ETV Bharat / state

जेडीयू के अजय मंडल 9वीं पास तो कांग्रेस के अजित शर्मा हैं ग्रेजुएट, जानिए किस पर कितने केस और कौन करोड़पति? - LOK SABHA ELECTION 2024

BHAGALPUR LOK SABHA SEAT: भागलपुर लोकसभा सीट पर इस बार NDA और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है. NDA की ओर से जहां जेडीयू के अजय मंडल मैदान में हैं तो महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के अजित शर्मा ताल ठोक रहे हैं. दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन के समय दाखिल हलफनामे में कई जानकारियां दी हैं,कौन है कितनी संपत्ति का मालिक,क्या-क्या हैं दोनों के शौक, जानिये ! पूरी डिटेल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 8:00 PM IST

अपने उम्मीदवार को जानिये !
अपने उम्मीदवार को जानिये !

भागलपुरः 2024 के लोकसभा चुनाव में भागलपुर से जेडीयू के कैंडिडेट और मौजूदा सांसद अजय मंडल 9वीं पास हैं तो उन्हें टक्कर देने के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस के अजित शर्मा ग्रेजुएट हैं. दरअसल दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिले के समय जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें सारी जानकारियां साझा की हैं. उन्होंने अपनी संपत्तियों सहित कई दूसरी जानकारियां भी हलफनामे में दी है.

अपने उम्मीदवार को जानिये !
अपने उम्मीदवार को जानिये !

अजित शर्मा को जानिये !: महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे अजित शर्मा ग्रेजुएट हैं और करोड़ों के मालिक हैं. हलफनामे के अनुसार उनके पास 2 लाख 25 हजार कैश है. जबकि करीब 75 लाख रुपये के 1 किलो 300 ग्राम आभूषण भी हैं. इसके अलावा उनके पास 3 करोड़ की व्यावसायिक और रहवासी जमीन भी है.

अपनी बैटियों से ले रखा है लोनः वहीं अजित शर्मा के पास एक होंडा सिविक, 3 स्कॉर्पियो हैं, साथ ही पेट्रोल पंप के काम में इस्तेमाल होनेवाले 2 टैंकर भी हैं.अजित शर्मा ने अपनी बैटी नेहा शर्मा से 55 लाख 82 हजार और दूसरी बेटी रितिका से 22 लाख 94 हजार का लोन भी ले रखा है. वहीं अजित शर्मा कई प्राइवेट और पार्टनरशिप फर्म में मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. उनके ऊपर दो आपराधिक मामले में भी कोर्ट में लंबित हैं.

अपने उम्मीदवार को जानिये !
अपने उम्मीदवार को जानिये !

अजय मंडल को जानिये !: बात मौजूदा सांसद और जेडीयू कैंडिडेट अजय मंडल की करें तो वे 9वीं पास हैं. अजय मंडल के ऊपर एक भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है. अजय मडल के पास 4 लाख 30 हजार रुपये कैश हैं तो उनके एसबीआई अकाउंट में भी 3 लाख 24 हजार रुपये जमा हैं. साथ ही उनके पास करीब 5 लाख 28 रुपये के सोने के जेवरात हैं.

जमीन नहीं, 3 फ्लैट के मालिकः अजय मंडल के पास कृषि योग्य या फिर रहवासी जमीन के नाम पर कुछ भी नहीं है, हालांकि आवासीय भवन की बात करें तो भागलपुर के स्वामी विवेकानंद पथ में स्थित अपार्टमेंट में उनके नाम 3 फ्लैट दर्ज हैं. बात वाहनों की करें तो अजय मंडल के पास ह्युंडई वर्ना और मारुति सुजुकी अर्टिगा ये दो वाहन भी हैं.

बिहार में कब-कब है वोटिंग ?
बिहार में कब-कब है वोटिंग ?

26 अप्रैल को होगी भागलपुर में वोटिंगः भागलपुर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. जिसको लेकर नामांकन संपन्न हो चुका है. इस चुनाव में भी जेडीयू ने जहां अपने मौजूदा सांसद पर दांव लगाया है वहीं महागठबंधन ने इस बार कांग्रेस के अजित शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. अब देखना है कि अजय या फिर अजित ? भागलपुर किसे जिताकर संसद में भेजता है ?

ये भी पढ़ेंःBhagalpur Lok Sabha Seat पर अजय मंडल का होगा कब्जा या कांग्रेस के अजीत शर्मा करेंगे कमाल? जानें समीकरण और इतिहास - Lok Sabha Election 2024

भागलपुरः 2024 के लोकसभा चुनाव में भागलपुर से जेडीयू के कैंडिडेट और मौजूदा सांसद अजय मंडल 9वीं पास हैं तो उन्हें टक्कर देने के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस के अजित शर्मा ग्रेजुएट हैं. दरअसल दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिले के समय जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें सारी जानकारियां साझा की हैं. उन्होंने अपनी संपत्तियों सहित कई दूसरी जानकारियां भी हलफनामे में दी है.

अपने उम्मीदवार को जानिये !
अपने उम्मीदवार को जानिये !

अजित शर्मा को जानिये !: महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे अजित शर्मा ग्रेजुएट हैं और करोड़ों के मालिक हैं. हलफनामे के अनुसार उनके पास 2 लाख 25 हजार कैश है. जबकि करीब 75 लाख रुपये के 1 किलो 300 ग्राम आभूषण भी हैं. इसके अलावा उनके पास 3 करोड़ की व्यावसायिक और रहवासी जमीन भी है.

अपनी बैटियों से ले रखा है लोनः वहीं अजित शर्मा के पास एक होंडा सिविक, 3 स्कॉर्पियो हैं, साथ ही पेट्रोल पंप के काम में इस्तेमाल होनेवाले 2 टैंकर भी हैं.अजित शर्मा ने अपनी बैटी नेहा शर्मा से 55 लाख 82 हजार और दूसरी बेटी रितिका से 22 लाख 94 हजार का लोन भी ले रखा है. वहीं अजित शर्मा कई प्राइवेट और पार्टनरशिप फर्म में मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. उनके ऊपर दो आपराधिक मामले में भी कोर्ट में लंबित हैं.

अपने उम्मीदवार को जानिये !
अपने उम्मीदवार को जानिये !

अजय मंडल को जानिये !: बात मौजूदा सांसद और जेडीयू कैंडिडेट अजय मंडल की करें तो वे 9वीं पास हैं. अजय मंडल के ऊपर एक भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है. अजय मडल के पास 4 लाख 30 हजार रुपये कैश हैं तो उनके एसबीआई अकाउंट में भी 3 लाख 24 हजार रुपये जमा हैं. साथ ही उनके पास करीब 5 लाख 28 रुपये के सोने के जेवरात हैं.

जमीन नहीं, 3 फ्लैट के मालिकः अजय मंडल के पास कृषि योग्य या फिर रहवासी जमीन के नाम पर कुछ भी नहीं है, हालांकि आवासीय भवन की बात करें तो भागलपुर के स्वामी विवेकानंद पथ में स्थित अपार्टमेंट में उनके नाम 3 फ्लैट दर्ज हैं. बात वाहनों की करें तो अजय मंडल के पास ह्युंडई वर्ना और मारुति सुजुकी अर्टिगा ये दो वाहन भी हैं.

बिहार में कब-कब है वोटिंग ?
बिहार में कब-कब है वोटिंग ?

26 अप्रैल को होगी भागलपुर में वोटिंगः भागलपुर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. जिसको लेकर नामांकन संपन्न हो चुका है. इस चुनाव में भी जेडीयू ने जहां अपने मौजूदा सांसद पर दांव लगाया है वहीं महागठबंधन ने इस बार कांग्रेस के अजित शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. अब देखना है कि अजय या फिर अजित ? भागलपुर किसे जिताकर संसद में भेजता है ?

ये भी पढ़ेंःBhagalpur Lok Sabha Seat पर अजय मंडल का होगा कब्जा या कांग्रेस के अजीत शर्मा करेंगे कमाल? जानें समीकरण और इतिहास - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 6, 2024, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.