गोपालगंजः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छठे चरण की वोटिंग हुई. इस दौरान मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला रहा है. विदेशों से भी वोटर पहुंचकर सरकार चुन रहे हैं. इसी कड़ी में गोपालगंज में एक युवा वोटर दुबई से आकर अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने अपने गांव के लोगों के साथ-साथ बिहार के लोगों से सरकार चुनने की अपील की.
दुबई में इंजीनियर हैं रामप्रकाशः हथुआ प्रखंड के पिपरा खास गांव निवासी युवक राम प्रकाश तिवारी ने अपने मत का प्रयोग कर सरकार चुनने की प्रक्रिया पूरी की. राम प्रकाश तिवारी ने बताया कि वे दुबई एयरपोर्ट में इंजीनियर हैं. उन्होंने छुट्टी लेकर दुबई से इंडिया पहुंचे. अपने गांव पहुंचकर उन्होंने मतदान किया. बूथ संख्या 286 पर उन्होंने वोट गिराया.
'लोकतंत्र को मजबूत करना जरूरी': राम प्रकाश तिवारी अपने मताधिकार के प्रयोग करते हुए वह काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि मैं अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए संविधान को मजबूत करने के लिए दुबई से आया हूं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग मतदान करें. उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी बने लेकिन वोट देना हमारा अधिकार है.
"हमारा एक वोट बहुमूल्य है. वोट इस लिए देना जरूरी है क्योंकि हमें सरकार बनानी है. अच्छे सरकार को स्ट्रांग करने के लिए वोट जरूरी है. इसलिए मैं दुबई से वोट करने के लिए बिहार पहुंचा हूं." -रामप्रकाश तिवारी, इंजीनियर
एनडीए और इंडिया में मुकाबलाः गोपालगंज लोकसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए से जदयू प्रत्याशी आलोक कुमार सुमन और महागठबंधन से VIP प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान हैं. 4 जून को पूरे देश में एक साथ रिजल्ट आएगा. इस दिन फैसला हो जाएगा कि गोपालगंज में किसकी जीत होती है?
यह भी पढ़ेंः