टियों ने दिया भाजपा को समर्थन
- कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और JPS राठौर ने किया स्वागत
लोकसभा चुनाव के दौरान 10 पार्टियों ने BJP को समर्थन दिया है. दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल ने BJP का समर्थन किया है. राष्ट्रीय जनवादी पार्टी ने भी BJP का समर्थन किया है. पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी, भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी ने भी किया BJP का समर्थन किया है.
राष्ट्रीय निषाद संघ और लोनिया चौहान संघ के BJP को समर्थन पत्र सौंपा है. BJP को समर्थन देने वाले संगठनों का स्वागत किया गया. जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को समर्थन पत्र सौंपा गया है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो भी दल भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दे रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी. जहां भी उनको किसी सहयोग की आवश्यकता होगी, उनके समाज के लिए उनके विचारधारा के लिए बीजेपी का समर्थन रहेगा. हम मिलजुलकर उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे.