चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव का बिगुल 16 मार्च को बजाने वाला है. हरियाणा के निवार्चन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के मुताबिक हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 98 लाख 23 हजार 168 है. 10 लोकसभा सीट वाले हरियाणा में करीब 2 लाख मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
युवा वोटर की संख्या तीन लाख के पार: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 63 हजार 491 है. जिनमें 2 लाख 43 हजार 133 पुरुष और 1 लाख 20 हजार 339 महिला मतदाता शामिल हैं. जो पहली बार मतदान में भाग लेंगे. हरियाणा निवार्चन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के मुताबिक हरियाणा में इन चुनावों में कुल 1 करोड़ 98 लाख 23 हजार 168 मतदाता भाग ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 63 हजार 491 है.
10 हजार से ज्यादा वोटर की उम्र 100 से 120 के बीच: हरियाणा के निवार्चन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के मुताबिक सूबे में 10 हजार से अधिक मतदाताओं की उम्र 100 से 120 साल के बीच है. हरियाणा में 100 से 109 आयु वर्ग मतदाताओं की संख्या 10 हजार 759 है. 120 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 41 है. जिनमें 8 मतदाता गुरुग्राम में हैं.
साल 2019 से 2024 के बीच 23 लाख से अधिक नए मतदाता बने: हरियाणा के निवार्चन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के मुताबिक साल 2019 से 2024 के बीच प्रदेश में 23 लाख से अधिक नए मतदाता के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए. इस मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया गया था. सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को ये मतदाता सूची उपलब्ध करवा दी गई है. अगर इस सूची में किसी मतदाता का नाम शामिल नहीं है. तो वो फॉर्म 6, 7 व 8 में इसकी जानकारी संबंधित जिला निवार्चन अधिकारी कार्यालय में दे सकते हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो. इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा सी-विजिल ऐप बनाया गया है, जोकि चुनाव आयोग की तीसरी आंख का काम करता है. इस ऐप पर किसी तरह की धांधली की रिपोर्ट अपडेट की जा सकती है. रिपोर्ट करने वाले का नाम और पहचान उजागर नहीं होती. इस ऐप का इस्तेमाल बेहद आसान है. यूजर को इस ऐप के साथ सौ मिनट के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दिए जाने का वादा किया जाता है. इसे मोबाइल फोन के माध्यम से कोई भी आम जनता फोटो, ऑडियो, वीडियो के जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकता है. ये ऐप कोई भी अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है.