रायपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा. दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी मौजूद रहेंगे. चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही आज से देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. देश में लोकसभा चुनाव 7 से 8 चरणों में हो सकते हैं. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने की संभावना बनी हुई हैं. अप्रैल मध्य से मई के आखिरी तक चुनाव हो सकते हैं.
भाजपा तैयार, कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा "भाजपा चुनाव के लिए तैयार है. विधानसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. सभी 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस के लिए 11 उम्मीदवार जुटाना मुश्किल हो रहा है. कांग्रेस नेतृत्वहीन और दृष्टिहीन हैं, यही कारण है कि कोई भी उनके दम पर चुनाव नहीं लड़ना चाहता है."
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीट: छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. जिनमें 9 सीटों पर भाजपा का कब्जा है, 2 सीटों पर कांग्रेस के सांसद है. ये लोकसभा सीटें हैं दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, कोरबा, सरगुजा, कांकेर, बस्तर, जांजगीर चांपा, रायगढ़, बिलासपुर. कोरबा और बस्तर को छोड़कर बाकी के सभी 9 लोकसभा सीटों पर भाजपा के सांसद है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जबकि कांग्रेस ने अब तक 6 सीटों पर ही प्रत्याशी उतारे हैं.
इन सीटों पर ये हैं आमने सामने: दुर्ग से भाजपा ने मौजूदा सांसद विजय बघेल को एक बार फिर मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को प्रत्याशी बनाया है. राजनांदगांव से संतोष पांडेय दोबारा एमपी का चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया. रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के उम्मीदवार है तो कांग्रेस ने पूर्व विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को खड़े किया है. कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत पर एक बार फिर पार्टी ने भरोसा जताया है. भाजपा ने उनके खिलाफ सरोज पांडे को खड़े किया है. जांजगीर चांपा से भाजपा की कमलेश जांगड़े तो कांग्रेस से शिव डहरिया आमने सामने हैं. इसके अलावा कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर, बस्तर पर कांग्रेस ने अभी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है.
छत्तीसगढ़ में अब तक लोकसभा चुनाव: साल 2000 में छत्तीसगढ़ गठन के बाद 4 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. साल 2004 और 2009 में छत्तीसगढ़ में एक चरण में चुनाव हुआ था. साल 2014 में पहली बार छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान कराए गए. साल 2019 में भी छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव हुए. ऐसे में संभावना है कि इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भी तीन चरणों में मतदान हो सकते हैं.
अब तक के लोकसभा चुनाव में कब कब लगी आचार संहिता: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 10 मार्च को चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो गई. साल 2004 में 29 फरवरी को आचार संहिता लगी. साल 2009 में 2 मार्च को ही आचार संहिता लागू हुई.