ETV Bharat / state

गाजीपुर से पारसनाथ राय को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी, सपा से अफजाल अंसारी हैं उम्मीदवार, झांसी व प्रयागराज संसदीय सीट से ये नाम घोषित - BJP made Parasnath Rai - BJP MADE PARASNATH RAI

भाजपा ने गाजीपुर लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट घोषित (Lok sabha election 2024) कर सभी को हैरान कर दिया है. पार्टी ने पारसनाथ राय को टिकट दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 5:22 PM IST

भाजपा ने पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे को इलाहाबाद सीट से बनाया उम्मीदवार

गाजीपुर/झांसी/प्रयागराज : भाजपा ने गाजीपुर लोकसभा से पारसनाथ राय के नाम पर मुहर लगाते हुए शहर की जनता को चौंका दिया है. पारस राय मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सीकरी गाजीपुर के प्रबंध संचालक हैं और मनोज सिन्हा के करीबियों में से एक गिने जाते हैं. पारस नाथ राय संघ से जुड़े हुए हैं और कभी भी कोई चुनाव नहीं लड़े हैं. पारसनाथ राय, गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के जखनियां (सुरक्षित) विधानसभा के सिखडी ग्राम सभा के निवासी हैं और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.

गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. माना जा रहा है कि अब गाजीपुर में बीजेपी प्रत्याशी पारस राय और सपा के प्रत्याशी अफजाल अंसारी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. जबकि, बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा चौंकाने वाला काम किया है कुछ ऐसा ही गाजीपुर में भी देखने को मिला है, अगर पारस राय की चर्चा करें तो गाजीपुर में इन्हें जानने वाले कब मिलेंगे हालांकि जानकार बताते हैं कि वह संघ से जुड़े हुए हैं और बीजेपी के कार्यकर्ता भी हैं.

बसपा ने राकेश कुशवाहा को बनाया प्रत्याशी
बसपा ने राकेश कुशवाहा को बनाया प्रत्याशी

झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से बसपा ने राकेश कुशवाहा को बनाया प्रत्याशी : झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी की घोषणा होते ही चुनावी समीकरण बदलते नजर आने लगे हैं. बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में एडवोकेट राकेश कुशवाहा को बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया. बसपा की ओर से राकेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाए जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. गौरतलब है कि झांसी ललितपुर संसदीय सीट पर बीजेपी की तरफ से अनुराग शर्मा, इंडी गठबंधन की तरफ से प्रदीप जैन आदित्य मैदान में हैं, राकेश कुशवाहा ने बीएसपी से ताल ठोंकते हुए अपनी जीत की दावेदारी की है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने प्रत्याशी की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने संविधान को बदलने तथा बाबा साहेब के द्वारा बनाए गए अधिकारों को खत्म करने का मन बना दिया है. इसलिए घर-घर जाकर बहुजन समाज की लड़ाई में शामिल होने के लिए लोगों से आह्वान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारों से मुकाबला करने के लिए बाबा साहब ने जनता को वोट का अधिकार दिया है और अब इसी वोट का इस्तेमाल करके तानाशाही सरकार से मुकाबला किया जाएगा.

बसपा संगठन में लंबे समय तक किया कार्य : बसपा प्रत्याशी बरुआ बाजना निवासी राकेश कुशवाहा ने बसपा संगठन में लंबे समय तक कार्य किया है. लेकिन, कुछ समय पहले बसपा के पूर्व एमएलसी तिलक अहिरवार के साथ बसपा छोड़कर वह सपा में चले गए थे. इससे पहले वह बसपा और फिर सपा संगठन में कई पदों पर भी रहे हैं. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2000 में बीकेडी छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर चुनाव भी लड़ा था. उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के लिए बैदौरा से भी चुनाव लड़ा लेकिन, अभी तक चुनावी जीत हासिल नहीं हुई. अब वह बसपा से लोकसभा के प्रत्याशी हैं. वहीं, झांसी ललितपुर सीट पर कुशवाहा समाज के व्यक्ति को बसपा ने मैदान में उतार कर जातीय समीकरण बिगाड़ दिए हैं. झांसी और ललितपुर में कुशवाहा समाज की अगर हम बात करें तो काफी तादाद में कुशवाहा समाज के वोट हैं, जो विधानसभा हो या लोकसभा किसी भी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. पिछले चुनाव में भी कुशवाहा समाज के वोटों को लेकर ही प्रत्याशियों में खींचतान देखी जा चुकी है.

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया
इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया

भाजपा ने पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे को इलाहाबाद सीट से बनाया उम्मीदवार : संगम नगरी प्रयागराज की इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने अधिवक्ता नीरज त्रिपाठी को इलाहाबाद संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारने का एलान किया है. जिसके बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. वहीं, बीजेपी से उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही नीरज त्रिपाठी ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के जीत की हैट्रिक बनाने का दावा भी किया है. भाजपा मुख्यालय से टिकट की घोषणा होते ही नीरज त्रिपाठी के सिविल लाइंस स्थित आवास भाजपा नेताओं की भीड़ जुट गई और पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने नीरज त्रिपाठी को चुनाव में जीत दिलाने के लिए बुधवार से चुनाव प्रचार शुरू करने की बात कही. टिकट मिलने की जानकारी मिलते ही सबसे पहले नीरज त्रिपाठी ने अपने पिता स्व. केशरी नाथ त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया.


जीत की हैट्रिक लगाने का किया दावा : भाजपा मुख्यालाय से टिकट की घोषणा होने के साथ ही नीरज त्रिपाठी ने पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों के नाम पर जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की है. इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यों के नाम जीत मिलने का दावा किया है. नीरज त्रिपाठी ने टिकट दिए जाने के लिए पार्टी के नेताओं का धन्यवाद किया है. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. उनका कहना है कि उनके पिता स्व. केशरी नाथ त्रिपाठी के न रहने पर पार्टी ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.


महिला मोर्चा की महामंत्री कविता त्रिपाठी ने जीत की हैट्रिक का किया दावा : नीरज त्रिपाठी की पत्नी कविता त्रिपाठी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री हैं. उनके पति नीरज त्रिपाठी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित होने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कविता ने दावा किया है कि इलाहाबाद सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक बनाएगी. कविता त्रिपाठी ने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता के आशीर्वाद और सहयोग से यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी.


पिता के नाम का मिलेगा लाभ : नीरज त्रिपाठी ने टिकट मिलने के बाद यह भी कहा कि इस शहर में उनके पिता केशरी नाथ त्रिपाठी के द्वारा जो काम किया गया है उसका लाभ भी उन्हें मिलेगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पुराने और नए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से अपील करते हुए मजबूती के साथ चुनाव लड़ाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि निश्चित तौर पर देश और प्रदेश में जो विकास कार्य हुए हैं उसके दम पर पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

यह भी पढ़ें : अफजाल अंसारी बोले, भाजपा नंबर वन है, इसीलिए लोकसभा चुनाव 2024 में उसका सफाया तय

यह भी पढ़ें : धरती का सबसे मजबूत प्रत्याशी सवा लाख मतों से हारा: अफजाल अंसारी

भाजपा ने पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे को इलाहाबाद सीट से बनाया उम्मीदवार

गाजीपुर/झांसी/प्रयागराज : भाजपा ने गाजीपुर लोकसभा से पारसनाथ राय के नाम पर मुहर लगाते हुए शहर की जनता को चौंका दिया है. पारस राय मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सीकरी गाजीपुर के प्रबंध संचालक हैं और मनोज सिन्हा के करीबियों में से एक गिने जाते हैं. पारस नाथ राय संघ से जुड़े हुए हैं और कभी भी कोई चुनाव नहीं लड़े हैं. पारसनाथ राय, गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के जखनियां (सुरक्षित) विधानसभा के सिखडी ग्राम सभा के निवासी हैं और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.

गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. माना जा रहा है कि अब गाजीपुर में बीजेपी प्रत्याशी पारस राय और सपा के प्रत्याशी अफजाल अंसारी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. जबकि, बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा चौंकाने वाला काम किया है कुछ ऐसा ही गाजीपुर में भी देखने को मिला है, अगर पारस राय की चर्चा करें तो गाजीपुर में इन्हें जानने वाले कब मिलेंगे हालांकि जानकार बताते हैं कि वह संघ से जुड़े हुए हैं और बीजेपी के कार्यकर्ता भी हैं.

बसपा ने राकेश कुशवाहा को बनाया प्रत्याशी
बसपा ने राकेश कुशवाहा को बनाया प्रत्याशी

झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से बसपा ने राकेश कुशवाहा को बनाया प्रत्याशी : झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी की घोषणा होते ही चुनावी समीकरण बदलते नजर आने लगे हैं. बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में एडवोकेट राकेश कुशवाहा को बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया. बसपा की ओर से राकेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाए जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. गौरतलब है कि झांसी ललितपुर संसदीय सीट पर बीजेपी की तरफ से अनुराग शर्मा, इंडी गठबंधन की तरफ से प्रदीप जैन आदित्य मैदान में हैं, राकेश कुशवाहा ने बीएसपी से ताल ठोंकते हुए अपनी जीत की दावेदारी की है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने प्रत्याशी की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने संविधान को बदलने तथा बाबा साहेब के द्वारा बनाए गए अधिकारों को खत्म करने का मन बना दिया है. इसलिए घर-घर जाकर बहुजन समाज की लड़ाई में शामिल होने के लिए लोगों से आह्वान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारों से मुकाबला करने के लिए बाबा साहब ने जनता को वोट का अधिकार दिया है और अब इसी वोट का इस्तेमाल करके तानाशाही सरकार से मुकाबला किया जाएगा.

बसपा संगठन में लंबे समय तक किया कार्य : बसपा प्रत्याशी बरुआ बाजना निवासी राकेश कुशवाहा ने बसपा संगठन में लंबे समय तक कार्य किया है. लेकिन, कुछ समय पहले बसपा के पूर्व एमएलसी तिलक अहिरवार के साथ बसपा छोड़कर वह सपा में चले गए थे. इससे पहले वह बसपा और फिर सपा संगठन में कई पदों पर भी रहे हैं. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2000 में बीकेडी छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर चुनाव भी लड़ा था. उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के लिए बैदौरा से भी चुनाव लड़ा लेकिन, अभी तक चुनावी जीत हासिल नहीं हुई. अब वह बसपा से लोकसभा के प्रत्याशी हैं. वहीं, झांसी ललितपुर सीट पर कुशवाहा समाज के व्यक्ति को बसपा ने मैदान में उतार कर जातीय समीकरण बिगाड़ दिए हैं. झांसी और ललितपुर में कुशवाहा समाज की अगर हम बात करें तो काफी तादाद में कुशवाहा समाज के वोट हैं, जो विधानसभा हो या लोकसभा किसी भी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. पिछले चुनाव में भी कुशवाहा समाज के वोटों को लेकर ही प्रत्याशियों में खींचतान देखी जा चुकी है.

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया
इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया

भाजपा ने पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे को इलाहाबाद सीट से बनाया उम्मीदवार : संगम नगरी प्रयागराज की इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने अधिवक्ता नीरज त्रिपाठी को इलाहाबाद संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारने का एलान किया है. जिसके बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. वहीं, बीजेपी से उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही नीरज त्रिपाठी ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के जीत की हैट्रिक बनाने का दावा भी किया है. भाजपा मुख्यालय से टिकट की घोषणा होते ही नीरज त्रिपाठी के सिविल लाइंस स्थित आवास भाजपा नेताओं की भीड़ जुट गई और पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने नीरज त्रिपाठी को चुनाव में जीत दिलाने के लिए बुधवार से चुनाव प्रचार शुरू करने की बात कही. टिकट मिलने की जानकारी मिलते ही सबसे पहले नीरज त्रिपाठी ने अपने पिता स्व. केशरी नाथ त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया.


जीत की हैट्रिक लगाने का किया दावा : भाजपा मुख्यालाय से टिकट की घोषणा होने के साथ ही नीरज त्रिपाठी ने पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों के नाम पर जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की है. इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यों के नाम जीत मिलने का दावा किया है. नीरज त्रिपाठी ने टिकट दिए जाने के लिए पार्टी के नेताओं का धन्यवाद किया है. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. उनका कहना है कि उनके पिता स्व. केशरी नाथ त्रिपाठी के न रहने पर पार्टी ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.


महिला मोर्चा की महामंत्री कविता त्रिपाठी ने जीत की हैट्रिक का किया दावा : नीरज त्रिपाठी की पत्नी कविता त्रिपाठी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री हैं. उनके पति नीरज त्रिपाठी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित होने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कविता ने दावा किया है कि इलाहाबाद सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक बनाएगी. कविता त्रिपाठी ने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता के आशीर्वाद और सहयोग से यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी.


पिता के नाम का मिलेगा लाभ : नीरज त्रिपाठी ने टिकट मिलने के बाद यह भी कहा कि इस शहर में उनके पिता केशरी नाथ त्रिपाठी के द्वारा जो काम किया गया है उसका लाभ भी उन्हें मिलेगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पुराने और नए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से अपील करते हुए मजबूती के साथ चुनाव लड़ाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि निश्चित तौर पर देश और प्रदेश में जो विकास कार्य हुए हैं उसके दम पर पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

यह भी पढ़ें : अफजाल अंसारी बोले, भाजपा नंबर वन है, इसीलिए लोकसभा चुनाव 2024 में उसका सफाया तय

यह भी पढ़ें : धरती का सबसे मजबूत प्रत्याशी सवा लाख मतों से हारा: अफजाल अंसारी

Last Updated : Apr 10, 2024, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.