ETV Bharat / state

नालंदा में नीतीश कुमार के रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़, सीएम की झलक पाने को बेताब दिखे लोग - lok sabha election 2024

cm nitish kumar road show: नालंदा लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के समर्थन में सीएम नीतीश कुमार ने रोड शो किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. अपने सीएम की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. निश्चय रथ पर सवार सीएम ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया, पढ़िये पूरी खबर,

नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो
नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 5:29 PM IST

नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो

नालंदाः सीएम नीतीश कुमार के रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. निश्चय रथ पर सवार सीएम जब सड़क से गुजर रहे थे लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे थे. सड़क के दोनों ओर मौजूद NDA समर्थक पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर रहे थे. सीएम ने भी हाथ हिलाकर लोगों का स्वागत स्वीकार किया और उनका अभिवादन किया.

NDA कार्यकर्ताओं ने किया स्वागतः रोड शो के पहले NDA कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के देवीसराय चौक पर सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया.इस दौरान नवनिर्मित फ्लाई ओवर और JCB पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर फूलों की बारिश की और फिर से एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए.

नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो
नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो

नीतीश की झलक पाने को बेताब दिखे लोगःसीएम नीतीश कुमार का निश्चय रथ जब सड़क से गुजरने लगा तो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए टूट पड़े. सड़क के दोनों तरफ लोगों का हुजूम लगातार मोदी जिंदाबाद और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहा था. लोगों का समर्थन देक गदगद हुए सीएम नीतीश कुमार भी निश्चय रथ के अंदर से निकलकर छत पर आ गये और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो
नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो

गाजे-बाजे के साथ पधारे समर्थकः इस दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों से भी NDA नेता और कार्यकर्ता आए हुए थे. कई लोग तो गाजे-बाजे के साथ रोड शो में पधारे और नीतीश कुमार के रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान बीजेपी की महिला मोर्चा ने भी सीएम का स्वागत किया. सीएम के साथ जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी रोड शो में शामिल हुए. रोड शो के बाद सीएम नवादा में चुनावी सभा के लिए रवाना हो गये.

नालंदा में जीत के चौके की तैयारीः नालंदा लोकसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों से जेडीयू का कब्जा रहा है. 2009, 2014 और 2019 में जीत दर्ज जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार हैट्रिक लगा चुके हैं और अब जीत का चौका लगाने की तैयारी में हैं. वहीं इस बार महागठबंधन ने यहां से सीपीआईएमल के संदीप सौरभ को अपना कैंडिडेट बनाया है.

ये भी पढ़ेंःजदयू की VIP सीट नालंदा से तीन बार सांसद रहे हैं कौशलेंद्र कुमार, क्या इसबार फिर से मिलेगा मौका?

ये भी पढ़ेंःतीसरी बार जीते मोदी तो खत्म हो जाएगा संविधान, नालंदा में माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने साधा केंद्र पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024

नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो

नालंदाः सीएम नीतीश कुमार के रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. निश्चय रथ पर सवार सीएम जब सड़क से गुजर रहे थे लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे थे. सड़क के दोनों ओर मौजूद NDA समर्थक पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर रहे थे. सीएम ने भी हाथ हिलाकर लोगों का स्वागत स्वीकार किया और उनका अभिवादन किया.

NDA कार्यकर्ताओं ने किया स्वागतः रोड शो के पहले NDA कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के देवीसराय चौक पर सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया.इस दौरान नवनिर्मित फ्लाई ओवर और JCB पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर फूलों की बारिश की और फिर से एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए.

नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो
नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो

नीतीश की झलक पाने को बेताब दिखे लोगःसीएम नीतीश कुमार का निश्चय रथ जब सड़क से गुजरने लगा तो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए टूट पड़े. सड़क के दोनों तरफ लोगों का हुजूम लगातार मोदी जिंदाबाद और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहा था. लोगों का समर्थन देक गदगद हुए सीएम नीतीश कुमार भी निश्चय रथ के अंदर से निकलकर छत पर आ गये और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो
नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो

गाजे-बाजे के साथ पधारे समर्थकः इस दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों से भी NDA नेता और कार्यकर्ता आए हुए थे. कई लोग तो गाजे-बाजे के साथ रोड शो में पधारे और नीतीश कुमार के रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान बीजेपी की महिला मोर्चा ने भी सीएम का स्वागत किया. सीएम के साथ जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी रोड शो में शामिल हुए. रोड शो के बाद सीएम नवादा में चुनावी सभा के लिए रवाना हो गये.

नालंदा में जीत के चौके की तैयारीः नालंदा लोकसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों से जेडीयू का कब्जा रहा है. 2009, 2014 और 2019 में जीत दर्ज जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार हैट्रिक लगा चुके हैं और अब जीत का चौका लगाने की तैयारी में हैं. वहीं इस बार महागठबंधन ने यहां से सीपीआईएमल के संदीप सौरभ को अपना कैंडिडेट बनाया है.

ये भी पढ़ेंःजदयू की VIP सीट नालंदा से तीन बार सांसद रहे हैं कौशलेंद्र कुमार, क्या इसबार फिर से मिलेगा मौका?

ये भी पढ़ेंःतीसरी बार जीते मोदी तो खत्म हो जाएगा संविधान, नालंदा में माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने साधा केंद्र पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024

Last Updated : Apr 12, 2024, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.